बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 15 मार्च 2022 से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के 107 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 43 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 17 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 19 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 3 पद हैं।
वहीं, राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB Forester Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मार्च से 29 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2399 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फॉरेस्टर के 99 पद और फॉरेस्ट गार्ड के 2300 पद शामिल हैं। फॉरेस्ट गार्ड पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 और फॉरेस्टर पदों के लिए लेवल 4 के तहत सैलरी दी जाएगी।
Sarkari Naukri: बिहार और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
ईएसआईसी की वेबसाइट http://www.esic.nic.in पर जाएं।
ESIC SSO Recruitment 2022 के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
पंजीकरण करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें।
अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ईएसआईसी एसएसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवार, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों से 250 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि वाणिज्य/ कानून/ प्रबंधन में ग्रेजुएट उम्मीदवारो को इस भर्ती अभियान में वरीयता दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 से अधिक पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसके अनुसार उम्मीदवारों को हर महीने 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2022 है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकली है। इसके तहत नियमित आधार पर सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) / मैनेजर ग्रेड-2 / सुपरिटेंडेंट के रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2022 तक इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल रिक्त पद 107 हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 43, एससी के लिए 17, एसटी के लिए 1, ईबीसी के लिए 19, ईडब्ल्यूएस के लिए 11, पिछड़े वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए 3 और ओबीसी के लिए 13 सीटें हैं।
कैंडीडेट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 है और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है।
आवेदन फीस के रूप में जनरल कैटेगरी के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपए, बिहार के एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 200 रुपए, बिहार की एससी, एसटी महिलाओं को 200 रुपए, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 200 रुपए और अन्य योग्य कैंडिडेट्स को 700 रुपए देना होगा।
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा।
आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो रही है। आवेदन के लिए कैंडीडेट्स के पास 6 अप्रैल 2022 तक का समय है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। रिक्त पदों की संख्या 107 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें। आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू होगी।
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और 15 मार्च 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन newbusiness@sbidfhi.com (cc to admin@sbidfhi.com) पर ईमेल करना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के साथ वर्तमान सीटीसी, अपेक्षित सीटीसी और अपेक्षित नोटिस अवधि का उल्लेख करना होगा। बता दें कि जिन लोगों ने 16 दिसंबर 2021 के विज्ञापन के लिए आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फाइनेंस में डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए। इसके लिए उनके पास केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वित्त, लेखा, व्यवसाय प्रबंधन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, पूंजी बाजार में डिग्री या डिप्लोमा मांगा गया है।
उम्मीदवारों की को स्थानीय भाषा (मराठी) में दक्षता होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष मांगी गई है। इसके अलावा निश्चित आय उत्पादों, मुद्रा बाजार उत्पादों और अन्य वित्तीय उत्पादों के विपणन से संबंधित गतिविधियों में कम से कम एक वर्ष को प्राथमिकता दी जाएगी।
एसबीआई डीएफएचआई लिमिटेड ने असिस्टेंट/डिप्टी रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 मार्च 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डिप्टी सर्कल हेड सर्किल हेड- सपोर्ट, एचआरडी डिपार्टमेंट, पंजाब नेशनल बैंक, सर्कल ऑफिस, बर्दवान, दूसरी मंजिल, श्री दुर्गा मार्केट, पुलिस लाइन बाजार, जीटी रोड, बर्दवान - 713103 पर भेजना होगा।
पीएनबी चपरासी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा पढ़ने / लिखने के ज्ञान के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष होना चाहिए। बता दें कि इस पद के लिए यह न्यूनतम और अधिकतम योग्यता दोनों है।
पुरबा बर्धमान - 8 पद
बीरभूम - 7 पद
पूर्वी चंपारण - 5 पद
पश्चिम चंपारण - 2 पद
गोपालगंज - 3 पद
सीवान - 10
सीतामणि - 1
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सीतामढ़ी में चपरासी के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवर चपरासी के पद के लिए 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर चपरासी के 21 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार पुरबा, बर्धमान और चंपारण सहित विभिन्न स्थानों के लिए http://www.pnbindia.in पर विवरण देख सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल महा मेट्रो की वेबसाइट http://www.punemetrorail.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य माध्यम/ तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एक वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
इस भर्ती के माध्यम से चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के 01 पद, जनरल मैनेजर के 02 पद, एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के 09 पद, जॉइंट जनरल मैनेजर के 02 पद, सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के 1 पद, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के 01 पद, सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के 04 पद, डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के 01 पद और अन्य पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक होना चाहिए। उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को 40,000 से लेकर 2,80,000 तक महर महीने वेतन दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया: 1 मार्च 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2022
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महा मेट्रो) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 93 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (SSO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 840 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Sarkari Naukri: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) और राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इस ब्लॉग के माध्यम से उम्मीदवार लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ ही सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़े अपडेट्स जान सकते हैं। इसके साथ ही यहां हम आपको भर्ती के लिए जरूरी योग्यता के अलावा अन्य आवश्यक जानकारी भी बताएंगे।