केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने इंडियन रिजर्व बटालियन कमांडो विंग के तहत पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर 18 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से केरल में कॉन्स्टेबल के 198 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियरिंग अस्सिटेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 11 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून 2022 निर्धारित की गई है। इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम आदि स्ट्रीम में भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri 2022: देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागो में निकली सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 176 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 30 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर 1 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट के कुल 462 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च हेड क्वार्टर के लिए 71 पद और इंस्टिट्यूट के लिए 391 पद शामिल हैं।
इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI) और इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर 1 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज ईमेल आईडी jrf.ceptam@gov.in पर भेज सकते हैं।
डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री और NET / GATE सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलो के 2 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो के लिए चयनित उम्मीदवारों को 31,000 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव (सोलर) पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल और अन्य पदों के लिए 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से एग्जीक्यूटिव (सोलर) के 5 पद, एग्जीक्यूटिव (डाटा एनालिस्ट) के 1 पद और एग्जीक्यूटिव (लैंड एक्विजिशन / रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट) के 9 पद सहित कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
एनटीपीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर 13 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार upsconline.nic.in पर 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। साथ ही पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 157 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 253 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 66 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 29 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 62 पद, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 14 पद और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 82 पद शामिल हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 10 मई 2022 की शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Goverment Job 2022: उत्तर प्रदेश में सप्लाई इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
