सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देशभर में इस समय अनलॉक 5.0 की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारों ने रुकी हुई पिछली भर्तियों के साथ-साथ कई विभागों में नई भर्तियों का भी ऐलान किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। यहां हम नौकरी के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे- किस-किस विभाग में कितनी रिक्तियां हैं, आखिरी तारीख, सैलरी और आवेदन करने का तरीका।
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here
बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा (1 & 2), 2020 की घोषणा कर दी है। रिजल्ट और इंटरव्यू राउंड से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here


UPPCL Recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में वाणिज्य में बीकॉम की डिग्री। कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग: 30 wpm
आयु सीमा 01/07/2020 तकन्यूनतम: 21 वर्षअधिकतम: 40 वर्ष (नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त)
UPPCL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06/10/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/10/2020
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 27/10/2020
परीक्षा तिथि: नवंबर लास्ट वीक 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध: नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPPCL (Lekha) लिपिक अकाउंट क्लर्क रिक्तियों 2020 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppcl.org या http://www.upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 102 लेखा लिपिक पद भरे जाने हैं।
SAIL Recruitment 2020: 35 वर्ष (ऊपरी आयु सीमा में छूट ओबीसी के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष)।
SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्स ट्रेनी - ओडिशा के मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से सेल नर्सिंग यूनिट या बी.एससी नर्सिंग द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों से जनरल नर्सिंग एंड मिड-वाइफरी कोर्स में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. नर्सिंग परिषद द्वारा जारी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र.मेडिकल लैब-टेक्निशियन ट्रेनी - सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा(डीएमएलटी)।
SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए- रु. 9000 प्रति माह, मेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - रु. 8000 प्रति माह, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - रु. 9000 प्रति माह, एनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - रु. 7000 प्रति माह, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - रु. 11000 प्रति माह
SAIL Recruitment 2020: एडवांस्ड स्पेशलाइज्ड नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए - 55 सीटेंमेडिकल लैब -टेक्निशियन ट्रेनिंग के लिए - 10 सीटेंएडवांस्ड फिजियोथेरेपी ट्रेनिंग के लिए - 4 सीटेंएनेस्थेसिया / ओटी असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए - 6 सीटेंहॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग के लिए - 1 सीटें
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) न्यू ओपीडी बिल्डिंग, सेक्टर -19, राउरकेला -769005 (ओडिशा) के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में 1 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम लिए 'ट्रेनीज' के चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रही है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 03 नवंबर 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इससे पहले, विभाग ने विश्वविद्यालय-वार रिक्ति की स्थिति आयोग को भेजी थी, जिसे आयोग ने मंजूरी नहीं दी थी। अब 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्द चयन की प्रक्रिया पूरी कर उम्मीदवारों को नियुक्ति दे दी जाएगी। बिहार बीएसयूएससी रिक्ति, आगामी नोटिस, पाठ्यक्रम, उत्तर कुंजी, मेरिट सूची, चयन सूची, एडमिट कार्ड, परिणाम, आगामी अधिसूचना और आदि की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
अंग्रेजी - 253
हिंदी - 292
इतिहास - 316
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकॉनामिक्स - 266
साइकोलॉजी - 424
फिजिक्स - 300
केमेस्ट्री - 332
गणित - 261
जूलॉजी - 285
बॉटनी - 333
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों की अपनी हार्ड कॉपी 24 नवंबर तक दिए गए पते पर भेजनी होगी। बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती अधिसूचना और एप्लिकेशन का ऑनलाइन लिंक bsusc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जांच करनी चाहिए यानी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव और आदि। BSUSC भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार पर आधारित होगी और चयनित उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्त किया जाएगा।
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार BSUSC भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वे इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार राज्य में नौकरी करना चाहते हैं और सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे ऑनलइन रजिस्ट्रेशन करें और अपना एप्लिकेशन 02 नवंबर से पहले तक जमा कर दें।
उम्मीदवारों को दो ऑनलाइन परीक्षाएं पास करनी होंगी। पेपर- I और पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मंत्रालयों या विभागों या संगठनों का अंतिम चयन और आवंटन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय ही अपने पसंद के मंत्रालयों, विभागों, उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले संगठनों की वरीयता देनी होगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की एक प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री होनी चाहिए। दो साल के कार्य अनुभव के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और केंद्रीय जल आयोग में अधिकांश नौकरियों के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग से संबंधित आवेदकों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
भर्ती के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को 22 से 25 मार्च तक आयोजित होने वाली एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पास करनी होगी। CBT को पास करने वाले उम्मीदारों को पेपर II के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपये - 1,12,400 रुपये तक की पे-स्केल के अनुसार वेतन मिलेगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और अन्य स्ट्रीम्स में जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अक्टूबर को समाप्त होगी। उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और 03 नवंबर तक ऑफ़लाइन चालान भेज सकते हैं।
