सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। भारत में फैले नॉवेल कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण 03 मई तक ल़ॉकडाउन लागू है। सभी को इससे बचने के लिए घरों में ही रहने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, इसलिए आप घर में रहकर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं और इस बुरे वक्त को अच्छा बनाने का प्रयास कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी भर्तियों के लिए परीक्षाएं और दूसरी प्रक्रियाएं लॉकडाउन खत्म होने पर शुरू हो जाएंगी। वहीं कई राज्यों में महामारी कोरोना वायरस से सीधी जंग में फ्रन्ट लाइन वर्कर्स के पदों जैसे मेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, हॉस्पिटल अटेंडेंन, सफाई कर्मचारी, टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, पुलिस विभाग, सेना समेत अन्य विभागों में ‘कोरोना योद्धाओं’ की जरूरत है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती निकली हैं। यहां कुल 84 सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित प्रदर्शन के अनुसार विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और शैक्षणिक योग्यता के सभी मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और पास पोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी सेट लेकर साक्षात्कार के लिए समय पर पहुंचना होगा।

Live Blog

12:53 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार 20 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन http://www.aiimsbhubaneswar.nic.in पर उलब्ध होगा।

12:32 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: शैक्षणिक योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) / राष्ट्रीय महत्व द्वारा मान्यता प्राप्त के संस्थान से संबंधित विषयों में MD / MS / MDS / DM / M.Ch / DNB होनी चाहिए।
डेंटिस्ट्री: ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री और ऑर्थोडॉन्टिक्स वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

12:08 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: इसके तहत किया गया स्थापित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर को राष्ट्रीय महत्व के एक स्वायत्त संस्थान के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) अधिनियम, 2012 के माध्यम से स्थापित किया गया है।

11:49 (IST)24 Apr 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर नौकरी अधिसूचना

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन- एकेडमिक) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य आवेदक 20 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

11:06 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: यहां करें आवेदन

इच्छुक, योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल recruitment@janaushadhi.gov.in पर भेज सकते हैं या अपने आवेदन (हार्ड कॉपियां) सीईओ, बीपीपीआई को ई -1, 8 वीं मंजिल, वीडियोकॉन टॉवर, झंडेवालान एक्स्टेंशन, नई दिल्ली - 110055 के पते पर 30 अप्रैल 2020 तक या इससे पहले भेज सकते हैं.

10:43 (IST)24 Apr 2020
BPPI Delhi Recruitment 2020-आयु सीमा

असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 45 वर्ष
मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) - 35 वर्ष
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 30 वर्ष
एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन) - 30 वर्ष
एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी) - 30 वर्ष

10:13 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: शैक्षणिक योग्यता

जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - बीबीए / बी.एससी./बी. फार्मा. जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर के लिए फार्मा सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग में 01 साल का अनुभव और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए फार्मा सेक्टर में सेल्स एंड मार्केटिंग में 02 साल का अनुभव होना चाहिए।
एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन), गुवाहाटी, असम - BCA / B.Sc. (कंप्यूटर साइंस) और लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन में 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

09:37 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: सैलरी

असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 70,000 - 2,00,000 रुपया
मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) - 60,000 - 1,80,000 रुपया
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 20,000- 80,000 रुपया
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर- 25,000 रुपया
मार्केटिंग ऑफिसर-- 87,000 रुपया
एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई) - 25,000 - 87,000 रुपया
एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी) - 25,000 - 87,000

09:20 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: इन पदों पर होनी है भर्ती

गुवाहाटी, असम में ,एग्जीक्यूटिव (लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन) - 1 पद
एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एंड रेगुलेटरी), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (प्रोक्योरमेंट), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पद
मैनेजर (प्रोक्योरमेंट), दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र - 1 पद
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर (ऑल इंडिया) - 20 पद

09:04 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: BPPI Delhi Recruitment 2020

ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया (BPPI) ने जूनियर डिपार्टमेंट ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भेज सकते हैं।

08:46 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: आरोग्य विभाग, नासिक महाराष्ट्र भर्ती 2020

आरोग्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नासिक, महाराष्ट्र ने COVID केयर सेंटर (CCC), डेडिकेटेड COVID हेल्थ सेंटर (DCHC), डेडिकेटेड COVID हॉस्पिटल के लिए विभिन्न पैरामेडिकल, डॉक्टर और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

08:32 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: एम्स दिल्ली भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 05 मई 2020 तक या उससे पहले rutf2020@gmail.com पर आवेदन भेज सकते हैं।

08:22 (IST)24 Apr 2020
एम्स दिल्ली भर्ती 2020 आयु सीमा

मेडिकल सोशल वर्कर, रिसर्च ऑफिसर - 45 वर्ष तक
डायटीशियन - 35 वर्ष
फील्ड अटेंडेंट, लैब टेक्निशियन - 30 वर्ष

