Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती (Bank Jobs) मैनेजर समेत कई पोस्टों के लिए है और रिक्त पदों की संख्या 198 है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास 1 फरवरी 2022 तक का समय है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन निकाले हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से जारी है और आवेदन के लिए 17 फरवरी 2022 तक का समय है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 500 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे। ज्यादा जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Live Updates

Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी पा सकते हैं।

22:29 (IST) 29 Jan 2022
Bank of Baroda Recruitment: क्या है चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के बाद होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

22:06 (IST) 29 Jan 2022
Bank of Baroda Recruitment: क्या है आवेदन के लिए योग्यता

किसी भी विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर शैक्षिक योग्यताएं भी अलग मांगी गई हैं। इसकी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

21:36 (IST) 29 Jan 2022
Bank of Baroda Recruitment: किन पदों पर है वैकेंसी

कुल रिक्त पद- 198

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- 50 पद

जोनल रिसीवेबल्स मैनेजर- 21 पद

प्रोसेस मैनेजर- 4 पद

एमआईएस मैनेजर- 4 पद

नेशनल रिसीवेबल्स मैनेजर- 3 पद

वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजर- 3 पद

उप. वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजर- 3 पद

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट मैनेजर: 3 पद

वेंडर मैनेजर- 3 पद

हेड स्ट्रैटेजी- 1 पद

नेशनल मैनेजर टेलीकॉलिंग- 1 पद

हेड प्रोजेक्ट एंड प्रोसेस- 1 पद

कंप्लायंस मैनेजर- 1 पद

शिकायत प्रबंधक- 1 पद

सहायक वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजर- 1 पद

21:03 (IST) 29 Jan 2022
Bank of Baroda Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 198 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें। आवेदन के लिए कैंडीडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।