Sarkari Naukri 2022, Latest Government Jobs Vacancy 2022: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB ) ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hspcb.gov.in के जरिए 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम श्रेणी में 10वीं या दूसरी श्रेणी में 12वीं पास होना चाहिए। वहीं स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन ने प्रोजेक्ट साइंटिफिक ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं योग्य उम्मीदवार होमी भाभा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट hbcse.tifr.res.in पर जाकर 28 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 8 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,07,500 रुपेय वेतन दिया जाएगा।
Sarkari Naukri: देश के कई सरकारी विभागों में भर्ती निकली है। इसके अलावा कई सरकारी विभागों के नतीजे भी जारी हो रहे हैं। इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन पत्र को रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट सेल), सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, एनएच-8, बंदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला – अजमेर, 305817 (राजस्थान) के पते पर भेजना होगा।
आवेदन किए गए पदों के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे। एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने वाले यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर (आर्किटेक्चर) के पद पर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री और कम से कम 55% अंकों के साथ आर्किटेक्चर में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
प्रोफेसर: 7 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 13 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 8 पद
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने फैकल्टी पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट curaj.ac.in के माध्यम से 17 जून, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सफाईवाला पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पद के लिए आवेदक का 12वीं पास होना चाहिए।
सफाईवाला के 47 पद, चालक साधारण ग्रेड के 2 पद और लोअर डिवीजन क्लर्क के 9 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
मुख्यालय दक्षिणी कमान ने ग्रुप 'सी' के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए13 जून से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 58 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Online Application पर क्लिक करें।
-अब Assistant Professor in Kokborok Advertisment Number 11/2022 (Last Date of Submission – 08 Jun, 2022) Apply Here के लिंक पर क्लिक करें।
-अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें और सबमिट करें।
-अंत में प्रिंट निकाल लें।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 8 जून 2022 से की जाएगी।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 8 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी आधिकाेरिक वेबसाइट secl-cil.in पर नोटिफिकेशन के साथ जारी आवेदन फाॅर्म को डाउनलोड कर आवेदन करना होगा।
इन पदों पर आवेदकों का चयन ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना अनिवार्य है।
डम्पर ऑपरेटर के 355 पद, डोजर ऑपरेटर के 64 पद और लोडर ऑपरेटर के 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने डम्पर ऑपरेटर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के जरिए 23 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास विशेषज्ञता के क्षेत्र से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
प्रोफेसर: 16 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 11 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 21 पद
डायरेक्टर: 1 पद
फैकल्टी के 49 पदों के लिए उम्मीदवार 2 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके संबंधित पते पर भेजना होगा।
जामिया मिलिया इस्लामिया ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें।
आवेदन शुल्क भरें।
अपना आवेदन जमा करें।
उम्मीदवारों को नीट (यूजी) स्कोर की योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 80 अंकों के जनरल इंटेलिजेंस और सामान्य अंग्रेजी (टीओजीआईजीई) के ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए बुलाया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रयास में 12वीं या समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के नियमित छात्र के रूप में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 11 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2022
इसके लिए उम्मीदवार 11 मई से 31 मई 2022 तक joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इंडियन आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2022 के लिए अविवाहित, तलाकशुदा, कानूनी रूप से अलग रह रही महिलाएं आवेदन की पात्र हैं।
महिलाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारतीय सेना ने बीएससी नर्सिंग कोर्स के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय सेना में Military Nursing Service के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन नीट यूजी स्कोर के माध्यम से होगा।
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने का क्रेज देश के युवाओं में आज भी बहुत ज्यादा है। इसका मुख्य कारण ये है कि एक तो सरकारी नौकरी सुरक्षित मानी जाती है और दूसरा इसे पाना समाज में गौरव की बात होती है। यही वजह है कि हर साल देश में लाखों की संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे जुड़ी डिटेल्स इस ब्लॉग में मिल जाएंगी।
