Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri-Result 2022 LIVE Updates: CHECK HERE
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से लेखपाल के 8000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो कैडर असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 20 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार UPSSSC 2504 ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए 18 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई इंस्ट्रक्टर के कुल 2504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा यह सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 रित पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, राज्य के एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / पावर) के 75 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) के 14 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 59500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
उत्तर रेलवे में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफीसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 75000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, स्पेशलिस्ट पदों के लिए 95000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। सभी योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, नॉर्दर्न रेलवे पर 12 जनवरी को सुबह 11:00 बजे इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उत्तर रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर रेलवे में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 6 पद और स्पेशलिस्ट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल में जनरल ड्यूटी मेडिकल प्रैक्टिशनर पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी 2022 को आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर दस्तावेजों के साथ महाप्रबंधक-एचआरएमडी, पंजाब नेशनल बैंक, मानव संसाधन प्रभाग, पहली मंजिल, पश्चिम विंग, कॉर्पोरेट अधिकारी, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075 पर भेज दें।
पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी रात 12 बजे तक है। इसलिए जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट करें।
पीओ (फ्रेशर और अनुभवी) और क्लर्क (फ्रेशर और अनुभवी) के पद के लिए केवल अपेक्षित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
उम्मीदवार को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम के तहत दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि- 5 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 11 जनवरी 2022
ऑनलाइन टेस्ट तिथि- फरवरी 2022
साउथ इंडियन बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और प्रोबेशनरी क्लर्क (फ्रेशर और अनुभवी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। उम्मीदवार 5 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साउथ इंडियन बैंक 2022 पीओ और क्लर्क का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 7 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख – 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख -19 और 20 फरवरी 2022
परीक्षा की घोषणा की तारीख – 28 फरवरी 2022
शिक्षक के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से आर्मी स्कूलों में TGT, PGT और PRT टीचर की भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या 8700 है।
जूनियर इंजीनियर सिविल के 575 पदों पर भर्ती के तहत जनरल कैटेगरी के लिए 270 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 77 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, एससी वर्ग में 85 सीटें और एसटी वर्ग के लिए 27 सीटें हैं। वहीं जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के कुल 116 पदों पर जनरल कैटेगरी के लिए 40 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 21 सीटें, ओबीसी में 34, एससी कैटेगरी में 14 और एसटी के लिए 7 सीटें हैं।
रिक्त पदों की संख्या-691
जूनियर इंजीनियर सिविल- 575
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 116 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
रिक्त पदों की संख्या 691 है और आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू होगी। आवेदन करने के लिए 9 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया है। अभी परीक्षा के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers के माध्यम से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा।
चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी): 89890 रुपये
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट्स): 78230 रुपये
उप. मैनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट): 69810 रुपये