इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कंप्यूटर प्रोग्रामर, साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर और प्रोजेक्ट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कंप्यूटर प्रोग्रामर, साइंटिस्ट समेत कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आईसीएमआर भर्ती 2022 के लिए 09 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में सिस्टम ऑफिसर, सीनियर एग्जीक्यूटिव और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 55 पदों को भरा जाएगा। सिस्टम ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव और चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2022 है।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force, BSF) ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर ( BSF SI Recruitment 2022) और जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार 31 मई 2022 के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 385 रिक्त पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभी आवेदन की तिथि नहीं घोषित की गई है। आवेदन की तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
इन पदों पर आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
आवेदक का किसी भी बोर्ड से 8वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने मल्टी-टास्क वर्कर (लोक निर्माण) नीति -2022 के तहत मल्टी टास्किंग वर्कर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिस जारी किया है। कुल 5000 मल्टी-टास्क वर्करों की भर्तियां की जानी है।
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन की उम्र 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
ओवरसीज मैनपावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने स्टाफ नर्स के 100 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट omcmanpower.com के जरिए 30 अप्रैल 2022 तक करें आवेदन करते हैं।
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 800 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 175 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है।
आवेदकों के आयु की गणना 1 दिसंबर 2021 से की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष औऱ एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
बैंक आफ इंडिया ने रेगुलर बेसिस और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के तहत कुल 696 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपरेंटिस के 42 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gpcb.gujarat.gov.in के जरिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से जारी है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।
डायरेक्टर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (सिविल): 1
डिप्टी डायरेक्टर (इंजीनियरिंग): 1
डिप्टी डायरेक्टर (हाइड्रोमेट): 1
सीनियर प्रोफेशनल असिस्टेंट (हाइड्रो-मौसम विज्ञान): 1
असिस्टेंट डायरेक्टर- II / असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 2
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 1
डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन): 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिन): 2
इसके लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट cwc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना आवेदन सचिव, कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण, अपर ग्राउंड फ्लोर, एमटीएनएल बिल्डिंग 8, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली-110066 को भेजना होगा।
कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) ने सीडब्ल्यूएमए नई दिल्ली और कावेरी जल विनियमन समिति बेंगलुरु के लिए 53 पदों परआवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
सेक्शन ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये, असिस्टेंट फोरमैन (आर एंड एम) के पदों के लिए 35,400 रुपये, असिस्टेंट फिटर (आर एंड एम) को 17,693 रुपये और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 17,693 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और एक साल का अनुभव।
सेक्शन ऑफिसर (सिविल) – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा होल्डर अपरेंटिस के रूप में एक साल का अनुभव या प्रशिक्षण।
असिस्टेंट फोरमैन (आर एंड एम) – 2 साल के अनुभव के साथ ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
सेक्शन ऑफिसर के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 12 अप्रैल 2022
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट फोरमैन के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 18 अप्रैल 2022
सेक्शन ऑफिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 11 मई 2022
अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 04 मई 2022
सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) – 2
सेक्शन ऑफिसर (सिविल) – 8
असिस्टेंट फोरमैन (आर एंड एम) – 112
असिस्टेंट फिटर (आर एंड एम) – 175
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 70
इस भर्ती अभियान में रुचि रखने वालों के पास सेक्शन ऑफिसर और सहायक फोरमैन के पद के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए। फिटर और इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए आईटीआई आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट फोरमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dtc.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और भारतीय स्टेट बैंक समेत कई विभागों में नौकरी निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
