राज्य और केंद्र सरकार समय समय पर कई पदों पर नौकरियों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगते हैं। इसके अलावा भी UPSC, SSC, NTPC सहित कई संस्थान भी जॉब के लिए नोटिफिकेशन निकालते रहते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ ही आयु सीमा भी अलग होती है। इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने 02/2021 बैच (एसआरडी) के तहत जनरल ड्यूटी ब्रांच में असिस्टेंट कमांडेंट (समूह (ए ‘राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। इंडियन कोस्ट गार्ड एसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2020 से शुरू होगा। समाज कल्याण विभाग, असम ने कंसल्टेंट, अकाउंटेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 20 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जबलपुर रीजन के तहत RSETI मंडला और RSETI मंडला में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने अप्रेंटिस के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। कुल पदों की संख्या 1004 है। दक्षिण पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन लिंक आरआरसी हुबली की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 09 जनवरी 2021 से पहले या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड (JRB), डायरेक्टोरेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपावर प्लानिंग, त्रिपुरा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप डी नॉन – टेक्निकल के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों कि कुल संख्या 2500 हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2020 है।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
Highlights
फैकल्टी -2 (1-आरएसईटीआई जबलपुर, 1-आरएसईटीआई मंडला)
ऑफिस असिस्टेंट -1 (RSETI मंडला में)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जबलपुर रीजन के तहत RSETI मंडला और RSETI मंडला में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UGVCL की वेबसाइट http://www.ugvcl.com पर 28 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले UGVCL विद्युत् सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
अनारक्षित श्रेणी के लिए - 35 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के लिए - 40 वर्ष
यूजीवीसीएल विद्युत सहायक (जेई) पद के लिए चयन प्रक्रिया: ऑन लाइन पोर्टल पर पंजीकृत पात्र उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता: विद्युत् सहयक / जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल - यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित मोड में बिना एटीकेटी के न्यूनतम 55% अंकों के साथ पूर्णकालिक बीई (इलेक्ट्रिकल) / बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) डिग्री होना चाहिए.
विद्युत् सहयक / जूनियर इंजीनियर सिविल - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित रूप से बी.ई.
विद्युत सहायक / जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल - 20 पद
विद्युत सहाय / जूनियर इंजीनियर सिविल - 1 पद
उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) गुजरात ने विद्युत् सहायक (जूनियर इंजीनियर) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UGVCL JE भर्ती के लिए 28 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
असिस्टेंट कमांडेंट- 56,100.00 रु (वेतन स्तर -10)
डिप्टी कमांडेंट- 67,700.00 रु (वेतन स्तर -11)
कमांडेंट (JG) - 78,800.00 रु (वेतन स्तर -12)
कमांडेंट- 1,18,500.00 रु (वेतन स्तर -13)
उप महानिरीक्षक- 1,31,100.00 रु
इंस्पेक्टर जनरल- 1,44,200.00 (वेतन स्तर -14)
एडिशनल डायरेक्टर जनरल- 1,82,200.00 (वेतन स्तर -15)
डायरेक्टर जनरल- 2,05,400.00 (वेतन स्तर -16)
असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) - 25 पद
एससी - 5 पद
ST - 14 पद
ओबीसी - 6 पद
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 21 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2020
एडमिट कार्ड तिथि - 06 से 10 जनवरी 2021
परीक्षा तिथि - 20 जनवरी से 2 फरवरी 2021
अंतिम चयन - फरवरी से मध्य अप्रैल 2021 तक.
प्रशिक्षण - जून 2021
सफल आवेदकों को प्रारंभिक चयन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो कि 20 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है. आईएनए में इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट प्रशिक्षण, जून 2021 के अंत में शुरू होने वाला है।
इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने 02/2021 बैच (एसआरडी) के तहत जनरल ड्यूटी ब्रांच में असिस्टेंट कमांडेंट (समूह (ए 'राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इंडियन कोस्ट गार्ड एसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 दिसंबर 2020 से शुरू होगा. योग्य भारतीय पुरुष उम्मीदवार आईसीजी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर इंडियन कोस्ट गार्ड जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए.
WCD आंगनवाड़ी भर्ती 2020-21 आयु सीमा - 21 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी हेल्पर - 855 पद
महिला विकास और बाल कल्याण विभाग, आंध्र प्रदेश ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 19 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://educationrecruitmentboard.com/ के माध्यम से 1 दिसंबर, 2020 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2020 है। आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
प्री प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेजन करने के लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य कैटागरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम 45% अंकों के साथ 12वी पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए। उम्मीदवार को पंजाबी के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।
शिक्षा भर्ती बोर्ड पंजाब ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 रिक्त पदों की घोषणा की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 दिसंबर, 2020 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2020 है।
सहायक रेडियो ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं आधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 वर्ष एवं आधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
यूपी पुलिस रेडियो सर्विस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्याता प्राप्त संस्थान से अनिवार्य विषय के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या फिजिक्स में मास्टर डिग्री पोस्ट ग्रेजुएट सहित अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए कुल 328 पदों में से यूपी पुलिस रेडियों सर्विस में 2 पद, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 3 पद, रिसर्च ऑफिसर के 4 पद, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद और लेक्चरर के 130 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक रेडियो ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर आदि के पदों पर आवेदन मांगे हैं। सहायक रेडियो ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर आदि के कुल 328 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2020 है।
CGPSC State Service Exam 2021 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। छत्तीसगढ़ के SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 है।
उम्मीदवार का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें प्रारंभिक और मुख्य साक्षात्कार शामिल हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC State Service Exam 2021 के लिए आवेदन करने के लि उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयोग ने 14 फरवरी, 2021 को दो पालियों में इस एग्जाम को आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे और मुख्य परीक्षा 18 जून, 19, 20 और 21, 2021 को आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू होने कि तिथि 14 दिसंबर, 2020 है। उम्मीदवार CGPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप ए और ग्रुप बी के 143 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 तक है।
इन पदों पर उम्मीदवार पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर, 2020 है।
जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, पंजाब में जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पंजाब के SC/ ST और बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों को 1125 रु. आवेदन शुल्क देना होगा। भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। पंजाब राज्य के पीएच कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1750 रुपये एवं अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता: जूनियर इंजीनियर्स (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष निर्धारित योग्यता होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 35400 रुपए दिए जाएंगे। वेतनमान से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 81 पद तथा जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) के 4 पद हैं।