Sarkari Naukri, Sarkari Results 2022 LIVE Updates: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित कुल 354 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार Border Roads Organisation Recruitment 2022 के लिए 17 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम सहित अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसके अलावा दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Result 2022, CGPSC and MPSC Live Notification: CHECK HERE
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सिविल डिसिप्लिन में इंजीनियर और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट pswr.bhel.com पर 12 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
स्टेप 2- नाविक यांत्रिक भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स भरें और लॉगइन करें।
स्टेप 4- दस्तावेजों को अपलोड करें।
स्टेप 5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
भारतीय तटरक्षक भर्ती के माध्यम से कुल 322 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदकों के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 14 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड हो जाता है, इसलिए कैंडीडेट जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
भारतीय तटरक्षक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी 2022 से शुरू हुई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट- upenergy.in पर जाएं।
स्टेप 2- Notice Board पर क्लिक करें।
स्टेप 3- FOR THE POST OF “ASSISTANT ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL, ELECTRONICS & TELECOMMUNICATION AND COMPUTER SCIENCE /IT के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- Registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक की आयुसीमा 21 साल से 40 साल तक होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
असिस्टेंट इंजीनियर पॉवर- 75 पद
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन- 14 पद
असिस्टेंट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस- 24 पद
कुल रिक्त पद- 113
जनरल कैटेगरी- 44 सीटें
EWS- 10 सीटें
ओबीसी- 22 सीटें
एससी वर्ग- 37 सीटें
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि ये परीक्षा फरवरी में हो सकती है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 113 है। आवेदन करने के लिए यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर विजिट करें।
सभी योग्य उम्मीदवार UPPCL AE Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, राज्य के एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल / पावर) के 75 पद, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) के 14 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 59500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL Assistant Engineer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 11 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 17 जनवरी 2022 तक भेज सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट पद के लिए लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी स्किल्ड वर्कर (पेंटर) के 33 पद, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेस वेटर) के 12 पद, व्हीकल मैकेनिक के 293 पद और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट के 16 पद सहित कुल 354 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम सहित अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 7 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा यह सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
स प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के तहत राजस्व लेखपाल के 8085 रित पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन ने लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 7 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 8 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, महिला और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए देना होगा।
आईटी प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन साइंस / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स में B.E. / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, स्टेशन मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, इंस्ट्रक्टर पद के लिए बेसिक एएमई लाइसेंस या एयरोनॉटिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंट में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटी प्रोफेशनल के 1 पद, स्टेशन मैनेजर के 3 पद और इंस्ट्रक्टर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटी प्रोफेशनल और स्टेशन मैनेजर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, इंस्ट्रक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को 20670 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर 8 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी और एचपी के भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपए है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 120 रुपए है। महिला उम्मीदवारों, हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक, नेत्रहीन को आवेदन शुल्क में छूट है।
कुल रिक्त पद- 554
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन जीआर- II- 10
अन्वेषक- 3
स्टेनो टाइपिस्ट- 66
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लेखा)- 78
स्टाफ नर्स- 85
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) और अन्य- 200
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, अन्वेषक, स्टाफ नर्स और अन्य पदों के लिए है। आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर विजिट करें।