महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय सेना ने बीएससी नर्सिंग कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में Military Nursing Service के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन नीट यूजी स्कोर के माध्यम से होगा। इसके लिए उम्मीदवार 11 मई से 31 मई 2022 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इंडियन आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2022 के लिए अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग रह रही महिलाएं आवेदन की पात्र हैं।
वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फैकल्टी के 49 पदों के लिए उम्मीदवार 2 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके संबंधित पते पर भेजना होगा।
Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
आईजीआई (IGI) एवियशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने कस्टमर सर्विस एजेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार IGI Aviation Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 22 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर 11 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट फोरमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 3 साल का डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट आर्किविस्ट के 6 पद, मैनेजर (सिविल) के 1 पद, शिफ्ट इंचार्ज के 8 पद, मैनेजर (मैकेनिकल) के 24 पद, मैनेजर (ट्राफिक) के 13 पद, प्रोटेक्शन ऑफिसर के 23 पद, डिप्टी मैनेजर (ट्राफिक) के 3 पद, पंप ड्राइवर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिक ड्राइवर / मोटर मैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री के 68 पद, मैनेजर (आईटी) के 1 पद, फिल्टर सुपरवाइजर के 18 पद, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद और बैक्टेरियोलॉजिस्ट के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर और असिस्टेंट फोरमैन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, ट्रायल और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
इंडियन बैंक ने स्पोर्ट कोटा के तहत क्लर्क / ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अभियान के माध्यम से एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी और वॉलीबॉल डिसिप्लिन के तहत कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंडियन बैंक ने स्पोर्ट कोटा के तहत क्लर्क / ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर 14 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 मई 2022 तक भेज सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में कुल 9 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मकैनिक (मोटर व्हीकल) के 5 पद, इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद और ब्लैकस्मिथ के 1 पद शामिल हैं।
भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार 9 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जाना चाहिए।
एनटीपीसी भर्ती 2022 के तहत एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा। इसके अनुसार, एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) और एग्जीक्यूटिव (डेटा एनालिस्ट) पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रति माह 1,00,000 और एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पदों के लिए 90,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा है।
एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी): 5 पद
एग्जीक्यूटिव (डेटा एनालिस्ट): 1 पद
एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर): 9 पद
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 15 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक होना चाहिए। मास्टर डिग्री की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्रथमिक्ता दी जाएगी।
एनटीपीसी लिमिटेड ने कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई, 2022 तक है।
उम्मीदवारों को अपना भरा हुआ आवेदन पत्र नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर डाक के माद्यम से भेजना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र “रजिस्ट्रार कार्यालय, गुवाहाटी हाई कोर्ट, ईटानगर परमानेंट बेंच, नाहरलागुन, अरुणाचल प्रदेश- 791110” पर भेजना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एपीएसटी/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 45,000 रुपये वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवीरों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमसीए/बीई/बीटेक होना चाहिए। इसके अलावा भौतिकी/गणित/सांख्यिकी में मास्टर डिग्री के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
बता दें कि इस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2022 तक है। यह भर्ती अभियान संगठन में 15 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी।
गुवाहाटी हाईकोर्ट में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार गुवाहाटीहाईकोर्ट की आधिकारिक साइट ghcitanagar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 2 से 20 मई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुछ आवेदन शुल्क चुकाना होगा। तेलंगाना राज्य के एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अन्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीएच / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी है।
स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक अनुशासन में डिग्री होनी चाहिए। स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर आईटी / पीटीओ / एएसआई के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक अनुशासन में डिप्लोमा, बीई / बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए।
1: स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (सिविल)- 554 पद
2: स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर आईटी/ पीटीओ / एएसआई एफपीबी- 33 पद
तेलंगाना एसआई भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के कुल 587 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Recruitment 2022) के पद पर भर्ती निकाली है। आवश्यक योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार tslrp.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
Sarkari Naukri: भारतीय सेना, पुलिस और बैंक समेत कई विभागों ने सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
