तमिल नाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर 7 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 मार्च 2022 से शुरू की गई है। इसके अलावा नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी (NWDA) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nwda.gov.in पर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, बिहार के सरकारी स्कूलों में हेड मास्टर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और एजुकेशन डिग्री वाले उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2022 के लिए पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2022 से बिहार में हेडमास्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मार्च 2022 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहर सरकार के शिक्षा विभाग के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 6000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक अनुसंधान अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2022 है। इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली के आर्यभट्ट कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 11 पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली है।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा।
एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए परीक्षा फीस देना होगा। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपए परीक्षा फीस निर्धारित की गई है।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं।
बैंक नोट प्रेस, देवास ने तकनीशियन के 80 रिक्त पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com के जरिए 28 मार्च 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स 15 मार्च 2022 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स के पास किसी भी स्ट्रीम में बीई/ बीटेक/ एमटेक या कंप्यूटर साइंस/आइटी में एमएससी या एमसीए या डीओई/नीलेट से बी/सी लेवल परीक्षा पास होना जरूरी है और इसमें उसके पास न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है।
जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 42 हजार रुपए प्रतिमाह, सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल अप्लीकेशंस डेवलपर को 65 हजार रुपए प्रतिमाह और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को 65 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट hartronservices.com पर जाएं।
स्टेप 2- करियर सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3- Hartron is inviting online applications for selection of IT Professionals at Panchkula/ Chandigarh के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Application Submission पर जाकर आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HARTRON) ने आईटी प्रोफेशनल की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के तहत पंचकूला और चंडीगढ़ में जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर एण्ड मोबाइल एप्लीकेशंस डेवलपर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के कुल 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University Recruitment 2022) के आर्यभट्ट कॉलेज ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित नॉन टीचिंग स्टाफ (Aryabhatta College Non-Teaching Recruitment) के पदों पर भर्ती निकाली है।
उम्मीदवारों को भरे हुए फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्प्लेक्स, चांदमारी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण – 845401 को भेजना होगा।
चपरासी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और लिखना आना चाहिए। ध्यान रहे कि किसी भी उम्मीदवार के पास 1 जनवरी, 2022 तक स्नातक की डिग्री नहीं होनी चाहिए। 12वीं कक्षा से अधिक योग्यता वाले किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 12वीं कक्षा पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत चपरासी के 21 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को चंपारण (मोतिहारी) की विभिन्न शाखाओं में तैनात किया जाएगा। चपरासी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिलेगा।
लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें।
आवेदन जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 35,000 रुपए हर महीने वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए 31 से 47 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के प्रावधान के अनुसार छूट दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने के लिए 60 वर्ष निर्धारित है। बता दें कि बीपीएससी हेड मास्टर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
हेडमास्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड/ बी.ए.एड/ बी.एससी. ईडी की डिग्री होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2022 से बिहार में हेडमास्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 28 मार्च 2022 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहर सरकार के शिक्षा विभाग के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 6000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
बिहार के सरकारी स्कूलों में हेड मास्टर्स के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और एजुकेशन डिग्री वाले उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2022 के लिए पात्र हैं।
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ऑफिसर सिलेक्शन सेक्शन में दिए गए 'ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन' पर क्लिक करें।
उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों को अधिकारी के रूप में काम करने की अनुमति दी जाएगी।
उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्यता से संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार Indian Army SSC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
