केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल फायरमैन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन के लिए 4 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए 1149 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से अपरेंटिस के लिए भर्ती निकली है। योग्य आवेदकों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) में काम करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवार आरसीआई की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से जारी है और आवेदन 7 फरवरी तक किए जा सकते हैं।
Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती निकली है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं, तो इस ब्लॉग के जरिए आपको आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,920 रुपये और मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए 30,0000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क के 50 पद और मैनेजमेंट ट्रेनी के 50 पदों को भरा जाएगा। क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 1 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 1 फरवरी 2022
मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में एक ही दिन में अस्थायी रूप से आयोजित करने का प्रस्ताव है।
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 से 14 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना की जांच करें।
एमपीपीएससी डेंटल सर्जन भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वेतन की बत करें तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 39100 तक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन जमा करने की शुरुआत 15 फरवरी 2022 को होगी। उम्मीदवार 14 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीडीएस की योग्यता होनी चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 193 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन 22 मई को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के केंद्रों पर होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 7 मई 2022 को जारी किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने डेंटल सर्जन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2022 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है।
स्नातक, बी.एड, डी.एड
पासपोर्ट साइज फोटो
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीकरण
जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
पहचान पत्र
हस्ताक्षर
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएसई), ओडिशा, आर्मी पब्लिक स्कूल, आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES), पंजाब शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, हैदराबाद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) और ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन में ये भर्तिया निकली हैं।
शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक शानदार अवसर है। सरकारी और निजी स्कूल कॉलेजों के तहत पूरे भारत में ग्रेजुएट, बी.एड, डी.एड पास के लिए विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अगर आपमें जोश है और आप अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सरकारी क्षेत्र में एक बड़ा अवसर है। सरकार ने जनवरी 2022 में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए लगभग 60000 से अधिक रिक्तियों की घोषणा की है।
आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 27 साल तक है। आयु की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर होगी। आवेदन करने के लिए कैंडीडट आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं। आवेदन के लिए 17 फरवरी दोपहर 3 बजे तक का समय है।
आवेदन करने वाले कैंडीडेट के पास मिनिमम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट के रजिस्ट्रेशन के भी योग्य होना चाहिए। कैंडीडेट का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से होना जरूरी है।
भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में भर्ती निकली है, जिसके लिए सेना ने लॉ ग्रेजुएट अविवाहित पुरुषों और महिलाओं से आवेदन मांगे हैं।
सामान्य और ईडब्ल्यूएस- 18 से 25 साल
ओबीसी- 18 से 28 साल
एससी/एसटी- 18 से 30 साल
कुक- 10वीं पास हो और खाना बनाना जानता हो।
वाशरमैन- 10वीं पास
सफाईवाला (एमटीएस)- 10वीं पास
बार्बर-10वीं पास
एलडीसी- 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड अच्छी हो।
कुक- 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)
वाशरमैन – 3 (यूआर-3)
सफाईवाला (एमटीएस) – 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)
बार्बर – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (एचक्यू) – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)
एलडीसी (एमआईआर) – 4 (यूआर-3,ओबीसी-1)
मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र ने रक्षा मंत्रालय के तहत ग्रुप सी पोस्ट पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती रोजगार समाचार (22 जनवरी से 28 जनवरी) में निकली है। कैंडीडेट्स 12 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की शुरुआत- 28 जनवरी, 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 3 फरवरी, 2022
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की भर्ती 2022 के तहत बीपीएनएल ने कुल 7,875 पदों पर भर्ती निकाली है। आयु सीमा न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है। चयन के लिए पहले कैंडीडेट का एक साक्षात्कार होगा, फिर दस्तावेज सत्यापन के बाद एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती के लिए कैंडीडेट्स का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। ज्यादा जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 14 जनवरी 2022
आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख- 14 फरवरी 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 14 फरवरी 2022
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए- 600 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए- 100 रुपए
जोनल सेल्स मैनेजर - बिजनेस: 05 पद
जोनल सेल्स मैनेजर - एलएपी / असुरक्षित व्यवसाय: 02 पद
जोनल सेल्स मैनेजर- सीवी/सीएमई: 04 पद
रीजनल सेल्स मैनेजर (ट्रैक्टर लोन): 09 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सेल्स: 40 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सेल्स- एलएपी/ अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन: 02 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट - सेल्स सीवी/सीएमई लोन: 08 पद
सीनियर मैनेजर - सेल्स: 50 पद
सीनियर मैनेजर- सेल्स एलएपी/अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन: 15 पद
सीनियर मैनेजर-सेल्स सीवी/सीएमई लोन: 30 पद
सीनियर मैनेजर - सेल्स फॉरेक्स (एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस): 15 पद
मैनेजर - सेल्स: 40 पद
बैंक ऑफ बड़ौदा में 220 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य श्रेणी के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए है। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
मैथ्स – 912 पद
इंग्लिश – 790
साइंस – 859 पद
पंजाबी – 534 पद
हिंदी – 240 पद
सोशल साइंस – 633 पद
देशभर में कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है और उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस ब्लॉग के जरिए इन्हीं सरकारी भर्तियों के बारे में जानकारी मिलेगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 1149 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो कैंडीडेट आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भी अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार आरसीआई की आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
