बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ / एमटी) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 10 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) के लिए 800 सब इंस्पेक्टर की भर्ती कर रहा है। JKP SI भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवारों को अपना आवेदन जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा यानी वे 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समीक्षा अधिकारी (हिंदी) और समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के पद पर भर्ती के लिए रिक्तियों की घोषणा की है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ने 300 फाइटर कांस्टेबल की भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस टेस्ट में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए या माइनिंग और माइन सर्वेयर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, सर्वेयर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से माइनिंग सरदार के 167 पद और सर्वेयर के 44 पद सहित कुल 211 पदों पर भर्ती की जाएगी। माइनिंग सरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों को 34391 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर 20 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैंप असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्टेनोग्राफी में 60 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 49 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के 27 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 4 पद, ओबीसी कैटेगरी के 16 पद, अनुसूचित जनजाति के 2 पद शामिल हैं। कैंप असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपए से 86100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कैंप असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPPCL Camp Assistant Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर केवल एक्स नोबेल डॉकयार्ड अप्रेंटिस उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना की 30 अक्टूबर 2021 से कमांडोर, अधीक्षक, नावेल शिप रिपेयर यार्ड (पीबीआर), पोस्ट बॉक्स नंबर 705, एचएडीडीओ, पोर्ट ब्लेयर – 744102, दक्षिण अंडमान में आवेदन जमा करके पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट देखें
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 302 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट् के पास अंग्रेजी के ज्ञान के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष और सेना, नौसेना और वायु सेना की उपयुक्त टेक्निकल शाखा में दो साल की नियमित सेवा के साथ ट्रेड या मैकेनिक या समकक्ष में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरा किया होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा
भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन (स्किल्ड) (ग्रुप 'सी', औद्योगिक) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। संबंधित विषय में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ट्रेड्समैन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो पोर्ट ब्लेयर और विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 34 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25400 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर , सब इंस्पेक्टर ( के पद पर उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट (गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान) होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा / डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यह भर्ती एसआई, प्लाटून और सूबेदार के 975 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए की जा रही है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सूबेदार के 58 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 पद, सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) के 69 पद, प्लाटून कमांडर के 247 पद, सब इंस्पेक्टर (अंगुल चिन) के 6 पद, सब इंस्पेक्टर के 3 पद, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 पद और सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) के 9 पद रिक्त हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीजी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन cgpolice.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन 31 अक्टूबर 2021 तक भरे जाएंगे।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IOCL अपरेंटिस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 को शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों को iocl.com पर 12 नवंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा।
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31 हजार रुपए वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जेआरएफ 67 कोड के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू अक्टूबर 25 और 26, 2021 को सुबह 8:30 बजे होगा। जेआरएफ 69 और जेआरएफ 74 कोड के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू अक्टूबर 27, 2021 सुबह 8:30 बजे होगा। जेआरएफ 72 और जेआरएफ 73 कोड के लिए 28 अक्टूबर, 2021 सुबह 8:30 बजे होगा।
जेआरएफ 75 और जेआरएफ 76 कोड के लिए इंटरव्यू अक्टूबर 29, 2021 सुबह 8:30 बजे होगा। इंटरव्यू डेट की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशिययल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 16 है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ISRO Recruitment 2021 भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, IIRS में आयोजित की जाएगी। इंटरव्यू की तिथियां पोस्ट कोड के अनुसार दी गई हैं।
कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कैंडिडे्टस को 550 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी।
पुरूष कैंडिडे्टस को साढ़े छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। पुरूष 20 पुशअप (ऊपर और नीचे के एक चक्र को एक के रूप में गिना जाएगा) भी मारने होंगे। वहीं महिला कैंडिडेट्स को साढ़े छह मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं शॉट पुट (4 किलो) तीन बार में 14.5 फुट करना होगा।
सैलरी की बात करें तो कैंडिडेट्स को लेवल 6 सी के मुताबिक 35,700 रुपए महीना से लेकर 1,13,100 रुपए महीना तक मिलेगी। शारीरिक परीक्षण की बात करें तो पुरुष कैंडिडेट की हाईट कम से कम 5 फुट 6 इंच होनी चाहिए। वहीं छाती बिना फुलाए 32 इंच और फुलाकर साढ़े तेतीस इंच होनी चाहिए। वहीं महिला कैंडिडेट्स की हाईट कम से कम 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए।
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए और आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अधिवास होना चाहिए, JKP SI भर्ती 2021 के बारे में अधिक जानकारी यहां दी गई हैं।
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) जम्मू और कश्मीर पुलिस (JKP) के लिए 800 सब इंस्पेक्टर की भर्ती कर रहा है। जो लोग जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा के गृह विभाग के तहत जेके पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस अवसर के लिए निश्चित समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा। JKP SI भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवारों को अपना आवेदन जमा करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा यानी वे 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST/PWBD उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2021 है।
सामान्य – 1600
अनुसूचित जाति – 679
एसटी – 350
ओबीसी – 1102
ईडब्ल्यूएस – 404
बैंक ऑफ इंडिया – 588
बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 400
केनरा बैंक – 650
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 620
इंडियन ओवरसीज बैंक – 26
पंजाब एंड सिंध बैंक – 427
यूको बैंक – 440
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 912
