राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई से 13 अगस्त 2022 तक आधिकारक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सीनियर पीटीआई भर्ती 2022 के तहत सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 900 से अधिक पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uphesc51.com या uphesc.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55 फीसद अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
Sarkari Naukri Result 2022: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के कई राज्यों में सरकारी नौकरी निकली है। उम्मीदवार इस ब्लॉग के जरिए सरकारी नौकरी और सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के जरिए संपन्न होगी। अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जम्मू और कश्मीर जम्मू सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
पंचायत सेक्रेटरी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई थी, जिसे 13 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ाया गया है।
पंचायत सेक्रेटरी पदों के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी 13 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करना होगा। पंचायत सेक्रेटरी के 1395 रिक्तियों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
अपरेंटिस पदों के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को सौ रूपए आवेदन फीस देना होगा। एससी व एसटी वर्ग को आवेदन फीस में छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया मेरिट के जरिए संपन्न होगी।
आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में अपरेंटिस की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू है। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने 1659 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के जरिए 1 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है।
आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। यह भर्ती पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से निकाली गई है।
अपरेंटिस के विभिन्न पदों के कुल 1116 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के जरिए 31जुलाई 2022 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं।
लेक्चरर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास आयुर्वेद चिकित्सा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 जून 2022 से शुरू है।
अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवक्ता के कुल 13 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग में प्रवक्ता के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए करना होगा।
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी मैथ या भौतिक विज्ञान की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 जुलाई या उससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के जरिए ही करना होगा।
उम्मीदवारों के पास किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने सहायक कृषि अभियंता (एएई) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2022 से शुरू होगी।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bankofbaroda.co.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। होमपेज पर Current Opportunities पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2022 से संबंधित लिंक दिखाई देगा। इसके बाद अपना विवरण दर्ज करने के बाद शुल्क का भुगतान करें।
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 69,180 रुपये
क्रेडिट एनालिस्ट- 78,230 रुपये
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 78,230 रुपये
रिलेशनशिप मैनेजर- 89,890 रुपये
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पेर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जबकि क्रेडिट एनालिस्ट के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रिलेशनशिप मैनेजर- 75 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 100 पद
क्रेडिट एनालिस्ट- 100 पद
कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट- 50 पद
इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति रिलेशनशिप मैनेजर, क्रेडिट, क्रेडिट एनालिस्ट कॉर्पोरेट के रूप में की जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर जाएं।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये से लेकर 2,00,00 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक / महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।
सीनियर कंसल्टेंट (प्रोजेक्ट)- 3 पद
सीनियर एडवाइजर्स / कंसल्टेंट्स (एविएशन)- 3 पद
एडवाइजर्स / कंसल्टेंट्स (एमआईएस)- 2 पद
कंसल्टेंट- 1 पद
कंसल्टेंट (इंजीनियरिंग)- 1 पद
कंसल्टेंट (फाइनेंस)- 2 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट- 2 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 2 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 3 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए, जबकि बाकी अन्य पदों पर अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है।
उम्मीदवार बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 19 पदों को भरा जाएगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) में कंसल्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, एडवाइजर्स और अन्य पदों पर भर्ती निकली है।