scorecardresearch

ICSE 10th-12th Semester 1 Results 2022: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, कल आएगा आईसीएसई सेमेस्टर 1 का परिणाम

ICSE 10th-12th Semester 1 Results 2022: आईसीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं सेमेस्टर 1 के परिणाम कल यानी 7 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे। छात्र इन cisce.org पर देख सकते हैं परिणाम।

icse sem 1 results, cisce
7 फरवरी 2022 को जारी होगा परिणाम।

ICSE 10th-12th Semester 1 Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कक्षा 10वीं और 12वीं सेमेस्टर 1 का परिणाम कल 7 फरवरी को घोषित करेगा। छात्र अपना परिणाम cisce.org या results.cisce.org पर देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को दिए गए कैप्चा कोड के साथ अपने इंडेक्स नंबर, यूआईडी का उपयोग करना होगा।

इस बार आधिकारिक निकाय केवल कंप्यूटर जनित मार्कशीट ही जारी करेगा। अंतिम परिणाम सीआईएससीई सेमेस्टर 2 परीक्षा आयोजित होने के बाद जारी किया जाएगा। आईसीएसई सेमेस्टर 1 परीक्षा परिणाम में पेपर में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को दिखाया जाएगा।

कैसे चेक करें परिणाम?
परिणामों की जांच करने के लिए छात्रों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। जबकि स्कूल अपने छात्रों का रिजल्ट काउंसिल के करियर पोर्टल पर प्रिंसिपल के आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर चेक कर सकते हैं।

इन चरणों के माध्यम से देख सकते हैं परिणाम
सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी परिणाम सेमेस्टर 1 पर क्लिक करें।
आईसीएसई या आईएससी परिणाम विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इंडेक्स नंबर, यूआईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

पढें एजुकेशन (Education News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 06-02-2022 at 13:49 IST
अपडेट