यहां हम आपको देशभर के विभिन्न विभागों में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह इंटरव्यू 20 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन कोंकण रेलवे की वेबसाइट konkanrailway.com पर उपलब्ध है। इसके अलावा कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सिविल कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 6 सितंबर 2021 तक कर्नाटक स्टेट पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट rec21.ksp-online.in पर आवेदन कर सकते हैं। कर्नाटक के अलावा पंजाब पुलिस ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लीगल, फाइनेंस और फॉरेंसिक के विभिन्न सिविलियन स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार पंजाब पुलिस में इन पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2021 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय सेना ने भी जनवरी 2022 से शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स (TGC -134) के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 29 पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 1 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
UPSC: लगातार मिलने वाली असफलताओं के बावजूद भी नहीं मानी हार, फिर रुचि बिंदल ने ऐसे किया टॉप
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त नहीं की है, वे पात्र नहीं होंगे और उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल की रिक्तियां अखिल भारतीय स्तर पर भरी जाएंगी जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा जिलों और उग्रवाद/नक्सल प्रभावित जिलों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं जो केवल इन जिलों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से लेकर 69100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
SSC GD Constable 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबलों (जीडी) की पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस ने इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरने के लिए कहा है।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 15 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है तो किसी भी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन डिप्टी कमिश्नर, आयकर विभाग, पहली मंज़िल, आयकर भवन, राजस्व विहार, भुवनेश्वर -751007 पर 30 सितंबर 2021 तक भेजना होगा।
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होने चाहिए। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल होनी चाहिए। जबकि, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं पास और स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को 25,500 रुपए से 81,100 रुपे तक का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4 पद, स्टेनोग्राफर के 1 पद, टैक्स असिस्टेंट के 7 पद और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रधान मुख्य आयकर, भुवनेश्वर ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज एडमिरल सुपरिटेंडेंट, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि – 682004 पर 1 अक्टूबर तक भेज सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। फिर उम्मीदवारों को तय समय के अंदर मेडिकल एग्जामिनेशन सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड से 65% अंकों के साथ ITI होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की लंबाई 150 सेमी और उनका वज़न 45 किग्रा होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 230 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें इलेक्ट्रीशियन के 18 पद, फिटर के 13 पद, मशीनिस्ट के 6 पद, सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 2 पद, प्लंबर के 6 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 20 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
भारतीय नौसेना, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ब्लेयर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 1 अक्टूबर तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers के माध्यम से 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। जबकि, डिप्टी मैनेजर और रिलेशनशिप मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 25 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के लिए 60 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर के 50 पद, डिप्टी मैनेजर के 10 पद, रिलेशनशिप मैनेजर के 6 पद, प्रोडक्ट मैनेजर के 1 पद और सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, आगरा अंचल, प्रथम तल, LIC बिल्डिंग, संजय प्लेस, आगरा 282002 पर 31 अगस्त शाम 4 बजे तक भेज सकते हैं।
फैकल्टी मेंबर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 15000 रुपए, ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए 8000 रुपए और वॉचमैन कम गार्डनर पद के लिए 5000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास BSW / BA /B.Com से ग्रेजुएशन की डिग्री और साथ ही कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 63 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से RSETI मैनपुरी, RSETI कन्नौज और RSETI फर्रुखाबाद में फैकल्टी मेंबर, ऑफिस अटेंडेंट, ऑफिस असिस्टेंट और वॉचमैन कम गार्डनर के कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सपोर्ट स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविल जज के कुल 256 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 15 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
