Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri-Result 2022 LIVE Updates: CHECK HERE
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से लेखपाल के 8000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
– चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 1 जुलाई 2021 को अधिकतम 45
– मैनेजर (एसएमई उत्पाद): 1 अगस्त 2021 को अधिकतम 35
– डिप्टी मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 1 अक्टूबर 2021 को न्यूनतम 25 और अधिकतम 35
– चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 02
– मैनेजर (एसएमई उत्पाद): 06
– डिप्टी मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 07
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 है। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तरफ से जारी की गई विभिन्न भर्तियों पर आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है। एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए इच्छुक भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
टीजीटी – उम्मीदवारों के पास बी.एड के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
पीजीटी – उम्मीदवारों के पास बी.एड के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
चयन बोर्ड की ओर से भर्ती को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। UPSESSB TGT PGT भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना 15 जनवरी 2022 को जारी होने की संभावना है।
बोर्ड ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करेगा, जबकि 2000 से अधिक प्रिंसिपल के रिक्त पदों का चयन किया जाएगा। अक्टूबर 2019 के बाद खाली हुए पदों को टीजीटी-पीजीटी की भर्ती में शामिल किया गया है। अक्टूबर 2019 से पहले के रिक्त पदों पर टीजीटी-पीजीटी 2021 के तहत भर्ती की गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) जल्द ही अपनी वेबसाइट पर 5000 शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे हैं, उनके पास ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार गेल इंडिया की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं।
चीफ मैनेजर: एमबीबीएस के साथ जनरल मेडिसिन में एमडी/डीएनबी।
सीनियर ऑफिसर: एमबीबीएस डिग्री।
गेल इंडिया ने चीफ मैनेजर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया की आधिकारिक साइट gailonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2022 तक है। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 9 पदों को भरा जाएगा।
असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 552 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 137 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 370 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 288 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 27 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो कैडर असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवा आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लीगल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स और लॉ की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी सहित अन्य विभागों में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर / लीगल असिस्टेंट के कुल 26 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 20 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 पद और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में लीगल असिस्टेंट सहित पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर 30 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए देना होगा।
मास्टर कैडर और आर्ट और क्राफ्ट टीचर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड की डिग्री होनी चाहिए। पंजाब में शिक्षक के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट में 4754 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मास्टर कैडर के 4161 पद, लेक्चरर कैडर के 343, आर्ट और क्राफ्ट टीचर के 250 पद शामिल हैं।
एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड, पंजाब में मास्टर कैडर, लेक्चरर कैडर, आर्ट और क्राफ्ट टीचर पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर रेलवे में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 75000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, स्पेशलिस्ट पदों के लिए 95000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। सभी योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, नॉर्दर्न रेलवे पर 12 जनवरी को सुबह 11:00 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उत्तर रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर रेलवे में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 6 पद और स्पेशलिस्ट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल में जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी 2022 को आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
