उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (JTA) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड II के 9760 पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 11 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब सभी योग्य उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2022 तय की गई है।
Sarkari Naukri 2022: देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देखते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों और राज्यों में निकली सरकारी नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
इस अभियान के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 159 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पश्चिमी कमान के लिए 70 पद, दक्षिण पश्चिमी कमान के लिए 52 पद और पूर्वी कमान के लिए 37 पद शामिल हैं।
भारतीय सेना के तहत पश्चिमी कमान, पूर्वी कमान और दक्षिण पश्चिमी कमान हेड क्वार्टर ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास मांगी गई है। आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in के जरिए 20 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि अभी नहीं घोषित की गई है।
आवेदक की अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के आयु की गणना 4 मई 2022 से की जाएगी।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के जरिए 4 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 20 अप्रैल 2022 से की जाएगी।
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डिप्लोमा ट्रेनी के 16 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के 20 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
एसी वर्ग के लिए 826 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL ) ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के जरिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 11 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 21 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है।
पैरामेडिकल स्टाफ के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार साइंस विषय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स और कार्य अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों के लिए साइंस ग्रैजुएट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर 11 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर टेक्नीशियन के 1625 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड के 814 पद, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 184 पद और फिटर ट्रेड के 627 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 20480 रुपए, दूसरे साल में 22528 रुपए और तीसरे साल में 24780 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 11 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में मल्टी स्किल्ड वर्कर के कुल 302 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 82 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 56 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 28 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 36 पद शामिल हैं।
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
Government Job 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने हाउसकीपर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 5 अप्रैल 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनामिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिसटिकल सर्विस (ISS) एग्जाम 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
