Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: सरकारी नौकरियों की तलाश करने वालों के लिए देशभर के अलग अलग हिस्सों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। आज हम आपको ऐसी ही नौकरियों की जानकारी यहां दे रहे हैं। होम गार्ड विभाग, राजस्थान ने होम.rajasthan.gov.in पर कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), कॉन्स्टेबल (ड्रम मैन), कॉन्स्टेबल (बिगुलर) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2021 से शुरू होंगे। लिंक 15 दिसंबर 2021 को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बनानी होगी।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने रोजगार समाचार (20 – 26) नवंबर 2021 में JRF पदों के लिए नौकरी अधिसूचना जारी किया है। ये पद DRDO परियोजना में रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर (राजस्थान) में उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लिमिटेड, कडपा ने ‘स्टाफ असिस्टेंट / क्लर्क’ के पद पर नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। स्नातक उम्मीदवार कडप्पा डीसीसी क्लर्क भर्ती 2021 के लिए 03 दिसंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लाइव ब्लॉग को बंद कर दिया गया है। सरकारी नौकरियों से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए जनसत्ता के नए लाइव ब्लॉग को यहां क्लिक करके पढ़ें।
पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वालों के लिए बंपर वैकेंसी निकलने वाली है। असम सरकार जल्द ही 6000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है। असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने इस बात की घोषणा की है।
अगर आप रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए और उसमें कम से कम 55 फीसदी अंक होना चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट का पीएचडी और यूजीसी नेट क्वालीफाई होना भी जरूरी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल रिक्त पदों की संख्या 251 है। इच्छुक कैंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, भर्ती साक्षात्कार के जरिए होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में भर्ती निकली है। ये भर्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए हो रही है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर थी, जिसे 15 दिन के लिए आगे बढ़ाकर 7 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग में कई वैकेंसी निकलने वाली हैं, जिनके लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन आएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट State.bihar.gov.in पर विजिट करें।
ओडिशा के कई जिलों में रिक्त पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर 2021 से शुरू होगी और 25 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
अगर आप लैब टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ा मौका है। ओडिशा में लैब टेक्नीशियन के 1000 पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि ये भर्ती अनुबंध पर आधारित होगी। भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in विजिट करें।
सब-इंस्पेक्टर के 1088 पदों पर ये भर्ती की जा रही है। जो लोग इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, वे ये याद रखें कि एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी कार्ड भी लेकर जाएं।
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 3- जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 4- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
पश्चिम बंगाल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर में परीक्षा होने वाली है। इसके एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी होंगे और परीक्षा 5 दिसंबर को होगी। एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
शैक्षिक योग्यता:
अर्थशास्त्री/एजीएम-स्केल V: अर्थशास्त्र, बैंकिंग, वाणिज्य, आर्थिक नीति और सार्वजनिक नीति में पीएच.डी.
इनकम टैक्स ऑफिसर/एजीएम-स्केल V: चार्टर्ड एकाउंटेंट (अधिमानतः प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण)
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / एजीएम-स्केल वी: किसी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग विषयों में मास्टर या स्नातक की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री. किसी प्रतिष्ठित / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डेटा एनालिटिक्स / एआई और एमएल / डिजिटल / इंटरनेट टेक्नोलॉजी में मास्टर या स्नातक की डिग्री.
डेटा साइंटिस्ट/सीएम-स्केल IV: भारतीय विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित गणित/वित्त/अर्थशास्त्र/कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान/आईटी में बी.ई./बी.टेक.
क्रेडिट ऑफिसर / एसएम - स्केल III: सीए / सीएफए / एसीएमए / या एमबीए (फाइनेंस), एमबीए फाइनेंस मान्यता प्राप्त कॉलेज से होना चाहिए.
फाइनेंशियल एनालिस्ट - 20 पदइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 11 पदलॉ ऑफिसर - 20 पदरिस्क मैनेजर - 10 पदटेक्निकल ऑफिसर (क्रेडिट) - 5 पदफाइनेंशियल एनालिस्ट - 20 पदइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- 15 पदलॉ ऑफिसर - 20 पदरिस्क मैनेजर - 10 पदसुरक्षा - 12 पद
अर्थशास्त्री - 1 पदइनकम टैक्स ऑफिसर - 1 पदसूचना प्रौद्योगिकी - 1 पदडेटा साइंटिस्ट - 1 पदक्रेडिट ऑफिसर - 10 पदडेटा इंजीनियर - 11 पदआईटी सुरक्षा विश्लेषक - 1 पदआईटी एसओसी एनालिस्ट - 1 पदरिस्क एनालिस्ट - 5 पदटेक्निकल ऑफिसर (क्रेडिट) - 5 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) ने विभिन्न स्ट्रीम में स्पेशलिस्ट केटेगरी के ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन 23 नवंबर 2021 से शुरू किए गए है, कुल 115 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है।
उम्मीदवार 2 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए इसे अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।
प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 53 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग) - 50 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग) - 50 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग) - 35 वर्ष
सहायक प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग) - 35 वर्ष
जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर - 30 वर्ष
डिप्टी डायरेक्टर - 40 वर्ष
नियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ माइंस - 40 वर्ष
डिप्टी डायरेक्टर- इकोनॉमिक्स या स्टेटिस्टिक्स या मैथमेटिक्स या कॉमर्स या सायकोलॉजी या सोशियोलॉजी या सोशल वर्क या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीटयूट से मास्टर्स डिग्री.सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ माइंस: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीटयूट से बैचलर्स ऑफ़ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी इन माइनिंग इंजीनियरिंग या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीटयूट से मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी इन माइनिंग इंजीनियरिंग.
शैक्षणिक योग्यता:प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)- पीएचडी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर्स डिग्री एवं रिसर्च एवं टीचिंग में 10 वर्षों का अनुभव जिसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर/रीडर या समकक्ष ग्रेड के रूप में 5 वर्षों का अनुभव शामिल होना आवश्यक है.एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं मास्टर्स ऑफ़
प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 1 पदएसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग) - 3 पदएसोसिएट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग) - 3 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग) - 7 पदअसिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग) - 5 पदजॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर - 3 पदडिप्टी डायरेक्टर - 6 पदसीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ माइंस - 8 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर, सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ माइंस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 2 दिसंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, पूरी तरह से जमा ऑनलाइन आवेदन ले प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021 तक है.
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CCL Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 5 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को BOAT के वेब पोर्टल http://www.mhrdnats.gov.in पर 14 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
डिप्लोमा अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो कोविड-19 स्थिति को देखते हुए इंटरव्यू नहीं आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उनका चयन केवल मेरिट के आधार पर होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 2 पद, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के 4 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 1 पद, लाइब्रेरी साइंस के 1 पद और मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस / ऑफिस मैनेजमेंट के 4 पद शामिल हैं।
डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (DIPAS), डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 14 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
हरियाणा पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए 6 दिसंबर 2021 को स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा, पंचकूला में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Haryana Police Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
हरियाणा पुलिस में वेब डिजाइनर और नेटवर्क इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ BCA / MCA /B.Tech / M.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50% अंकों के साथ B.Tech / M.Tech या BCA / MCA / PGDCA की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है।
वेब डिजाइनर के 8 पद, नेटवर्क इंजीनियर के 16 पद, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट के 13 पद और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट के 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वेब डिज़ाइनर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23250 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, नेटवर्क इंजीनियर और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट पद के लिए 27200 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट पद के लिए 39200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
हरियाणा पुलिस ने वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट और प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 6 दिसंबर 2021 को आयोजित वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 8 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।