देश में कोरोनावायरस महामारी के कारण तीन मई तक लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के दौरान लोगों से थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने और घर में ही रहने की अपील की जा रही है, लेकिन जो युवा बेरोजगार हैं उनके लिए अच्छा मौका है। वे घर में रहकर सरकारी भर्तियों की तैयारी कर सकते हैं। तैयारी के लिए यूट्यूब चैनलों पर ऑनलाइन क्लासेस भी अच्छा विकल्प है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों में नॉवेल कोरोनावायरस महामारी से छिड़ी जंग के लिए योद्धाओं की आवश्यकता के लिए भी है। हम यहां युवाओं के लिए निकलीं विभिन्न विभागों में भर्ती की जानकारी दे रहे हैं, जिसमें ऑनलाइन आवेदन कहां से करें, कब तक करें, किन-किन पदों पर रिक्तियां हैं और जरूरी जानकारी शामिल है। इन रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया लॉकडाउन हटने के साथ ही शुरू हो जाएगी।
RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates
ओडिशा सरकार के कोऑपरेशन डिपार्टमेंट के अंतगर्त रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज ने राज्य में 17 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के कुल 786 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 अप्रैल 2020 तक थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे बढ़ाकर 10 मई 2020 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में डिग्री और अनुभव होना आवश्यक है. मोटे तौर पर मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, बीई, बीटेक, माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री, बैचलर डिग्री आदि किये कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये एफएसएसएआई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है http://www.fssai.gov.in. अगर बात करें आयु सीमा की तो, इन पदों के लिये आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गयी है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
सलाहकार: 01 पद
निर्देशक: 07 पद
संयुक्त निदेशक: 02 पद
उप निदेशक: 02 पद
सहायक निदेशक: 10 पद
प्रशासनिक अधिकारी: 20 पद
सहायक: 08 पद
वरिष्ठ निजी सचिव: 04 पद
व्यक्तिगत सचिव: 15 पद
वरिष्ठ प्रबंधक: 02 पद
मैनेजर: 04 पद
उप प्रबंधक: 08 पद
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट, पर्सनल सेक्रेटरी, सीनियर सेक्रेटरी, असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, डेप्यूटी मैनेजर आदि के 83 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2020 है।
इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था. जो अभ्यर्थी इन सभी में फिट पाए गए थे. उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल होना था. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित किया जाना था. जिसे अब 31 मई 2020 को आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी मध्य कमान के प्रवक्ता ने दी।
इस लिखित परीक्षा के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 02 से 20 फरवरी 2020 के बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किया गया था. इस रैली में शामिल युवकों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल जांच हुई थी।
कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण और राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लिए आयोजित हुई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को एएमसी सेंटर एंड कालेज लखनऊ के ग्राउंड में आयोजित होनी थी।
डीएमआरसी जेई परीक्षा क्रमशः 17, 18 और 20 फरवरी 2020 को आयोजित हुई थी. वहीं डीएमआरसी आर्किटेक्ट असिस्टेंट परीक्षा 21 फरवरी 2020 को संपन्न हुई थी और डीएमआरसी लीगल असिस्टेंट परीक्षा ली गयी थी 23 फरवरी 2020 को. इन्हीं परीक्षाओं का परिणाम आज डिक्लेयर किया गया है।
डीएमआरसी में चुने गये इन कैंडिडेट्स को अब नेक्स्ट सेट के एग्जाम्स देने होंगे. अभी चयन फाइनल नहीं हुआ है. अगले चरण में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और प्री-एप्वॉइंटमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. यह परीक्षाएं मेरिट कम रिजर्वेशन के आधार पर होंगी. इन परीक्षाओं के संबंध में सही समय पर सूचना कैंडिडेट्स को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर दी जायेगी. इसके साथ ही कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे डीएमआरसी की वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन को समय-समय पर चेक करते रहें. यहीं आपको बाकी परीक्षाओं आदि के संबंध में ताजा जानकारी सबसे पहले मिलेगी।
ऐसा करने के लिये दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है http://www.delhimetrorail.com. यहां आपको परिणाम की पीडीएफ मिलेगी, जिस पर आप देख सकते हैं कि आपका चयन हुआ है या नहीं। कुछ ही समय में इस वेबसाइट पर स्कोर कार्ड और रिस्पांस शीट भी अपलोड कर दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो ने रेग्यूलर कैडर के लीगल असिस्टेंट और आर्किटेक्ट असिस्टेंट का परिणाम साथ ही इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड स्टोर के रेग्यूलर जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों का परिणाम घोषित किया है. परिणाम डाउनलोड करने के लिये डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट और आर्किटेक्ट असिस्टेंट पदों के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिये हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. यह कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) था, जिसके परिणाम घोषित हुये हैं.
