Sarkari Naukri: युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती होने का बड़ा मौका है। भारतीय नौसेना ने 4 वर्षीय बीटेक डिग्री कोर्स कैडेट एंट्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी किया है। एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में 30 पद रिक्त हैं और एजुकेशन में 5 पद रिक्त हैं। कैंडीडेट्स की भर्ती का आधार जेईई मेन एग्जाम का स्कोर होगा। इसी के आधार पर कैंडीडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा आईटीआई इंस्ट्रक्टर के कई पदों पर भर्ती निकली है। 18 जनवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के तहत 2504 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त, 2021 को शुरू हुई थी और 16 सितंबर, 2021 को समाप्त हुई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में 629 पदों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
– RSMSSB की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध RSMSSB एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
फायरमैन और फायर ऑफिसर की परीक्षा 29 जनवरी, 2022 को दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और इन दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन, फायर ऑफिसर पदों के लिए RSMSSB एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना है, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार को 24 जनवरी से 23 फरवरी 2022 तक http://www.joinindianarmy.nic.in पर 'ऑनलाइन' आवेदन करना होगा। चयन प्रक्रिया में दो स्टेज होंगे। दोनों स्टेज क्लियर करने वालो का मेडिकल टेस्ट होगा।
भारतीय सेना टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए और उनके पास जेईई 2021 स्कोर होना चाहिए। रिक्ति, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से संबंधित विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र साढ़े सोलह वर्ष से साढे़ उन्नीस वर्ष होनी चाहिए।
भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) 10+2 प्रवेश 46 पाठ्यक्रम के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 24 जनवरी 2022 से उपलब्ध होगा। पाठ्यक्रम के लिए पात्र उम्मीदवार 23 फरवरी 2022 तक या उससे पहले joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, फार्मासिस्ट पद के लिए 29200 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 31 जनवरी को सुबह 11 बजे उदयगिरि मीटिंग हॉल, सेकेंड फ्लोर, साउथ ब्लॉक, रेल सदन, चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर पहुंचा होगा।
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या बीएससी (नर्सिंग) द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल या अन्य संस्थान से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में पंजीकृत नर्स होना चाहिए। वहीं, फार्मासिस्ट के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान में 10+2 या इसके समकक्ष, फार्मेसी में 2 साल का डिप्लोमा और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकरण होना चाहिए।
आवेदकों की संख्या के आधार पर इंटरव्यू को एक दिन से अधिक के लिए बढ़ाया जा सकता है। ग्रुप सी के तहत नर्सिंग सुपरीटेंडेंट के 7 पद और फार्मासिस्ट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो नर्सिंग सुपरीटेंडेंट की उम्र 20 से 40 वर्ष और फार्मासिस्ट की 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 8 पदों को भरा जाएगा।
UR/EWS/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित होंगे, उन्हें 7th CPC के मुताबिक वेतनमान मिलेगा। शैक्षिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग है। प्रोफेसर के रिक्त पदों की संख्या 186 है और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों की संख्या 449 है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
दिल्ली विश्वविद्यालय में फैकल्टी के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रिक्त पदों की संख्या 635 है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पद भरे जाएंगे।
कुल पद- 320
पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए- 314 पद
महिलाओं के लिए- 6 पद
असम पुलिस में एसआई के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर फौरन आवेदन कर दें।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Recruitment Information के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- ONLINE REGISTRATION APPLICATION PORTAL FOR RECRUITMENT TO THE POST OF HEAD OPERATOR / HEAD OPERATOR (MECHANIC) के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Apply Here के ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा।
कुल रिक्त पद- 936
जनरल केटेगरी- 379 सीटें
ईडब्ल्यूएस वर्ग- 92 सीटें
अन्य पिछड़ा वर्ग- 252 सीटें
अनुसूचित जाति- 195 सीटें
अनुसूचित जनजाति- 18 सीटें
यूपी पुलिस में हेड ऑपरेटर के पद पर वैकेंसी निकली है। रिक्त पदों की संख्या 936 है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनसीएल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल/मैट्रिक/ एसएससी की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास रिक्तियों से संबंधित ट्रेड में आइटीआई/एनसीवीटी प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी 2022 तक का समय है। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें।
भर्ती प्रक्रिया के तहत सर्फेस माइनर ऑपरेटर, ड्रैगलाइन ऑपरेटर, ग्रेडर, डोजर ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, शॉवेल ऑपरेटर, पे लोडर ऑपरेटर और क्रेन ऑपरेटर के रिक्त पद भरे जाएंगे।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से कई पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 307 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपना आवेदन प्रमाण पत्र सामान्य डाक द्वारा कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (ई), नेपियर ब्रिज के पास, चेन्नई- 600009 पर भेजना होगा। इम पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर- 25500-81100
फायरमैन, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, आईसीई फिटर, स्टोर कीपर, स्प्रे पेंटर, एमटी फिटर / एमटी टेक / एमटी मेच- 19900-63200
एमटीएस, वर्कर, इलेक्ट्रिकल फिटर, लेबर- 18000-56900
इंजन ड्राइवर – 8
सारंग लस्कर – 3
मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर – 24
फायरमैन – 6
आईसीई फिटर (कुशल) – 6
स्टोर कीपर ग्रेड II – 4
स्प्रे पेंटर – 1
एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी मेक – 6
एमटीएस – 19
शीट मेटल वर्कर – 1
इलेक्ट्रिकल फिटर – 1
मजदूर – 1
आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर अधिसूचना उपलब्ध होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने विभिन्न ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत इंजन ड्राइवर, सारंग लस्कर, फायरमैन, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, आईसीई फिटर, स्टोर कीपर ग्रेड II समेत 80 पदों पर भर्ती की जाएगी।
