अगर आप अपना करियर सरकारी विभाग में बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कई सुनहरे अवसर इंतजार कर रहे हैं। देश में कई राज्यों में सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां निकलीं हैं और आप इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। देशभर में कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पद हैं। भारतीय रेलवे ने भी हजारों पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनके लिए उत्तर-मध्य रेलवे, इलाहाबाद में पद खाली है जिसकी सूचना भारतीय रेलवे ने जारी की। वहीं, न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भी 92 पदों के लिए अर्जी मांगी हैं।
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की 68,500 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। उत्तर-पश्चिमी रेलवे (NWR) ने 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वाले लोगों के लिए 2090 भर्तियां निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2018 तक www.rrcjaipur.in पर निर्धारित फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरु हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 है।
अगर दो या दो से ज्यादा उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान प्रदान किया जाएगा जो प्रस्तर 3.3 में यथा उल्लिखित कम के अनुसार अधिमानी अर्हता, अगर कोई हुआ तो एक से अधिक अधिमानी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी सिर्फ एक ही अधिमानी अर्हता की प्रसुविधा हासिल करेगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों की चयन सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवार फाइनल लिस्ट वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर देख सकेंगे।
पुरुष उम्मीदवारों को इसमें सफल होने के लिए 4.8km की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 2.4km की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी होगी। तय समय में जो उम्मीदवार दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे वे भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्गों और अनुसूतिच जातियों की महिला उम्मीदवारों का कद न्यूनतम 152cm होना जरूरी है। इसके अलावा अनुसूतिच जनजाति की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम कद 147cm होना जरूरी है। शारीरिक मानक क्वॉलिफाई करने के लिए महिला उम्मीदवार का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम होना भी जरूरी है।
कद के अलावा पुरुष उम्मीदवारों के सीने का भी माप लिया जाएगा। इसमें सफल होने के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूतिच जाति के उम्मीदवारों का सीने का माप बिना फुलाए 79cm और फुलाने के बाद 84cm होना जरूरी है। वहीं अनुसूतिच जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सीने का माप बिना फुलाए 77cm और फुलाने के बाद 82cm होना जरूरी है। सभी के लिए न्यूनतम 5cm सीने का फुलाव अनिवार्य है।
शारीरिक मानक परीक्षण क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों का कद न्यूनतम 168cm होना अनिवार्य है। वहीं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कद का मानक 160cm तय किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 हजार से अधिक सिपाही पदों पर भर्ती होनी है। इसकी लिखित परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं और सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को अब दस्तावेजों की संवीक्षा करानी होगी और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल होना पड़ेगा। शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के नतीजे जारी हो चुके हैं लेकिन उम्मीदवार ऑनलाइन अपने स्कोर्स दोपहर 2 बजे के बाद चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
UPTET की परीक्षा 18 नवंबर 2018 को हुई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच चली थी। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक के बीच आयोजित हुई थी।
UP पुलिस में नौकरी के लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, उनका रिजल्ट आ गया है। लिखित परीक्षा में सिलेक्ट होने वालों को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। इसके लिए फिजिकल टेस्ट शुक्रवार से होगा। शारीरिक मानदंड परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपु, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और बांदा जिले में आयोजित की जाएगी। फिजिकल टेस्ट के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के परिणाम जारी कर दिए हैं। नतीजे आप UPTET की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं।
कैनरा बैंक, बैंक पीओ भर्ती ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज 5 नवंबर, 2018 को जारी कर सकता है। जिन कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, वह 23 दिसंबर 2018 को होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल होगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स स्पेशल कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंस (PGDBF) के लिए एलिजिबल होंगे। पढ़ें पूरी खबर
न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर और हिंदी ट्रांसलेटर के 91 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार कारपोरेशन की अधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 4 दिसंबर से कर सकते हैं। आवेदन करने की आंतिम तारीख 19 दिसंबर है। आवेदन करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) में 703 पदों के लिए भर्ती उत्तर-मध्य रेलवे ने विभिन्न व्यापारों में अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए इलाहाबाद डिवीजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है।
