राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समय -समय पर कई पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले जाते रहते हैं। इन नौकरियों के लिए उम्मीदवरों कि आयु सीमा से लेकर शैक्षिक योग्यता तक पद के अनुसार अलग-अलग होती है। उत्तर प्रदेश विधान सभा ने एडिटर, स्क्रूटनी ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर से 7 जनवरी 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के 350 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (PSTCL) द्वार निकाले गए पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) ने हरियाणा पावर यूटिलिटीज में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल कैडर में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों की कुल संख्या 201 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MPPEB) ने ग्रुप - 2 के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4840 से 13,000 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवार वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी जिसमें 85 नंबर लिखित परीक्षा के और 15 नंबर इंटरव्यू के होंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 41 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर से 11 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 200 रुपए देने होंगे। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी, 2021 है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8 वीं पास होना चाहिए, जबकि एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को कम से कम 5 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड (JRB), डायरेक्टोरेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज एंड मैनपावर प्लानिंग, त्रिपुरा ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप डी नॉन - टेक्निकल के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों कि कुल संख्या 2500 हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तिथि 28 दिसंबर, 2020 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2020 है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये आवेदन फार्म को भर कर एवं मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर ईएसआई कारपोरेशन, क्षेत्रीय कार्यालय, 107, रामनगर रोड, जगन्नाथ चौक, कोटा, रायपुर, छत्तीसगढ़ पर निर्धारित तिथि तक भेज दें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 24 दिसंबर, 2020 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास संस्थान द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। वे उम्मीदवार जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है उन्हें 3 साल का अनुभव होन चाहिए। वे उम्मीदवार जिनके पास डिप्लोमा है उन्हें 5 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा स्पेशलिस्ट के कुल 15 पदों में से 2 पद एससी उम्मीदवारों के लिए , 1 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 पद, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 8 पद, और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1 पद आरक्षित है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए स्पेशलिस्ट ग्रेड- II (जूनियर स्केल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। स्पेशलिस्ट के पदों कि कुल संख्या 15 है। उम्मीदवार इन पदों पर 24 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन शुरू होने की तारीख 25 दिसंबर, 2020 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में उनके अंको के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन / इंटरव्यू / फिजिकल मेजरमेंट/ ड्राइविंग टेस्ट आदि के लिए बुलाया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है । जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 नवंबर, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गए कुल पदों की संख्या 368 हैं। इन पदों में से मैनेजर (फॉयर सर्विस) के 11 पद, मैनेजर (टेक्निकल) के 2 पद, जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) के 264 पद, जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) के 83 पद और जूनियर एक्जीक्यूटिव (टेक्निकल) के 8 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मैनेजर और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों की कुल संख्या 368 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2021 है।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लि उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें प्रारंभिक और मुख्य साक्षात्कार शामिल हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
आयोग ने 14 फरवरी, 2021 को दो पालियों में CGPSC State Service Exam 2021 के आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे और मुख्य परीक्षा 18 जून, 19, 20 और 21, 2021 को आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC State Service Exam 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू होने कि तिथि 14 दिसंबर, 2020 है। उम्मीदवार CGPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप ए और ग्रुप बी के 143 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2021 तक है।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://educationrecruitmentboard.com/ के माध्यम से 1 दिसंबर, 2020 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2020 है। आवेदन शुल्क एवं आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
प्री प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेजन करने के लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य कैटागरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।आयु सीमा से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम 45% अंकों के साथ 12वी पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए। उम्मीदवार को पंजाबी के साथ 10 वीं पास होना चाहिए।
शिक्षा भर्ती बोर्ड पंजाब ने प्री प्राइमरी टीचर के 8393 रिक्त पदों की घोषणा की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 21 दिसंबर, 2020 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं।
लीगल कंसलटेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये फार्मेट में फार्म को भर कर एवं मांगे गए दस्तावेजों को साथ निर्धारित पते पर भेजना होगा। संस्थान को यह अधिकार होगा कि वे उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव तथा अन्य जानकारियों के आधार पर शार्टलिस्ट कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो निर्धारित योग्यताओं को पूरा नहीं करते होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तीन साल के कांट्रेक्ट पर रखा जाएगा। कांट्रेक्ट को प्रत्येक साल रिन्यु किया जाएगा। उम्मीदवार की अच्छी पर्फामेंस को देखते हुए कांट्रेक्ट को 5 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
प्रर्वतन निदेशालय (ED)ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से लीगल कंसलटेंट के पदों पर आवेदन मांगें हैं। इन पदों की कुल संख्या 46 है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर, 2020 है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
आसिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट एवं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं स्टेनें के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास 50 प्रतिशत अंको के साथ ग्रेजुएट एवं शॉर्टहैंड परीक्षा उत्तीर्ण एवं 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। अन्य पदों की योग्यता अलग- अलग निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप मे देने होंगे। मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ नि:शक्तजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
MPPEB के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 259 है। ग्रुप 2 के तहत जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिंग हिंदी, असिस्टेंट लाइब्रेरियन आदि के पद हैं। इन पदों में से 53 पद अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 26 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए, 83 पद ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 35 पद एससी उम्मीदवारों के लिए और 62 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MPPEB) ने ग्रुप - 2 के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे 259 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। वहीं राजस्थान राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। वही इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के 15600 से 39100 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता एवं वेतनमान संबंधि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
लेक्चरर के कुल 39 पदों में से सिविल इंजीनियरिंग के 12 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 87 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 5 पद, फिजिक्स के 3 पद, केमिस्ट्री के 5 पद और मैथ के 4 पद है। इनमें से कुछ पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए लेक्चरर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। कुल पदों की संख्या 39 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 27 दिसंबर, 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।