Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 12 वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए 22 अप्रैल 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की भर्ती मालदा और उत्तर दिनाजपुर में पीएनबी की शाखाओं में की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 6 पदों को बरा जाएगा, जिसमें से 5 मालदा और 1 उत्तर दिन्जापुर के लिए हैं। पीएनबी बैंक चपरासी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि पर या उससे पहले कार्यालय में ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन भेजना होगा।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए अंतिम तिथि 13 मई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 259 पदों को भरा जाएगा। इसमें अंग्रेजी, हिन्दी, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एग्रीकल्चरऔर हॉर्टिकल्चर के शामिल हैं।
Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com पर 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 24 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स होनी चाहिए।
असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 के तहत 38100 रुपए से 120400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को लेवल 7 के तहत 28700 रुपए से 91301 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 2 पद, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के 15 पद और बैकलॉग के 2 पद हैं।
छत्तीसगढ़ सर्विस सर्विस कमिशन (CGPSC) ने असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से 14 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर 16 अप्रैल से 7 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एटीट्यूट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 80 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 15 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 24 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 16 पद शामिल हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर आज यानी 16 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 18 मई 2022 तक भेज सकते हैं।
स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर और ड्रॉट्समैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, कुक और बूटमेकर पदों के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए और अन्य पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 1 पद, ड्रॉट्समैन के 1 पद, कुक के 8 पद, बूटमेकर के 3 पद, टेलर के 2 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4 पद, वॉशर मैन के 2 पद और नाई के 3 पद शामिल हैं।
जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर, मध्य प्रदेश ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा कुल 150 प्रश्नों की होगी। 150 प्रश्नों में से 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ पर आधारित सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे और 100 प्रश्न मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग पर आधारित होंगे।
बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 15 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 20 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 02 पद, परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी) के 18 पद और बैकलॉग के 03 पद शामिल है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप निरक्षण (तकनीकी) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पद के लिए 14 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार भविष्य में किसी भी पद के लिए आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही आवेदन जमा करना होगा।
अपने दस्तावेजों को अपलोड करें।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसमें 100-100 अंकों की तीन परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को तीनों परीक्षा में 33% अंक प्राप्त करने होंगे। अनुसंधान सहायक के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल -6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।
एपीपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 24 अप्रैल, 2022 तक 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए। सरकार के तहत काम करने वाले नियमित कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट है। इसके अलावा APST PwD उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से अनुसंधान सहायक के कुल 10 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, जिसमें B.Com, BA के साथ इकोनॉमिक्सऔर B.Sc. के साथ मैथमेटिक्स शामिल है।
अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने योजना और निवेश विभाग के तहत अनुसंधान सहायक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अप्रैल, 2022 तक या उससे पहले अधिसूचना में दिए गए चरणों का पालन करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाएं।
करियर' अनुभाग पर जाएं।
'अनुबंध पर अधिकारियों की भर्ती' पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करते हुए आवेदन पत्र भरें।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन आवेदनों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से होगा। इसके बाद एक उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों से 600 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारो से 100 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कंप्लायंस का 01 पद, लीगल का 04 पद, राजभाषा का 02 पद, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का 05 पद, ह्यूमन रिप्रोडक्टिव के 02 पद, रिसर्च एंड एनालिसिस के 02 पद, लोन मॉनिटरिंग के 02 पद, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट का 1 पद, इंटरनल ऑडिट के 02 पद, एडमिनिस्ट्रेशन का 01 पद, रिस्क मैनेजमेंट के 02 पद और स्पेशल सिचुएशन के 06 पद शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अप्रैल 2022
एक्जिम बैंक साक्षात्कार तिथि – मई 2022
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
– स्नातक, बी.एड, डी.एड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– निवास प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– रोजगार पंजीकरण
– जन्म प्रमाण पत्र
– पहचान पत्र
संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
Sarkari Naukri: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) समेत कई सरकारी विभागों में नौकरी निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
