RRB ALP Technician Result 2019, List of Shortlisted Candidates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्‍टेंट लोको पॉयलट तथा टेक्‍नीशियन की भर्ती के लिए दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए शार्टलिस्‍ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्‍ट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स की लिस्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है तथा आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध है। उम्‍मीदवारों को अपने क्षेत्र के अनुसार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा तथा शार्टलिस्‍ट कैंडिडेट्स की लिस्‍ट डाउनलोड करनी होगी।

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि लिस्‍ट में नाम अक्षरों के क्रम में दिए गए हैं न कि मेरिट के क्रम में। इस भर्ती प्रक्रिया में जितने पद भरे जाने हैं, दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उससे डेढ़ गुना ज्‍यादा उम्‍मीदवार बुलाए जाएंगे। अतिरिक्‍त उम्‍मीदवारों को इसलिए दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जाएगा ताकि सत्‍यापन के दौरान पद खाली रह जाने पर सीटें भरी जा सकें। कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्‍ट दस्‍तावेज सत्‍यापन के बाद अंतिम रूप से जारी की जाएगी। यहां क्लिक करके आप रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date and Syllabus: Check Here

जिन उम्‍मीदवारों के नाम जारी की गई सूची में दिए गए हैं वे अपने सभी मूल दस्‍तावेजों के साथ उनकी फोटोकॉपी के दो सेट और साथ में अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए पहुंचें। रेलवे की रीजनल वेबसाइट की सूची नीचे दी गई है। यहां क्लिक करके जानिए कि देश में रेलवे के अलावा किन किन विभागों में कौन से पद पर आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecundarabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbhopal.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgu Guwahati.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)। तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।