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने तमिलनाडु में अपने कार्यकारी अधिकारी ग्रेड III के 55 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक साइट https://www.tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आ रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। रिजल्ट टैब पर क्लिक करने के बाद UP Resident Citizen Police and PAC written exam result का लिंक दिखेगा। इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा। यहां चयनित उम्मीदवारों का नाम का एक पीडीएफ खुलेगा। अपनी जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना अपना नाम देक सकते हैं।
आवेदक को शारीरिक मानदंड परीक्षा में अपने साथ मूल दस्तावेज लाने होंगे। जिनका वेरिफिकेशन किया जाएगा।
शारीरिक मानदंड परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपु, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज और बांदा जिले में आयोजित की जाएगी।
UP Police Constable Result 2018: शारीरिक मानदंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 दिसंबर जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड पर टेस्ट सेंटर आदि पूरी जानकारी होगी। बता दें कि लिखित परीक्षा हो चुकी है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को शुक्रवार से फिजिकल टेस्ट होगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में नौकरी का शानदार मौका आया है। स्टोनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, चपरासी और वॉचमैन समेत कुछ अन्य पदों के लिए यहां कुल 3554 वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवारों को 14 दिसंबर से पहले अप्लाई करना होगा। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, आठवीं पास, बारहवीं पास और दसवीं पास है।
UPBEB यानी उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं। इस लिए जरुरी शिक्षा Graduation, B.Ed/ D.El.Ed/ B.T.C, UPTET/CTET रखी गई है तथा उम्र सीमा 40 साल रखी गई है। इस पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। आवेदन विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.upbasiceduboard.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटीडी) में जूनियर असिस्टेंट के 5 पदों पर नौकरी निकली है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 5 पांच पदों के लिए नौकरी निकली है। असिस्टेंट ग्रेड 1 के पदों पर इन नौकरी के लिए उम्मीदवारों का विज्ञान विषय (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और गणित) या फिर कॉमर्स विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 14 दिसंबर है। आवेदक एनपीसीएल में अप्लाई करने के लिए http://www.npcil.nic.in and http://www.npcilcareers.co.in. लिंक को देख सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा आईटीआई या समकक्ष या राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट(एनएसी) प्राप्त हो।
भारतीय रेलवे ने 2000 रिक्तियों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम अपरेंटिस रिक्तियों के लिए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, आवेदनकर्ताओं को आवेदन की हार्ड कॉपी भी पोस्ट करनी होगी।
उत्तर-मध्य रेलवे के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ दसवीं पास होना जरुरी है। साथ ही मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित व्यापार में आईटीआई पास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है।
आवेदनकर्ताओं के लिए उत्तर-मध्य रेलवे भर्ती द्वारा जारी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरु होगी। जबकि आवेदनकर्ता 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर-मध्य रेलवे भर्ती 2018 अधिसूचना के लिए आवेदनकर्ताओं को पूरी जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://www.ncrald.org पर जाना होगा। पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों योग्यता, चयन प्रक्रिया, विवरण आदि देख लें।
टीएनपीएससी में एग्जेक्यूटिव के पदों की भर्ती के लिए एससी और एसटी वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल, एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 15 साल और ओबीसी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 13 साल की छूट दी गई है।
टीएनपीएससी में एग्जेक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 25 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। एसी, एसटी और पिछड़े वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग में Executive Officer के 55 पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को 10 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने नौकरी के लिए आवेदन https://www.tnpsc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड द्वारा मांगे हैं। उम्मीदवार 2 दिसंबर से साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर- ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस एंड अकाउंट, कॉन्ट्रैक्ट्स एंड मैटीरियल्स मैनेजमेंट, और लीगल विभाग के लिए भर्तियां चल रही हैं। पदों के लिए प्रतिमाह आय 56 हजार रुपये है।
भारतीय रेलवे 2 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती कर रही है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम..पढ़ें पूरी खबर।
भर्ती परीक्षा में बीएड डिग्री वालों को भी मौका मिलेगा। हालांकि, अपर मुख्य सचिव ने साफ किया कि सिर्फ प्राथमिक टीईटी (कक्षा एक से पांच) पास करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा देने के लिए योग्य माने जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में रविवार (दो दिसंबर) को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इनसे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा, जबकि अगले दिन यानी कि....पढ़ें पूरी खबर।