सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदनारों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों ने सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी मनपसंद नौकरी पाने के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आपको यहां, आवेदन करने के तरीके से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि, विभाग का नाम, रिक्तियों का विवरण और वेतनमान तक की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। सरकारी भर्ती की ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा – CHSL 2020 के लिए आवेदन जमा करने की तारीखें बढ़ा दी हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए upsconline.nic.in पर अनुमति दी है। उम्मीदवार अपने केंद्रों को 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक और 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक दो चरणों में बदल सकते हैं। इसके अलावा UPSC ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2020 को मंजूरी देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक डिटेल आवेदन पत्र (DAF) जारी किया है। आवेदन पत्र upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किया गया है।

Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

19:33 (IST)19 Dec 2020
Railway SWR Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी

दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) ने अप्रेंटिस के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। कुल पदों की संख्या 1004 है। दक्षिण पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन लिंक आरआरसी हुबली की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SWR Recruitment 2021 के लिए 09 जनवरी 2021 से पहले या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrchubb.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

19:08 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: दिल्ली हाई कोर्ट में होनी है कुल इतनी भर्तियां

Delhi High Court HJS Final Result 2020: दिल्ली उच्च न्यायालय HJS भर्ती अभियान दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2019 को आयोजित करके दिल्ली न्यायिक सेवा में (बैकलॉग और प्रत्याशित) की 19 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया था।

18:36 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

Delhi High Court HJS Final Result 2020: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट .i.e.delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
चरण 1: होमपेज पर Delhi High Court HJS Final Result 2020flashing पर क्लिक करें।
चरण 1: एक पीडीएफ खोला जाएगा।
चरण 1: उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय HJS अंतिम परिणाम 2020and डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेज सकते हैं।

17:53 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: एग्जाम डेट, पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा रिजल्ट

Delhi High Court HJS Final Result 2020: दिल्ली उच्च न्यायालय HJS 2020 साक्षात्कार / वाइवा 1 से 4 दिसंबर 2020 और 7 से 9 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया था। अंकों के साथ परिणाम delhihighcourt.nic.in पर पीडीएफ के रूप में अपलोड किया गया है।

17:40 (IST)19 Dec 2020
Delhi High Court HJS Final Result 2020: delhihighcourt.nic.in चेक करें फाइनल रिजल्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने अपनी वेबसाइट पर दिल्ली उच्च न्यायालय HJS अंतिम परिणाम 2020 जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो दिल्ली उच्च न्यायालय HJS 2020 साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे, वे दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

16:58 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: यहां देखें वैकेंसी डिटेल

IB ACIO Recruitment 2020: अधिसूचित रिक्तियां

सामान्य = 989
ओबीसी = 417
ईडब्ल्यूएस = 113
एससी = 360
एसटी = 121
कुल = 2000

16:34 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आवेदन शुल्क

IB ACIO Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 600 रुपये
एससी / एसटी: 500 रुपये
सभी श्रेणी महिला: 500 रुपये
परीक्षा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान का भुगतान करें

16:03 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

IB ACIO Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 19/12/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/01/2021
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 09/01/2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

15:36 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: IB में 2000 वैकेंसी, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

IB ACIO Recruitment 2020: IB ACIO परीक्षा 2020 जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी (non-gazetted, non-ministerial) के तहत 2,000 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। अधिसूचित रिक्तियों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in. या ncs.gov.in. पर विजिट करना होगा।

14:58 (IST)19 Dec 2020
IB Recruitment 2020: असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पद की भर्ती परीक्षा 2020-21 का नोटिस जारी

गृह मंत्रालय (MHA) इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भारत सरकार ने IB ACIO (असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर) ग्रेड -2 / कार्यकारी परीक्षा (ACIO Grade-2/Executive Examination 2020-21) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना 19-26 दिसंबर, 2020 के रोजगार समाचार पत्र में भी जारी की गई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2020 से 09 जनवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

14:23 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: NHM MP में ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू होने की तारीख 28 दिसंबर 2020 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।

14:03 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: NHM MP में आवेदन करने लिए होनी चाहिए यह योग्यता

शैक्षिक योग्यता: स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नर्सिंग / जीएनएम में बीएससी होना चाहिए। साथ ही एमपी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए। एएनएम के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12 वीं उत्तीर्ण और अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी B.sc (MLT); B.M.L.T. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

13:42 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: NHM MP में इन पदों पर होगा चयन

NHM MP के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स के 2664 पद, एएनएम के 2551 पद और लैब टेक्नीशियन के 620 पद हैं। स्टाफ नर्स के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं एएनएम के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 12,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। लैब टेक्निशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

13:18 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: NHM MP में 5800 से ज्यादा पद खाली

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्य प्रदेश (NHM MP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और ANM के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों की कुल संख्या 5835 हैं जिनमें से 2664 स्टाफ नर्स के लिए, 2551 एएनएम के लिए और 620 लैब टेक्नीशियन पदों के लिए हैं।

12:57 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: उत्तर प्रदेश विधान सभा के पदों पर ऐसे करें आवेदन

एडिटर, एडमिन, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, स्क्रूटिनी (रिव्यू) ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12:35 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: एडिटर, ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए देना होगा इतना आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 950 रुपए, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

12:14 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर आदि पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (पदों के अनुसार अलग अलग) एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

11:49 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: एडिटर, एडमिन, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर आदि के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

एडिटर, एडमिन, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, स्क्रूटिनी (रिव्यू) ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।