08:12 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: मेडिकल सोशल वर्कर, फिल्ड अटेंडेंट

मेडिकल सोशल वर्कर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पांच साल के कार्य अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्य में ग्रेजुएट या सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
डायटीशियन - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से M.Sc. (खाद्य और पोषण)।

फिल्ड अटेंडेंट - 10 + 2 पास।
रिसर्च ऑफिसर - मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजी में एम.एससी के साथ तीन वर्ष तक काम करने का अनुभव।
लैब- टेक्निशियन - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस में डिग्री।

07:59 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: एम्स दिल्ली भर्ती 2020 शैक्षणिक योग्यता

साइंटिस्ट - बी- एमबीबीएस / बीडीएस के साथ पीएचडी या एमडी या एमडीएस के साथ इंटर्नशिप या एमबीबीएस / बीडीएस पूरा करने के बाद 3 साल के रिसर्च / टीचिंग अनुभव.

सीनियर प्रोजेक्ट रिसर्च ऑफिसर (नॉन-मेडिकल) - बायोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी में एम.एससी डिग्री के साथ दो साल के कार्य अनुभव होना चाहिए.

07:49 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: एम्स, दिल्ली भर्ती 2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने लैब-टेक्निशियन, फील्ड अटेंडेंट और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

07:39 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: आवेदन शुल्क

बिहार के एससी/एसटी / बिहार की महिला / विकलांग / स्थायी निवासी (सभी श्रेणी) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है जबिक अन्य उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा।

07:10 (IST)24 Apr 2020
BPSC Recruitment 2020 की जरूरी तारीखें

रजिस्ट्रेशन की तिथि शुरू – 04 मई 2020रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 18 मई 2020ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 मई 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 जून 2020ऑनलाइन आवेदन और अन्य दस्तावेजों के प्रिंट-आउट जमा करने की अंतिम तिथि – 10 जून 2020 शाम 5 बजे तक

06:57 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: भर्ती चयन प्रक्रिया

बिहार बीपीएससी मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर पद के लिए आवेदकों का चयन दो चरणों के आधार पर किया जाएगा, पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा। लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को वेतनमान के रूप में पुनरीक्षित –लेवल-9 प्रदान किया जाएगा।

06:44 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: ये है आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 अगस्त 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सामान्य महिला / बीसी / ओबीसी (पुरुष / महिला) – 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए और एससी / एससी (पुरुष / महिला) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 से अधिकतम 40 वर्ष आयु सीमा होनी चाहिए।

06:28 (IST)24 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: ये कर सकते हैं आवेदन

बिहार बीपीएससी मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) भर्ती 2020 के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास, M.Sc. जूलॉजी/ अप्लाईड जूलॉजी/ जूलॉजी में M.Tech. या खनन इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

06:14 (IST)24 Apr 2020
Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार में सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने मिनरल डेवलेपमेंट ऑफिसर (MDO) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर 04 मई 2020 से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन 18 मई तक चलेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 02 जून 2020 तक होगी। BPSC MDO Recruitment 2020 के जरिए कुल 20 खाली पद भरे जाएंगे।

22:31 (IST)23 Apr 2020
NIN Recruitment 2020: रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

ICMR राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) ने रिसर्च एसोसिएट, कंसल्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 12 मई 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

22:07 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: आवेदन कैसे करें

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2020:  इच्छुक उम्मीदवार 27 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित प्रदर्शन के अनुसार विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और शैक्षणिक योग्यता के सभी मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और पास पोर्ट साइज फोटो और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी सेट लेकर साक्षात्कार के लिए समय पर पहुंचना होगा। 

21:22 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: आवेदन के लिए ये चाहिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2020: न्यूनतम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल या समकक्ष, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी संस्थान या मान्यता प्राप्त संस्थान से स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव। विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट और बी.एससी क्रमशः 3 साल के अनुभव के बराबर माना जाएगा।

20:58 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: सीनियर रेजिडेंट पदों 27 अप्रैल को होगा वॉक-इन- इंटरव्यू

AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2020: एम्स), भुवनेश्वर में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए इच्छुक और योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), भुवनेश्वर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 अप्रैल को होगा वॉक-इन- इंटरव्यू

20:30 (IST)23 Apr 2020
AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2020: सीनियर रेजिडेंट के इतने पदों पर निकली भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती निकली हैं। यहां कुल 84 सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) पदों पर भर्ती की जाएगी।

19:58 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: सीएमडी केरल भर्ती 2020 अनुभव

