उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर (ITI Instructor) के 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज यानी 8 फरवरी 2022 को आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्रक्रिया को पूरा कर लें। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी।
भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार Indian Army 10+2 TES 47 Course 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 23 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC) अहमदनगर, महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार HQ MIRC Recruitment 2022 के लिए 12 फरवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टेक्निकल हेल्पर के लिए दसवीं के साथ आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट लाइनमैन/ इलेक्ट्रिशियन/ एसबीए ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
कुल पद रिक्त- 1512
जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड नॉन टीएसपी- 1035
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड- 370
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड- 80
जनरल- 41
एससी- 4
एसटी- 35
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टीएसपी- 27
राजस्थान राज्य विद्युत वितरण उत्पादन निगम लिमिटेड (RVVUNL) ने टेक्निकल हेल्पर के पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 116 पद
जनरल कैटेगरी- 40
ईडब्ल्यूएस- 21
ओबीसी- 34
एससी- 14
एसटी- 7
जूनियर इंजीनियर सिविल- 575 पद
जनरल कैटेगरी- 270 सीटें
आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए- 77 सीटें
ओबीसी- 116 सीटें
एससी- 85 सीटें
एसटी वर्ग- 27 सीटें
कुल रिक्त पद- 691
जूनियर इंजीनियर सिविल- 575 पद
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 116 पद
ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट- dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Current Vacancies पर जाएं।
स्टेप 3- Junior Engineer (Civil)/Section Officer (Civil) के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Apply Online पर क्लिक करें।
स्टेप 5- मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है। अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द इस प्रक्रिया को पूरी कर लें। 9 फरवरी, 2022 के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 10 जनवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 9 फरवरी 2022
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 9 फरवरी 2022
परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं हुई।
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है। इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन करें। रिक्त पदों की संख्या 691 है। अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने सीनियर रेज़िडेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार साइंस विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 21 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 8 फरवरी से 9 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.E / M.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए B.E / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
इस अभियान के माध्यम से कुल 10157 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 9862 पद और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पद शामिल हैं। बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाएगी। जबकि, सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी मिलेगी।
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 8 फरवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 25 फरवरी 2022 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 48 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट) के 15 पद और असिस्टेंट मैनेजर (राउटिंग एंड स्विचिंग) के 33 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है।
इस अभियान के माध्यम से देशभर में कॉन्स्टेबल के 1149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल/फायर पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर 4 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद सुनहरा अवसर है। देश के विभिन्न सरकारी विभागों में 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकली है। इसके लिए उम्मीदवार घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
