India Post GDS Recruitment 2022, Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022 Updates: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों पर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई से शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) द्वारा तेलंगाना पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल सहित 17291 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी योग्य उम्मीदवार Telangana Police Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर 20 मई 2022 की रात 10:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से 5 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: केंद्र और राज्य सरकारों ने विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। साथ ही नौकरी से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी भी देंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्टाफ नर्स के 611 पद और फार्मासिस्ट के 611 पद रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 1200 से रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in के जरिए 30 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के साथ जारी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें। उसे भरकर दिए गए मेल आईडी पर भेज दें। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
क्लर्क पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम श्रेणी में 10वीं या दूसरी श्रेणी में 12वीं पास होना चाहिए। वहीं स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
क्लर्क के 28 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 6 पद अकाउंटेंट के 2 पद और एकाउंट्स क्लर्क के 2 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hspcb.gov.in के जरिए 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
आवेदक की उम्र 25 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।
कुल 96 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com के जरिए 21 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा 200 नंबरों की होगी और समय 150 मिनट का होगा।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 655 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्लर्क पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
नेशनल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई ने क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nationalbank.co.in के जरिए 17 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 1000 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 800 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदक की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र में छूट भी दी गई है।
आवेदक के पास पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी, एमएस या डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 138 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in के जरिए 9 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभी परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई है।
आवेदक के उम्र की गणना 24 मई 2022 से की जाएगी। आवेदक करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नियर सचिवालय सहायक पद के लिए आवेदक का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।
लोअर डिवीजन क्लर्क / एलडीसी और कंप्यूटर ऑपरेटर / एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 27 पद, जूनियर सचिवालय सहायक के 15 और ड्राइवर के 25 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने एलडीसी सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in के जरिए 24 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 9 मई 2022 तक भेज सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में कुल 9 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मकैनिक (मोटर व्हीकल) के 5 पद, इलेक्ट्रिकल के 2 पद, टायरमैन के 1 पद और ब्लैकस्मिथ के 1 पद शामिल हैं।
भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार 9 मई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सप्लाई इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
Government Job 2022: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया है। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा का आंसर की और रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दिया है।
