केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल फायरमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन के लिए 4 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 1149 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से अपरेंटिस के लिए भर्ती निकली है। योग्य आवेदकों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) में काम करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार आरसीआई की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से जारी है और आवेदन 7 फरवरी तक किए जा सकते हैं।
Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती निकली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं, तो इस ब्लॉग के जरिए आपको आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी।
पंजाब शिक्षा विभाग में निकली इस भर्ती में वही कैंडीडेट शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ बीएड की डिग्री ली हो। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आवेदन के लिए कैंडीडेट को सबसे पहले पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाना होगा। इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं और वैकेंसी के लिए आवेदन करें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें।
आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने की वजह तो सामने नहीं आई है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनावों की वजह से ये फैसला हुआ है।
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, पंजाब ने मास्टर कैडर पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसके तहत कुल 4161 रिक्त पद भरे जाने थे और आवेदन की आखिरी तारीख 30 जनवरी थी। लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख को 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेडों के लिए अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेशों पांडिचेरी और लक्षद्वीप से इंजीनियरिंग में स्नातक / डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद 'अभी आवेदन करें' पर क्लिक करें।
अपना विवरण भरें और 'NEXT' पर क्लिक करें।
अपना विवरण जांचें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 08 फरवरी 2022
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 09 मार्च 2022
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा तिथि – मई / जून 2022
इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक पात्रता मानदंड हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर 08 फरवरी 2022 से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र 09 मार्च 2022 को के बाद से स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले http://www.sso.rajasthan.gov.in पर अपना एसएसओ आईडी बनाना होगा।
इसके तहत बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 10157 रिक्तियां राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत उपलब्ध हैं। इसमें से 9862 पद बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और 901 पद सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए हैं।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। 01 फरवरी 2022 को राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने rsmssb.rajasthan.gov.in पर कई पदों के लिए भर्ती निकाली है।
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
17 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2422 पदों पर भर्ती की जाएगी।
भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell), सेंट्रल रेलवे ने कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत की जा रही है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 250 पद
टेक्निकल (डिप्लोमा) अप्रेंटिस- 300 पद
एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एनएलसी की आधिकारिक साइट nlcindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी 2022 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए 550 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 1 मार्च 2022
त्रुटि सुधार की आखिरी तारीख- 5 फरवरी से 3 मार्च 202
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष तक है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।
जिन कैंडीडेट ने सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से पढ़ाई की है और उनके पास इन विषयों में डिग्री है तो वे आवेदन के योग्य हैं।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इंजीनियरों की भर्ती होगी। रिक्त पदों की संख्या 21 है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि रोजगार के अवसरों को कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए बढ़ाया जाएगा।
246 महिला उम्मीदवार और 2480 पुरुष उम्मीदवार अंतिम नियुक्ति के लिए चुने गए हैं। चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 4 फरवरी, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर दिखेंगे।
स्टेप 1- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE, CAPFS AND ASSISTANT SUB-INSPECTOR IN CISF EXAMINATION, 2019: DECLARATION OF FINAL RESULT पर जाएं।
स्टेप 3- पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4- अपना रोल नंबर खोजें।
स्टेप 5- पीडीएफ का प्रिंट निकाल लें।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसआई दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई सीआईएसएफ के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो कैंडीडेट इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करके रिजल्ट देख सकते हैं। ये नतीजे एसएससी द्वारा 31 जनवरी को जारी किए गए हैं।
सीआईएसएफ की इस भर्ती में कुल रिक्त पदों की संख्या 1149 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल, पीईटी, पीएसटी और डीवी के आधार पर होगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास युवा इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। आयुसीमा 18 से 23 साल है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। आरक्षित वर्ग को इसमें छूट मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 29 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 4 मार्च 2022
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां 1149 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
देशभर में कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है और उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस ब्लॉग के जरिए इन्हीं सरकारी भर्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 1149 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो कैंडीडेट आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भी अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार आरसीआई की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
