भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत ग्रेड ए (सामान्य स्ट्रीम) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए sidbi.in पर 24 मार्च 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। , जिसके लिए चयन 16 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये तक वेतन दियी जाएगा।
वहीं, कैबिनेट सचिवालय ने ट्रेनी पायलट के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ट्रेनी पायलट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास एक वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष होना चाहिए। उपर्युक्त पद के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता और केंद्रीय परीक्षा संगठन द्वारा जारी परिणाम कार्ड, वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस, अनुभव आदि के संबंध में प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियां जमा करनी होंगी।
Sarkari Naukri: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और कैबिनेट सचिवालय ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के 25 और ट्रेनी इंजीनियर के 13 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए 23 मार्च 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदकों का चयन उनकी योग्यता और ग्राउंड टेस्ट के जरिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकत उम्र सीमा में छूट दी गई है। उम्र की गणना 18 अप्रैल 2022 से की जाएगी।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय आयकर विभाग ने खेल कोटे के तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 1 पद, टैक्स असिस्टेंट के 5 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 18 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2022 से पहले तक रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और हेड कांस्टेबल पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 43 पद और हेड कॉन्सटेबल के 24 पद भरे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन पत्र को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा।
कैंडीडेट्स को रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से एक महीने के भीतर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।
चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कोच्चि, जम्मू, चंडीगढ़, कोलकाता, रायपुर, इंफाल, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, रांची, भुवनेश्वर, जयपुर, पटना और अहमदाबाद में होगी।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हेड कॉन्स्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इस भर्ती के जरिए 67 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIA की ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) में सॉफ्टवेयर डेवलपर और एचवीएसी ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 27 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर 20 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 75 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर आज यानी 21 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।
फॉलोवर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ladakhpolicerecruitment.in पर 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
लद्दाख पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में एक साल का ट्रेडमैनशिप एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 80 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15900 रुपए से 50400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
लद्दाख पुलिस ने फॉलोवर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 6 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। इसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के 107 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 6 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।
गोरखा राइफल्स में स्टेनो पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, नाई पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनो ग्रेड II के 1 पद और नाई के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। स्टेनो पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 और नाई पदों के लिए लेवल 1 के तहत सैलरी दी जाएगी।
11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट सेंटर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने स्टेनो ग्रेड II सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी किया। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 28 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। वहीं एसटी, एसटी और PH कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 50 रुपए है।
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।