महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय सेना ने बीएससी नर्सिंग कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में Military Nursing Service के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन नीट यूजी स्कोर के माध्यम से होगा। इसके लिए उम्मीदवार 11 मई से 31 मई 2022 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इंडियन आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2022 के लिए अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग रह रही महिलाएं आवेदन की पात्र हैं।

वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फैकल्टी के 49 पदों के लिए उम्मीदवार 2 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके संबंधित पते पर भेजना होगा।

Live Updates

Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी। 

15:30 (IST) 7 May 2022
Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में 587 पदों पर निकली भर्ती

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Recruitment 2022) के पद पर भर्ती निकाली है। आवश्यक योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार tslrp.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Sarkari Naukri: भारतीय सेना, पुलिस और बैंक समेत कई विभागों ने सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।