भारतीय डाक ने आंध्र प्रदेश सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार India Post Andhra Pradesh Circle Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर 27 नवंबर या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने 4438 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अपने वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर 10 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2021 है।

Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE

ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC), इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार ISRO JTO Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB Group D 2021 Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE

UPSC: देव चौधरी ने दी सभी चुनौतियों को मात, चौथे प्रयास में ऐसे प्राप्त किया आईएएस का पद

Live Updates
12:59 (IST) 2 Nov 2021
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021

इंडियन कोस्ट गार्ड ने फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर, इंजन ड्राइवर, लस्कर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रोजगार समाचार में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों (30 नवंबर 2021) के भीतर आवेदन कर सकते हैं.

11:48 (IST) 2 Nov 2021
एम्स पटना भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

एम्स पटना भर्ती 2021 आवेदन शुल्क:

यूआर/ओबीसी - रु. 1500/-

एससी/एसटी/महिला/ईडब्ल्यूएस- रु. 1200/-

पीडब्ल्यूबीडी - छूट

10:51 (IST) 2 Nov 2021
एम्स पटना भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

स्टोर कीपर - अर्थशास्त्र/वाणिज्य/सांख्यिकी में मास्टर्स डिग्री.

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष.

जूनियर इंजीनियर- किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक/संस्थान से सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.

लीगल असिस्टेंट - सरकार के कानूनी विभाग में लीगल असिस्टेंट के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के अनुभव के साथ स्नातक.

10:08 (IST) 2 Nov 2021
एम्स पटना भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

स्टोर कीपर - 10 पदसहायक प्रशासनिक अधिकारी - 1 पदजूनियर इंजीनियर - 4 पदलीगल असिस्टेंट - 1 पदनर्सिंग ऑफिसर - 200 पदमेडिको सोशल वर्कर  - 3 पदसेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड 2 - 8 पदस्टेनोग्राफर - 16 पदजूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - 16 पदस्टोरकीपर-कम-क्लर्क- 25 पदजूनियर वार्डन - 6 पद

09:16 (IST) 2 Nov 2021
एम्स पटना भर्ती 2021

ऑल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सर्विसेज (एम्स), पटना ने स्टोरकीपर, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर, सेनेटरी, मेडिको सोशल वर्कर, जूनियर वार्डन सहित नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 नवंबर 2021 तक नवीनतम आवेदन जमा कर सकते हैं.

08:10 (IST) 2 Nov 2021
MPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. MPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mpsc.gov.in पर जाएं.2. होमपेज पर उपलब्ध 'ऑनलाइन सुविधाएं' पर क्लिक करें.3. ''ऑनलाइन आवेदन प्रणाली विकल्प'' पर क्लिक करें.4. अपनी साख दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.5. आवेदन शुल्क जमा करें.6. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.

07:37 (IST) 2 Nov 2021
MPSC अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (प्रासंगिक अनुशासन) होना चाहिए.

MPSC अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 आयु सीमा:

एसटीआई और एएसओ के लिए आयु सीमा: 18 से 38 वर्ष

पीएसआई के लिए आयु सीमा: 19 से 31 वर्ष

(सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट होगी)

07:05 (IST) 2 Nov 2021
MPSC अधीनस्थ सेवा परीक्षा रिक्ति विवरण

पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) - ग्रुप बी 376असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ)- ग्रुप-बी 100स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (एसटीआई)- ग्रुप-बी 190

06:39 (IST) 2 Nov 2021
MPSC में इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 666 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 29 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2021

ऑनलाइन शुल्क भुगतान और चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 19 नवंबर 2021

एसबीआई चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2021

MPSC प्रारंभिक परीक्षा: 26 फरवरी 2021

06:08 (IST) 2 Nov 2021
MPSC अधीनस्थ सेवा भर्ती 2021

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र अधीनस्थ सेवा अराजपत्रित, ग्रुप-बी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार MPSC अधीनस्थ सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं.  आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है.

