दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार Western Railway Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर 25 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से गुड्स ट्रेन मैनेजर के कुल 147 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 84 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 21 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 32 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों (Medical Specialist Posts) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2022 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीजीपीएससी भर्ती 2022 के माध्यम से मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 458 पदों को भरा जाएगा।
Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RSMSSB) जूनियर अनुदेशक के 43 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए 12 अप्रैल 2022 से फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 27 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई2022 को किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष से बीच होनी चाहिए।
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा), कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा), बिल कलेक्टर ग्रेड- I, फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड- III) सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यह भर्ती ग्रुप 4 के तहत निकाली गई है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 7301 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए tnpsc.gov.in 28 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं।
ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। वहीं तकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइटgpcb.gujarat.gov.in के जरिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर पद पर अभ्यर्थी का चयन केवल इंटरव्यू के जरिए ही किया जाएगा। वहीं अन्य पदों पर आवेदकों का चयन चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।
असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। एकाउंट्स ऑफिसर अभ्यर्थी के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक इंजीनियर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upcl.org के जरिए 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 11 अप्रैल 2022 से 11 मई 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का अनुबंध 31 मार्च 2023 तक के लिए होगा, जिसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। एनएचएम एमपी भर्ती 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना लिंक देखें।
21 से 40 वर्ष तक के उममीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी। अर्ली इंटरवेशन कम एडुकेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,000 रुपये वेतन और ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट के पदों के लिए 20,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 82 पदों को भरा जाएगा, जिसमें अर्ली इंटरवेशन कम एडुकेटर के 44 पद और ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट के 38 पद शामिल हैं। एनएचएम एमपी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मेंटल रिटार्डेशन में डिप्लोमा / ऑडियो स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक की डिग्री समेत अन्य योग्यता होनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), मध्य प्रदेश ने ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट (Audiologist and Speech Therapists Vacancy) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 11 मई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की ऊंचाई 157.5 सेमी होनी चाहिए। इसमें गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य के मामले में 5 सेमी की छूट होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की छाती 81 सेमी निर्धारित की गई है। शारीरिक परीक्षण के तहत उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर चलना और 30 मिनट में 8 किलोमीटर साइकिल चलाना होगा। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें।
स्पोर्टस कोटे के तहत हवलदार के पादों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच मांगी गई है। उम्मीदवार का जन्म 20/04/1995 से पहले और 20/04/2004 के बाद का नहीं होना चाहिए (ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक और एससी / एसटी उम्मीदवारों के मामले में 5 साल तक की छूट होगी।
कबड्डी (पुरुष)- 1 पद
वॉलीबॉल (पुरुष)- 1 पद
बास्केटबॉल (पुरुष)- 2 पद
क्रिकेट (पुरुष)- 2 पद
हवलदार के इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती अस्थायी होगी, लेकिन इसे आगे स्थायी किया जा सकता है। इसके लिए प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा। जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार, 18,000 से लेकर 56,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।
दस्तावेजों की स्क्रीनिंग
लिखित परीक्षा
चरित्र सत्यापन
चिकित्सा परीक्षा
एमटीएस (मैसेंजर) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना चाहिए। स्टेनो ग्रेड 2 के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अंग्रेजी में 50 मिनट का ट्रांसक्रिप्शन, हिन्दी में 65 मिनट ट्रांसक्रिप्शन करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
इस भर्ती के संबंधित आधिकारिक नोटिस के अनुसार,10वीं पास और 12वीं पास उम्मीदवार आर्मी मुख्यालय भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।इन पदों पर चयनित एमटीएस उम्मीदवारों को 20,200 रुपये और स्टेनो के पदों के लिए उम्मीदवारों को 25500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
सेना मुख्यालय 101 क्षेत्र शिलांग सिविलियन (Indian Army HQ 101 Shillong Recruitment) ने उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इसके तहत एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) मैसेंजर और स्टेनो ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://www.arsdcollege.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर Vacnacy टैब पर क्लिक करें।
नॉन टीचिंग रिक्रूटमेंट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन पत्र भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क यूआर / ओबीसी / ईडब्लूएस श्रेणी के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 300 रुपये है। पीडब्लूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लाइब्रेरियन के 1 पद, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (कंप्यूटर) के 1 पद, सीनियर असिस्टेंट के 1 पद, असिस्टेंट के 2 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट के 2 पद, जुनियर असिस्टेंट के 4 पद और लाइबरेरी असिस्टेंट के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने विभिन्न नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://www.arsdcollege.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिएम किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) और भारतीय रेलवे समेत कई सरकारी विभागों में नौकरी निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।