CMD Kerala Recruitment 2020: वरिष्ठ परियोजना सलाहकार -मिनिअम 20 वर्ष
परियोजना सलाहकार - न्यूनतम 15 वर्ष
जूनियर परियोजना सलाहकार - न्यूनतम 5 वर्ष
सीनियर टेक्निकल एडवाइजर - 10 साल का अनुभव
तकनीकी सलाहकार - 5 साल का अनुभव

19:39 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: सीएमडी केरल भर्ती 2020, पद के हिसाब से जानें प्रतिदिन सैलरी

CMD Kerala Recruitment 2020: वरिष्ठ परियोजना सलाहकार - प्रति दिन 10,000 रुपये, परियोजना सलाहकार - 6000 रुपये प्रति दिन , जूनियर परियोजना सलाहकार - 2500 रुपये प्रति दिन, सीनियर तकनीकी सलाहकार - 4000 रुपये प्रति दिन, तकनीकी सलाहकार - 2500 रुपये प्रति दिन

19:07 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: भर्ती में शामिल पदों का विवरण, http://www.cmdkerala.net से कर सकते हैं आवेदन

CMD Kerala Recruitment 2020: वरिष्ठ परियोजना सलाहकार, परियोजना सलाहकार, जूनियर प्रोजेक्ट एडवाइजर, सीनियर तकनीकी सलाहकार, तकनीकी सलाहकार। पद के हिसाब से पात्रता मानदंड और शैक्षिक योग्यता के लिए सीएमडी केरल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cmdkerala.net पर नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

18:44 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: पोस्ट ग्रेजुएट्स करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 मई 2020 तक

CMD Kerala Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए संस्थानों से प्रासंगिक अनुशासन में स्नातकोत्तर स्तर की योग्यता होना जरूरी है।

18:05 (IST)23 Apr 2020
CMD Kerala Recruitment 2020: सीनियर प्रोजेक्ट एडवाइज, प्रोजेक्ट एडवाइजर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (CMD), केरल ने केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) में वरिष्ठ परियोजना सलाहकार, परियोजना सलाहकार और अन्य के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

17:46 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: फील्ड असिस्टेंट, सहायक और तकनीकी सहायक पद के लिए जरूरी योग्यताएं

NERIWALM Recruitment 2020: फील्ड असिस्टेंट: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री। आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच।
सहायक: कृषि इंजीनियरिंग / कृषि इंजीनियरिंग / कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री के साथ स्नातक। आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच।
तकनीकी सहायक: कृषि इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री। आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच।

17:13 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: अकाउंटेंट और जूनियर इंजीनियर के पदों पर योग्यता और आयु सीमा

NERIWALM Recruitment 2020: अकाउंटेंट: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान की डिग्री। दो साल का विस्तार। नकद, बजट कार्य और सरकार में खाता। कार्यालय / पीएसयू / स्वायत्त निकाय / सांविधिक निकाय। आयु सीमा: 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जूनियर इंजीनियर: सिविल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री। आयु सीमा: 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

15:58 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: फील्ड सहायक, लेखाकार और अन्य रिक्तियों का विवरण

NERIWALM Recruitment 2020: उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय जल और भूमि प्रबंधन संस्थान (NERIWALM) प्रयोगशाला सहायक, फील्ड सहायक, लेखाकार और अन्य रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है- लेखापाल: 01 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद
फील्ड सहायक: 01 पद
प्रयोगशाला सहायक: 02 पद
तकनीकी सहायक: 01 पद

15:36 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट समेत इन पदों पर वैकेंसी, अंतिम तिथि 19 मई

NERIWALM Recruitment 2020: नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड लैंड मैनेजमेंट (NERIWALM), डोलबाड़ी में लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर 19 मई 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

14:56 (IST)23 Apr 2020
NERIWALM Recruitment 2020: यहां लैब असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड लैंड मैनेजमेंट (NERIWALM), डोलबाड़ी ने लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, अकाउंटेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.neriwalm.gov.in. पर जाकर आवेदन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

14:27 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: लॉकडाउन के चलते NTA ने स्‍थगित कर दी हैं ये परीक्षाएं

भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) प्रकोप के चलते, एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल महीने में होने जा रही परीक्षाएं फिलहाल स्‍थगित हैं जिसमें JEE Main और NEET UG एग्जाम भी शामिल है। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main, NEET-UG, UGC NET, आदि से संबंधित कई हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए हैं।

13:47 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: महाराष्‍ट्र राज्‍य ने स्‍थगित कर दी हैं ये परीक्षाएं

जारी एक परिपत्र में, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक भोसले ने कहा, “कोरोनोवायरस के प्रसार की जांच करने के लिए, सामाजिक विज्ञान के पेपर को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोजित संशोधित समय सारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।"

13:21 (IST)23 Apr 2020
Sarkari Result 2020, Govt Job 2020 LIVE: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां चेक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.hecltd.com पर 25 अप्रैल 2020 तक अपना आवेदन दर्ज करें।