22:29 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: BEL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के पोर्टल पर 10 नवंबर 2021 तक रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट boat-srp.com पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

22:00 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: BEL भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 63 पद और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 10 पद शामिल हैं। ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 11110 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जबकि, डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10400 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।

21:34 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: BEL भर्ती 2021

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), चेन्नई ने ग्रेजुएट /‌ डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:03 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

20:15 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: पुलिस भर्ती के लिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिेए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 34 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

19:45 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: पुलिस भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10459 पदों पर भर्ती की जाएगी। महिला कॉन्स्टेबल के 1720 पद और पुरुष कॉन्स्टेबल के 3492 पद सहित अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल 5212 पद शामिल हैं। इसके अलावा आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के 797 पद हैं। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 263 पद और पुरुष कांस्टेबल के 534 पद हैं। इन पदों के अलावा SRPF कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 4450 रिक्त पद हैं।

19:06 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: पुलिस भर्ती 2021

लोकरक्षक भर्ती बोर्ड (LRB), गुजरात ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18:37 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ISRO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

इसरो में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.isro.gov.in पर 20 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

18:06 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ISRO भर्ती के लिए योग्यता

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी और इंग्लिश विषयों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स या केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालय में दो साल अनुवाद का अनुभव होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 नवंबर 2021 को 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

17:31 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ISRO भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवारों को अन्य सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

17:02 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: ISRO भर्ती 2021

ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC), इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

16:33 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CGPSC भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर 11 नवंबर से 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

16:03 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CGPSC भर्ती के लिए योग्यता

मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के डिग्री/डिप्लोमा का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्य के मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 25 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

15:31 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CGPSC भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 641 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सर्जरी स्पेशलिस्ट के 111 पद, मेडिकल स्पेशलिस्ट के 115 पद, पेडियाट्रिशियन के 123 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 4 पद, साइकाइट्रिस्ट के 27 पद और क्लीनिकल पैथोलॉजिस्ट के 1 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 के तहत सैलरी दी जाएगी।

14:59 (IST) 1 Nov 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CGPSC भर्ती 2021

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC), रायपुर ने मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2021 है।

14:30 (IST) 1 Nov 2021
एमपी उच्च न्यायालय भर्ती 2021

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (एमपीएचसी) ने mphc.gov.in पर ड्राइवर, चपरासी / चौकीदार / वाटर-मैन, माली और स्वीपर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. कुल 708 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं, जिनमें से 69 ड्राइवर पदों के लिए, 475 चपरासी के लिए, 51 माली के लिए और 113 स्वीपर पदों के लिए हैं.

14:04 (IST) 1 Nov 2021
गुजरात पोस्टल सर्कल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र उम्मीदवार 25 नवंबर 2021 को या उससे पहले "ओ / ओ चीफ पोस्टमास्टर जनरल, गुजरात सर्कल, अहमदाबाद - 380001" पर अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाकर अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन भेज सकते हैं.आवेदन शुल्क:रु. 100/- 

13:36 (IST) 1 Nov 2021
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन

ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने स्पोर्ट्स में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो.अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.गुजरात पोस्टल सर्कल एमटीएस और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:चयन उम्मीदवारों की शैक्षिक और खेल योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

12:33 (IST) 1 Nov 2021
पोस्ट ऑफिस में आवेदन के लिए आयु सीमा

मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण और स्थानीय भाषा का ज्ञान.

आयु सीमा:

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट/पोस्टमैन - 18 से 27 वर्ष

मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 18 से 25 वर्ष

11:34 (IST) 1 Nov 2021
एमटीएस और अन्य पदों के लिए गुजरात पोस्टल सर्कल के लिए पात्रता मानदंड

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या 10+2. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी.

पोस्टमैन - 12वीं पास एवं स्थानीय भाषा यानी गुजराती का ज्ञान. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा यानी गुजराती का अध्ययन कम से कम 10वीं कक्षा तक होना चाहिए.