Sarkari Naukri Sarkari Results: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। ऐसे में जो युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए बड़ा मौका है। ये भर्ती इकोनॉमिस्ट, आईटी, डाटा इंजीनियर, सिक्योरिटी, लॉ ऑफिसर समेत अनेक पदों पर होगी। भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन की प्रक्रिया जारी है। नोटिफिकेशन और बैंक फॉर्म को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजिट करें।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card: CHECK HERE
इसके अलावा खबर ये भी है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Sarkari Naukri-Results 2021: CHECK HERE
भारतीय डाक ने बिहार सर्कल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद , पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 13 पद शामिल हैं।
ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी होनी चाहिए। जबकि कॉन्स्टेबल के अन्य पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवार की 157 सेमी निर्धारित की गई है।
कॉन्स्टेबल के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (सीवरमैन) के 2 पद, कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24 पद, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 पद, कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) के 11 पद, एएसआई के 1 पद और हेड कॉन्स्टेबल के 6 पदों सहित कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 15 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आयु सीमा की बात करें तो जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे भी मिलेगा।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, सब डिविजनल ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही सर्वेइंग या ड्राफ्ट्समैनशिप में न्यूनतम 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, हिंदी टाइपिस्ट पद के लिए 10वीं पास के अलावा हिंदी टाइप राइटिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद, सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड-II के 89 पद और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद सहित कुल 97 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट (DGDE) या डिफेंस एस्टेट ऑर्गेनाइजेशन, रक्षा मंत्रालय ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 15 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 22 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से MD / MS / DM / M.Ch की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, बायोकेमेस्ट्री के 2 पद, जनरल मेडिसिन के 32, जनरल सर्जरी के 41 पद, माइक्रोबायोलॉजी के 2 पद, रेडियोथैरेपी के 3 पद, इमरजेंसी मेडिसन के 14 पद, कार्डियोलॉजी के 7 पद, न्यूरो सर्जरी के 9 पद और न्यूरोलॉजी के 1 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 22 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। जबकि, रीडर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 21 साल से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार लेक्चरर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आयुर्वेद की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 962 पद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 6 पद, रीडर के 1 पद और लेक्चरर के 1 पद सहित कुल 972 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021-2022 के तहत मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एम्स पटना में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 20 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एम्स पटना में कुल 22 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फाइनेंशियल एडवाइजर के 1 पद, एकाउंट्स ऑफिसर के 2 पद, असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के 1 पद, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के 1 पद, चीफ नर्सिंग ऑफिसर के 1 पद, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के 1 पद, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 1 पद और सीनियर प्रोक्योरमेंट कम स्टोर्स ऑफिसर के 1 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.org पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अस्सिटेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मैथमेटिक्स, स्टैटिसटिक्स, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। मास्टर्स डिग्री के साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्टैटिसटिक्स में एक साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के कुल 218 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, नॉन टीएसपी क्षेत्र के 203 पद और टीएसपी क्षेत्र के 15 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army Technical Graduate Course 135 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 4 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम / टेलीकम्युनिकेशन / सेटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम में भर्ती की जाएगी।
भारतीय सेना ने जुलाई 2022 से शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स (TGC-135) के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army TGC 135 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 6 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
