Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022 Updates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।अब सभी योग्य उम्मीदवार BPSC 6421 Head Master Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट
bpsc.bih.nic.in पर 21 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 5396 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है।
एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 11 मई 2022 तक अपना आवेदन निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां हम आपको इन सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे और इसके लिए आवश्यक योग्यता सहित अन्य जानकारी भी देंगे। साथ ही यहां आपको भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में भी जानकारी मिलेगी।
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
ओडिशा हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट orissahighcourt.nic.in के जरिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।
रेडियोग्राफर पद के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं स्टाफ नर्स पद के लिए आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स के 171 और रेडियोग्राफर के 20 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन टीयर 1, टीयर 2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
कुछ पदों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष, 30 वर्ष और 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमात व शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने परिवहन विभाग और जल बोर्ड में विभिन्न रिक्त पदों भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2022 से 9 मई 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। आवेदन की उम्र18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जूनियर सेकेंड असिस्टेंट और एमपीडब्ल्यू पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने स्टाफ नर्स सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के जरिए 18 अप्रैल 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcpryj.org पर जाएं।
'जूनियर टेक्निकल एसोसिएट्स...' लिंक पर को खोलें।
Registration पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर चयनित 'जेड' क्लास उम्मीदवारों के हर महिने 25,000 रुपये, 'वाई' क्लास के लिए 27,000 प्रति माह और 'एक्स' क्लास के लिए चयनित उ्मिदवारों को 30,000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष मांगी गई है।
उत्तर मध्य रेलवे भर्ती 2022 के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के कुल 8 पदों को भरा जाएगा। इसमें से जनरल कैटेगरी के उ्मीदवारों के लिए 8 पद, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 3 पद, एसटी के लिए 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद आरक्षित है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2022
भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवरों के लिए अचछी खबर है। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway Recruitment 2022) ने सिविल इंजीनियरिंग विभागों के लिए जूनियर टेक्निकल असोसिएट(जेटीए) की नियुक्ति के लिए एक नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक वेबसाइटwww.csb.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Job Opportunities पर क्लिक करें।
आवेदन करने से पहले अपना GATE-2022 का रोल नंबर निकाल कर रख लें।
वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आवेदन पत्र भरें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 अप्रैल 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्सएसएस और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त पात्रता के साथ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से वैज्ञानिक बी के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने वैज्ञानिक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। GATE-2022 में उपस्थित उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन 25 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस पदों के लिए उम्मीदवार असम लोक सेवा आयोग की आदिकारिक वेबसाइट https://online.apscrecruitment.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट खोलने के बाद 'Register Here' लिंक पर क्लिक करें। संभी संबंधित जानकारियों के साथ अपना पंजीकरण पूरा करें। 12 अप्रैल से 12 मई 2022 तक आवनेदन करना होगा।
स्क्वाड कमांडर और स्टेशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उमम्मीदवारों से मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से न्यूनतम शैक्षिक योग्यता फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ बी.एससी (साइंस) मागी गई है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14,00 रुपये प्रति माह से 60,500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 12 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 12 मई 2022
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 20 पदों को भरा जाएगा। ससमें में से 11 पद स्क्वाड कमांडर के लिए हैं, जबकि 09 पदों पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के तहत स्टेशन ऑफिसर के लिए हैं। बीएससी सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसके माद्यम से क्वाड कमांडर और स्टेशन अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे ने अपरेंटिस के 2972 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन उनके योग्यता और ग्राउंट टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के आयु की गणना 18 अप्रैल 2022
Goverment Job 2022: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने प्रोहिबिशन, एक्साइज एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम रेलवे ने गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।