इन आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिये करेक्शन विंडो 13 से 16 मई 2020 तक खुली रहेगी. अगर आपको अपने आवेदन-पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना है या कोई गलती रह गयी है तो उसे इन तिथियों के अंदर सुधार लें. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि डीसीईसीई 2020 एक ऑफ़लाइन परीक्षा है जो पूरे बिहार में पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
जहां आवेदन करने की तिथि से लेकर फीस जमा करने की तिथि बता दी गयी है, वहीं परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड रिलीज़ तिथि के विषय में अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की गयी है. इस बारे में बोर्ड का कहना है कि कैंडिडेट लगातार बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।
इसके लिये कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है http://www.bceceboard.bihar.gov.in. अब इस परीक्षा के लिये आवेदन 10 मई 2020 तक किये जा सकते हैं। अगर पुराने शिड्यूल की बात करें तो पहले डीसीईसीई 2020 परीक्षा 9 और 10 मई 2020 को आयोजित होनी थी। लेकिन दूसरे चरण के लॉकडाउन के कारण फिर से 03 मई 2020 तक सभी कुछ बंद कर दिया गया है, ऐसे में परीक्षा संपन्न कराना मुमकिन नहीं। इन्हीं स्थितियों को देखते हुये यह परीक्षा भी फिलहाल के लिये कैंसिल कर दी गयी है।
बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने डीसीईसीई 2020 परीक्षा तिथि आगे बढ़ा दी है. इसके साथ ही इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. इसलिये अगर आप अभी भी आवेदन नहीं कर पाये हैं और इच्छुक हैं तो इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित उम्मीदवारों को 400/- रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है जिसमें राज्य के मूल्य निवासियों के लिए छूट का प्रावधान है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय कोई डाक्यूमेंट अटैच नहीं करना है मगर इंटरव्यू राउंड से पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे।
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए ऑनलाइन एप्किेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पे-स्केल की जानकारी भी उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन 08 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
Odisha State Cooperative Banks Recruitment 2020: अभ्यर्थी को भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बीएससी नर्सिंग करना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग। उन्हें राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और दाई के रूप में भी पंजीकृत होना चाहिए। या भारतीय नर्सिंग परिषद मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से सामान्य नर्सिंग दाई का डिप्लोमा।
Odisha State Cooperative Banks Recruitment 2020: बैंकिंग असिस्टेंट – 485
असिस्टेंट मैनेजर – 267
सिस्टम मैनेजर - 34
कुल पदों की संख्या 786
Odisha State Cooperative Banks Recruitment 2020: जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में इन सरकारी नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन मई 2020 में किया जाना है, जबकि मुख्य परीक्षा मई / जून 2020 में प्रस्तावित है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन में संशोधन करने का मौका 25 मई तक रहेगा।
Odisha State Cooperative Banks Recruitment 2020: रिक्तियों के भर्ती विज्ञापन 19 मार्च 2020 को जारी
अधिसूचना के अनुसार आवेदन शुरू 20 मार्च 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 10 मई 2020 तक
संशोधन करने का मौका 25 मई तक
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन मई 2020 में
मुख्य परीक्षा मई / जून 2020 में
ओडिशा सरकार द्वारा हाल ही जारी सरकारी नौकरी विज्ञापन के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के कुल 786 पदों के लिए आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अब 10 मई 2020 तक कर सकते हैं।
NALCO Recruitment 2020: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नालको की आधिकारिक वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर ग्रेजुएट इंजीनियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वेतन फाइनल रूप से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार को वेतन 40 हजार तक मिलेगा।
NALCO Recruitment 2020: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड इंजीनियर भर्ती में शामिल पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
NALCO Recruitment 2020: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना आवश्यक है। इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम आयु 30 साल या इससे कम है।
NALCO Recruitment 2020: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड में इंजीनियर पद कुल 120 रिक्तियां भरी जानी हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल, सिविल, केमिकल, माइनिंग और मैकेनिकल इंजीनियर के पद शामिल है।
NALCO Recruitment 2020:अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 मई 2020 तक नालको की ऑफिशियल वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2020 थी।
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने इंजीनियर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। नालको में इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। यह फैसला, नालको ने यह फैसला कोरोना वायरस लॉकडाउन बढ़ने की वजह से लिया है।
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित उम्मीदवारों को 400/- रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है जिसमें राज्य के मूल्य निवासियों के लिए छूट का प्रावधान है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय कोई डाक्यूमेंट अटैच नहीं करना है मगर इंटरव्यू राउंड से पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे।
इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए ऑनलाइन एप्किेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पे-स्केल की जानकारी भी उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन 08 मई तक ही स्वीकार किए जाएंगे।
वैज्ञानिक पद के लिए वेतन 2,08,700 रुपये होगा, जबकि समूह A के बाकी पदों के लिए उम्मीदवारों को 1,77,500 रुपये तक मिलेंगे। वहीं समूह B और C स्तर की नौकरियों के लिए वेतन क्रमशः 1,42,400 रुपये और 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
इसरो SAC भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in/Vyom/careers पर जाएं। “online application” लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अपना विवरण भरें और अपना आवेदन जमा करें। आखिर में आगे के संदर्भ के लिए अपने आवेदन की एक प्रति सेव करके अपने पास रख लें।
Group A स्तर की नौकरियों के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। 12वीं कक्षा के बाद आईटीआई प्रमाण पत्र और डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार Group B स्तर और Group C स्तर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आयु की गणना 3 अप्रैल, 2020 तक की जाएगी।
ग्रुप वाइस रिक्तियों का विवरण
Group A – 21
Group B – 5
Group C – 24
कुल रिक्त पदों की संख्या – 50
पात्रता पूरी करने के वाले आवेदकों को लिखित परीक्षा क्लॉलिफाई करने के बाद साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। Group A level की नौकरियों के लिए, केवल लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि Group level B और C के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिखित परीक्षा 7 जून, 2020 को अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।
स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में वैज्ञानिक / इंजीनियर, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार SAC की आधिकारिक वेबसाइट sac.gov.in/Vyom/careers पर जाकर निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।