Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 Updates: भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 22 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL JE Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर 27 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 756 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार East Coast Railway Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org पर 7 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ईस्ट कोस्ट रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
रेडियोग्राफर के 22 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 51 पद, पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर के 8 पद, फ्लेबोटोमिस्ट के 1 पद और लैब अटेंडेंट के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेडियोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपए और लैब अटेंडेंट पदों के लिए 20,202 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 21,970 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने रेडियोग्राफर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर 23 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
बिहार में ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में B.Sc. या M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए B.VSc. या B.VSc & A.H. की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में ट्यूटर (नर्सिंग) के 216 पद और भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के 624 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्यूटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 और मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाएगी।
बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (BTSC) ने ट्यूटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर 23 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती रैली 2 मई 2022 से आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए अपना आवेदन और अन्य आवश्य दस्तावेज़ नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।
असम राइफल्स में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं / 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही राइफलमैन, वारंट ऑफिसर, हवलदार, ऑपरेटर रेडियो और लाइन और अया पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है।
इस अभियान के माध्यम से असम राइफल्स में कुल 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) के 94 पद, हवलदार क्लर्क के 04 पद, वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक के 04, हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन के 37 पद, राइफलमैन आर्मरर के 02 पद, राइफलमैन लैबोरेट्री असिस्टेंट के 01 पद, राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट के 05 पद, राइफलमैन वॉशर मैन के 04 पद और राइफलमैन अया के 01 पद शामिल हैं।
असम राइफल्स ने राइफलमैन जनरल ड्यूटी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के 15 पद और असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) के 33 पद सहित कुल 48 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 02 मार्च 2022 तक या उससे पहले एनपीसीआईएल भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उप. प्रबंधक, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मद्रास परमाणु बिजलीघर कल्पाक्कम,चेंगलपट्टु जिला, तमिलनाडु के पते पर भेजना होगा।
आवेदकों को उनके आईटीआई पाठ्यक्रम में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास और कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के लिए उम्मीदवारों से ड्राफ्ट्समैन (सिविल) ट्रेड में आईटीआई मांगी गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 91 पदों को भरा जाएगा। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 11 पद, ढ़ई के 2 पद, ड्राफ्ट्समैन के 05 पद, इलेक्ट्रीशियन के 14 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 06 पद, फिटर के 21 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 06 पद, प्रयोगशाला सहायक रासायनिक संयंत्र के 05 पद, मशीनिस्ट के 04 पद, मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर के 03 पद, प्लम्बर के 02, टर्नर के 05 और वेल्डर के 07 पद शामिल हैं।
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
साइंटिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से1,77,500 रुपये, इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपये और जूनियर इंजीनियर को 35,400 से 1,12,400 वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार https://www.iuac.res.in/vacancies पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
वैज्ञानिक और साइंटिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमएससी या इसके सामान उपाधि होनी चाहिए। इंजीनियर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीटेक और जूनियर इंजीनियर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिप्लोमा मांगा गया है।
वैज्ञानिक - 14 (यूआर-06, ओबीसी-03, एससी-02, एसटी-02, ईडब्ल्यूएस01)
इंजीनियर - 4 (सिविल -01, इलेक्ट्रिकल01, मैकेनिकल -01, इलेक्ट्रॉनिक्स -01,
कंप्यूटर साइंस - 07 (यूआर -03, ओबीसी - 02, एससी -01, ईडब्ल्यूएस -01)
जेई - 5 (इलेक्ट्रिकल -01, मैकेनिकल -01, इलेक्ट्रॉनिक्स -03)
शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC) जूनियर इंजीनियर (जेई), इंजीनियर-सी और वैज्ञानिक-सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2022 से 05 मार्च 2022 तक iuac.res.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
"सहायक के पद के लिए भर्ती" विकल्प पर क्लिक करें।
नए पंजीकरण के टैब पर क्लिक करें।
नाम, संपर्क विवरण और और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
अब, आवेदन पत्र के अन्य विवरण भरें।
भुगतान कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
उम्मीदवारों का चयन चरण - I और चरण - II में ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) से गुजरना होगा। भाषा प्रवीणता परीक्षा संबंधित राज्य की आधिकारिक/स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी।
आरबीआई बैंक में सहायक के रूप में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। किसी विशेष भर्ती कार्यालय में पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राज्य / भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले किसी भी राज्य की भाषा में कुशल होना चाहिए।
रिपोर्टों के अनुसार, देश भर में आरबीआई के विभिन्न कार्यालयों में कुल 950 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक एक राष्ट्रव्यापी परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा का पहला चरण यानी आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 26 और 27 मार्च 2022 को होने की उम्मीद है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जल्द ही अपने विभिन्न कार्यालयों में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।