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250/- रुपए है। ऑनलाइन पोर्टल फीस 60/- रुपए है। ऑनलाइन एप्लिकेशन 10 अक्टूबर से शरू होंगे जबकि आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। एग्जाम 16 से 27 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
सभी पदों के लिए आवेदन करने की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। अधिकांश पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास उम्मीदवार योग्य हैं जबकि सीनियर पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिलेगी। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
स्टाफ नर्स 525
स्टाफ नर्स पुरुष 222
ईसीजी तकनीशियन 05
रेडियोग्राफी तकनीशियन 233
लैब अटेंडेंट 155
रेडियो थेरेपी तकनीशियन 48
प्रयोगशाला तकनीशियन 347
O.T. तकनीशियन 20
तकनीकी सहायक 38
तकनीशियन सहायक 42
व्यावसायिक चिकित्सक 06
ऑर्थो तकनीशियन 01
O.T. सहायक 01
O.T. परिचारक 16
रिसेप्शनिस्ट 04
डायलिसिस तकनीशियन 04
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन 06
फार्मासिस्ट ग्रेड II 67
डार्क रूम असिस्टेंट 14
ऐनेस्थीसिया तकनीशियन 02
कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन 02
डेंटिस्ट 03
डेंटल मैकेनिक 03
डेंटल टेक्नीशियन 12
आई स्पेशलिस्ट 67
स्पीच थेरेपिस्ट 06
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 06
ड्रेसर 03
ड्रेसर II 47
TB & चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर 06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 215
नर्सिंग सिस्टर 06
डाइसेक्शन हॉल 12
मिडवाइफ (ANM) 03
प्रयोगशाला सहायक 01
फार्मासिस्ट ग्रेड I 02
कुल 2150
मध्यप्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 2 हजार से भी अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्मीदवार पूरी जानकारी के साथ 24 अक्टूबर से पहले अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए निर्धारित है जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2020 है। भर्ती परीक्षा 21 तथा 22 नवंबर को आयोजित की जा सकती है।
TGT, PGT, PRT टीचर्स भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं उम्मीदवारों को पूरी करनी होगी। उम्मीदवार अपने सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड होने के पर ही अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
अंग्रेज़ी
हिंदी
संस्कृत
गणित
इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
जैव प्रौद्योगिकी
मनोविज्ञान
व्यापार
कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना विज्ञान
होम साइंस
फिजि़कल एजुकेशन
आर्मी वेलफेयल एजुकेशन सोसायटी ने आर्मी स्कूल में टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 8 हजार से अधिक TGT, PGT और PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन और भर्ती की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
IFB Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 - स्तर -4 ग्रेड वेतन 2400 रुपये
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - लेवल -2 ग्रेड पे 1900 रुपये
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - लेवल -1 ग्रेड पे 1800 रुपये
IFB Recruitment 2020: आशुलिपिक ग्रेड-2 - 1 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - 1 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 1 पोस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ फारेस्ट बायोडायवर्सिटी हैदराबाद (IFB हैदराबाद) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 24 नवंबर 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, 'D.El.Ed 2017 4th Semester Examination (November - 2019) Scrutiny Result' पर लिंक करें।
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां रोल नंबर दर्ज करें।
चरण 4: आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5: यूपी D.El.Ed 2017 परिणाम 2020 चेक करके इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रखें।
UP BTC/D.El.Ed Results 2020: चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, "D.EL.ED 2018 MARKS SHEET- SEMESTER 03" पर लिंक करें।
चरण 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां दूसरा सेमेस्टर रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्च कोड़ दर्ज करें।
चरण 4: यदि योग्य है, तो आपका नाम हाइलाइट किया जाएगा
चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए अपने यूपी D.El.Ed परिणाम 2020 डाउनलोड करें।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने बी.टी.सी. / डी.ई.एल.एड 2018 तीसरे सेमेस्टर परीक्षा 2020 और UPDELED 2017 चौथे सेमेस्टर Scrutiny के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपी बीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट - btcexam.in और updeledinfo.in पर जाकर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी D.El.d तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर में आयोजित की गई थीं।
UKPSC Recruitment 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। एलटी ग्रेड डिप्लोमा या बीएड परीक्षा पास होनी चाहिए। निर्देशात्मक योग्यता के लिए विज्ञापन देखें।
UKPSC Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 176.55 / -
SC / ST: 86.55 / -PH (दिव्यांग): 26.55 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान मोड के माध्यम से ऑफलाइन करें।
UKPSC Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 12 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2020
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2020
फॉर्म रसीद जमा करने की अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विषय के लिए लेक्चरर पर वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 571 पद भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 01 नवंबर है।
Bihar COMFED Recruitment 2020: अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद, कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 2 साल का अनुभव।
मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद, मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद, साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स में 2 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री।
Bihar COMFED Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी: 700 / -
SC / ST: 350 / -
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
Bihar COMFED Recruitment 2020:आवेदन शुरू: 07 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 07 नवंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।
Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16
ड्राइवर - 3 पद
सीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पद
उप प्रबंधक स्केल- I
अधिकारी - 13 पद
बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।