स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार SBI Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा सैनिक स्कूल, अंबिकापुर ने अपर डिविजन क्लर्क (UDC) और क्वार्टर मास्टर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार Sainik School Ambikapur Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर यानी 19 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Recruitment 2022) ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू हुई है और 10 मार्च को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवारों की भर्ती उनके GATE परीक्षा 2022 के अंकों के आधार पर की जाएगी। एनटीपीसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कम से कम 40 उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।
Sarkari Naukri: केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर (AEE) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gbssb.gujarat.gov.in पर 20 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल और प्रोफेसर पदों के लिए 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नर्सिंग में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से प्रोफ़ेसर कम प्रिंसिपल के 1 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 5 पद और ट्यूटर / क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर के 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर 24 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, MSME और कॉरपोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 105 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर 24 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वार्डन भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 8 मार्च 2022 को और केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए 15 मार्च 2022 को अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्किल टेस्ट या प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर उपस्थित होना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वॉर्डन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल से 50 साल और केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से वॉर्डन के 3 पद और केमिकल असिस्टेंट के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने वॉर्डन और केमिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार वार्डन पदों के लिए 8 मार्च और केमिकल असिस्टेंट पदों के लिए 15 मार्च 2022 को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीनियर वर्क्स इंजीनियर /सिविल-23
वर्क्स इंजीनियर/सिविल-163
साइट सुपरवाइजर/सिविल-01
वर्क्स इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल-09
सीनियर वर्क्स इंजीनियर/एस एंड टी-08
वर्क्स इंजीनियर/एस एंड टी-21
जियोलॉजिस्ट-01
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) ने इंजीनियर समेत कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत सीनियर वर्क्स इंजीनियर / सिविल, साइट सुपरवाइजर / सिविल, जियोलॉजिस्ट सहित कुल 389 पदों को भरा जाएगा।
– जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
– संबंधित ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
– प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण करें।
– पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
– परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपए वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों की भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test या PET), लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा (Medical Test) के आधार पर होगी।
झारखंड आबकारी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 583 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरल कैटगरी के लिए 237 सीटें, एसटी के लिए 148 सीटें, एससी के लिए 57 सीटें, ईबीसी के लिए 50 सीटें, बीसी के लिए 32 सीटें और ओबीसी के लिए 59 सीटें शामिल हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission, JSSC) आबकारी कॉन्स्टेबल (Excise Constable) के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए आयोजित होने वाली झारखंड आबकारी कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा 2022 (JECCE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी कर दिया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी 2022 से 9 मार्च 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। इन पदों के लिए किसी बी उम्मनीदवार से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीएसएल अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट-लिस्टिंग संबंधित ट्रेडों में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 23.02.2004 को या उससे पहले जन्म हुआ हो। ग्रेजुएट अपरेंटिस को 12,000 रुपये और टेक्नीशियन अपरेंटिस को 10,200 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 23 फरवरी 2022 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 9 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री होगी चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 136 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ग्रेजुएट अपरेंटिस के 67 पद और टेक्नीशियन अपरेंटिस के 69 पद शामिल हैं।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के वेब पोर्टल मपर अपना पंजीकरण करना होगा।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का लिंक 24 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 156 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन योग्यता, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आज यानी 24 फरवरी से CGPSC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC Recruitment 2022) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।