11:22 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: उत्तर प्रदेश विधान सभा में इन पदों पर होगी भर्ती

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार एडिटर के 1 पद, काउंटर रिपोर्ट के 4 पोस्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर के 13 पद, अपर निजी सचिव के 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के 53 पद, एडमिन के 1 पद, रिसर्च एंड रिफ्रेंश असिस्टेंट के 1 पद, इंडेक्सर की 1 पोस्ट, सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) - 10 पद आदि के पद हैं।

10:55 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: उत्तर प्रदेश विधान सभा में कई पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश विधान सभा ने एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर और सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) आदि के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के तहत भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

10:33 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार PPSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 है।

10:11 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: चयन प्रक्रिया

पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) ने पंजाब स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2020 (PSCSCCE-2020) में उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

09:51 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

09:31 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पंजाबी भाषा मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

09:03 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: पदों का विवरण

PPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) में 20 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 26 पद, तहसीलदार के 4 पद, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के 2 पद और असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 4 पद आदि हैं। पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

08:41 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: PPSC में कई पद खाली

पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) ने पंजाब स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2020 (PSCSCCE-2020) के लिए पंजाब सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच), डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, तहसीलदार, फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां और जेल के उप-अधीक्षक (ग्रेड- II) / जिला प्रोबेशन अधिकारी (जेल) आदि पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

08:17 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आवेदन प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों के लिए कुल 1700 पदों पर उम्मीदवार 16 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर जम्मू कश्मीर के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।

07:54 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आवेदन शुल्क

JKSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेविड कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। 

07:23 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिओफिकेशन देखें।

07:03 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: शैक्षिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग- अलग निर्धारित की गई है।

06:41 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: इन विभागों में पद हैं रिक्त

JKSSB के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परिवहन विभाग में 144 पद, श्रम और रोजगार विभाग में 78 पद, कल्चर विभाग में 79 पद, इलेक्शन विभाग में 137 पद, ट्राइबल अफेयर्स में 16 पद और फाइनेंस में 1246 पद रिक्त हैं।

06:17 (IST)19 Dec 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates:JKSSB में 1700 पद खाली

जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू और कश्मीर सिविल सर्विसेज के तहत विभिन्न विभागों के जिला / मंडल / केन्द्र शासित प्रदेशों के कैडर पदों की भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है। विभिन्न विभागों के लिए जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों के लिए कुल 1700 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2021 है।

22:43 (IST)18 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: कुल 210 रिक्तियां, मेरिट सूची की जानकारी

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2020: इंडक्शन के लिए अंतिम मेरिट सूची केवल एसएसबी अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। एक्सटेंडेड नेवल ओरिएंटेशन कोर्स, नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) रेगुलर और स्पेशल एनओसी के लिए कुल 210 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

22:03 (IST)18 Dec 2020
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2020: joinindiannavy.gov.in पर भर्ती अधिसूचना जारी

भारतीय नौसेना ने शिक्षा, तकनीकी और शिक्षा शाखाओं के लिए भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में जून 2021 से शुरू होने वाले शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारी के अनुदान के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसमें अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 18 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

21:42 (IST)18 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: कब आएगा SSC CGL एडमिट कार्ड 2021?

SSC CGL Recruitment 2020-21: एडमिट कार्ड आयोग के क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा परीक्षा के 3 से 7 दिनों से पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा और परीक्षा के अन्य चरणों में प्रदर्शित होने के लिए अपलोड किए जाएंगे।

20:55 (IST)18 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: SSC CGL टियर 1 परीक्षा 29 मई से

SSC CGL Recruitment 2020-21: SSC CGL का चयन SSC CGL परीक्षा 2021 (टियर- I) के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद टियर 2, टियर 3 और टियर 4 परीक्षा होगी। SSC CGL टियर 1 परीक्षा 29 मई से 07 जून 2021 तक ऑनलाइन (कंप्यूटर-आधारित) मोड में आयोजित होने वाली है।

20:21 (IST)18 Dec 2020
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: पंजीकरण 21 दिसंबर से शुरू

SSC CGL Recruitment 2020-21: SSC कैलेंडर के अनुसार, SSC पंजीकरण 21 दिसंबर से शुरू होगा और 25 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा। 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2020 के रोजगार समाचार पत्र के एक लेख में एसएससी सीजीएल 2020 समाचार भी प्रकाशित किया गया था।

19:55 (IST)18 Dec 2020
SSC CGL Recruitment 2020-21: ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' पदों के लिए आवेदन जल्द शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त ग्रेजुएट लेवल ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' पदों के लिए 21 दिसंबर 2020 (सोमवार) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। SSC CGL 2020 की अधिसूचना भी उसी दिन SSC की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जारी की जाएगी।

19:18 (IST)18 Dec 2020
FCI Typist Admit Card 2020: हिंदी टाइपिस्ट के विभिन्न पद पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने हिंदी टाइपिस्ट के विभिन्न पद पर भर्ती के लिए पश्चिम क्षेत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विज्ञापन संख्या 01/2019 के खिलाफ एफसीआई भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले सभी लोग एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in के माध्यम से अपने कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

18:42 (IST)18 Dec 2020
Delhi District Court Result 2020: सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए परिणाम जारी

दिल्ली जिला न्यायालय (डीडीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पोस्ट के लिए परिणाम जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो श्री व्यक्तिगत सहायक पद के लिए कौशल परीक्षा के दौर में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम दिल्ली जिला न्यायालय (डीडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर चेक कर सकते हैं।