Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: इंडिया पोस्ट में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंडिया पोस्ट ने एमटीएस, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 है। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी भी मिलेगी। पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 25500 से 81100 रुपए, पोस्टमैन के पद के लिए 21,700 से 69,100 रुपए और एमटीएस के पद के लिए 18,000 से 56,900 रुपए सैलरी मिलेगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के जरिए 50 रिक्त पद भरे जाएंगे। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट kochimetro.org पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
वहीं हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने भी कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों के लिए हो रही है। इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। ये भर्ती 12 रिक्त पदों के लिए है, जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,300 से 34,800 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
इस भर्ती में चयन होने के लिए कैंडीडेट का लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके बाद उम्मीदवारों का पीएसटी और पीएटी टेस्ट कराया जाएगा। फिर फाइनल मेरिट बनेगी।
कुल पद – 1200
ओपन मेरिट- 400 पद
आरबीए- 80 पद
ईडब्ल्यूएस- 80 पद
एससी- 64 पद
ओएससी- 32 पद
एएलसी/आईबी- 32 पद
पीएसपी- 32 पद
सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके बाद कैंडीडेट को लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीएटी टेस्ट देना होगा। इन सभी परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2021 है। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आखिरी समय में ट्रैफिक लोड ज्यादा होने की वजह से आवेदन करने में परेशानी हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर भर्ती निकली है। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। रिक्त पदों की संख्या 800 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1200 कर दिया गया। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 590 रुपए है और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 413 रुपए आवेदन फीस है।
गुंटूर, जिला सहकारी सेंट्रल बैंक लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के 6 पद खाली हैं। इन्हीं पदों को भरने के लिए ये भर्ती की जा रही है। आवेदक की आयु 18 साल से 30 साल तक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लोगों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
अगर आप गुंटूर, जिला सहकारी सेंट्रल बैंक लिमिटेड में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो गुंटूर, जिला सहकारी सेंट्रल बैंक लिमिटेड में मौका है। यहां असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट gunturdccb.com पर विजिट करें।
पोस्टल असिस्टेंट के लिए- 18 से 27 साल
एमटीएस के लिए- 18 से 25 साल
सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए- 18 से 27 साल
पोस्टमैन के पद के लिए- 18 से 27 साल
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी।
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए- 25500 से 81100 रुपए
पोस्टमैन के पद के लिए- 21,700 से 69,100 रुपए
एमटीएस के पद के लिए- 18,000 से 56,900 रुपए
इंडिया पोस्ट में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। इंडिया पोस्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती एमटीएस, पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों के लिए हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 है।
बोट मास्टर और बोट ऑपरेटर पद के लिए- 10वीं या 12वीं पास
टर्मिनल कंट्रोलर पद के लिए- डिप्लोमा या इंजीनियरिंग (टेक्निकल) में डिग्री
आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा। आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार KMRL की आधिकारिक वेबसाइट kochimetro.org पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2021 है।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 45 साल है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए और एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है।
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपका चयन हो जाता है तो 10,300 से 34,800 रुपए तक सैलरी मिलेगी। रिक्त 12 सीटों में अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, एससी के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 1 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद है।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 12 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in विजिट करें।
जो कैंडीडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद लॉग इन करके आवेदन को सबमिट कर दें। आवेदकों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को सेव कर लें।
अगर आप नीति आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट, niti.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इन पदों के लिए 12 दिसंबर, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।
यंग प्रोफेशनल पद- 60 हजार रुपए प्रति माह
सीनियर लॉ कंसल्टेंट पद- 2.30 लाख रुपए प्रति माह तक
पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड-1- 1.45 लाख से 2.65 लाख रुपए प्रति माह तक
पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 1 (लॉ)- 80 हजार से 1.45 लाख रुपए तक
नीति आयोग द्वारा कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन 30 नवंबर 2021 तक किए जा सकते हैं। यंग प्रोफेशनल पद के लिए 17 वैकेंसी हैं और सीनियर लॉ कंसल्टेंट पद पर 1 वैकेंसी है। पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड-1 और पब्लिक पॉलिसी स्पेशलिस्ट ग्रेड 1 (लॉ) के लिए भी एक-एक वैकेंसी है।
अगर आप केंद्र सरकार के किसी विभाग में काम करना चाहते हैं तो एक बड़ा मौका है। नीति आयोग ने सीनियर कंसल्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली हैं और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती संविदा पर की जाएगी। संविदा की अवधि 2 साल होगी।
यहां क्लिक करके देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन-
अगर आप जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए 26 नवंबर से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ukpsc.gov.in पर विजिट करें।
जनरल कैटेगरी- 69 सीटें
ओबीसी- 25 सीटें
एससी- 23 सीटें
एसटी- 54 सीटें
छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन आ चुका है। इसके तहत 171 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करें।
SSC- 77 वैकेंसी
Admin- 51 वैकेंसी
AE- 129 वैकेंसी
Accts- 21 वैकेंसी
Lgs- 39 वैकेंसी
भारतीय वायु सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां 317 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट करके ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।
