महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय सेना ने बीएससी नर्सिंग कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में Military Nursing Service के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन नीट यूजी स्कोर के माध्यम से होगा। इसके लिए उम्मीदवार 11 मई से 31 मई 2022 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इंडियन आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2022 के लिए अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग रह रही महिलाएं आवेदन की पात्र हैं।
वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फैकल्टी के 49 पदों के लिए उम्मीदवार 2 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके संबंधित पते पर भेजना होगा।
Sarkari Naukri: देश के कई राज्यों के सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। जो युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस ब्लॉग के जरिए संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।
आवेदक के उम्र की गणना 26 अप्रैल 2022 से की जाएगी। आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने वेल्डर के 75 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bhel.com के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
चरण प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहली लिखित परीक्षा और दूसरा स्लिक टेस्ट। लिखित परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
आवेदक की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
सफाईवाला के 47 पद, चालक साधारण ग्रेड के 2 पद और लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के 9 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
मुख्यालय दक्षिणी कमान ने ग्रुप 'सी' के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 13 जून से पहले तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 58 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
अभी लिखित परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
असिस्टेंट मैनेजर के 57 पद, इंजीनियर के 42 पद, मैनेजर के 36 पद, ऑफिसर के 29 पद, चीफ मैनेजर के 14 पद और कंपनी सेक्रेटरी के 1 रिक्त पद पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने इंजीनियर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in के जरिए 11 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एलडीसी पदों के लिए आवेदन का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
सीमा सड़क संगठन ने वेल्डर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 15 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन गेट 2022 स्कोर कार्ड के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आवेदक की अधिकतम उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
केमिकल इंजीनियरिंग के 20 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 20 पद, सिविल इंजीनियरिंग के 3 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 6 पद सहित कुल 65 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mrpl.co.in के जरिए 28 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन एंड्योरेंस टेस्ट (क्वालिफाइंग टेस्ट), लिखित परीक्षा/ओएमआर टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसएलसी पास होना अनिवार्य हैं। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल (कमांडो विंग) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 18 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवीरों की बिजनस सोर्सिंग और रिकवरी सहित समग्र शाखा संचालन का काम देखना होगा। कंपनी की आवश्यकता और चयनित उम्मीदवार के कौशल सेट / योग्यता के आधार पर प्रोफाइल आवंटित किया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01-05-2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवास ऋण में एचएफसी/बैंकों/वित्तीय संस्थाओं/एनबीएफसी में अनुभव वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 24,300 रुपये वेतन दिया जाएगा। एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए उम्मीदवारों को 21,300 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, ट्रेनी के पदों के लिए उम्मीदवारों को 9,500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी के अलावा संबंधित क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ने, लिखने और बोलने में प्रवाह होना जरूरी है। हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान वाले उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) ने देशभर में विभिन्न स्थानों के लिए असिस्टेंट मैनेजर और ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 23 मई 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट repcohome.com के माध्यम से पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
न्यूनतम आयु सीमा – 20 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होगी चाहिए। इन पदों के लिए संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जल्द आवेदन आमंत्रित करेगा।
Sarkari Naukri: भारतीय सेना, पुलिस और बैंक समेत कई विभागों ने सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजों से जुड़ी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी।