इसरो के तहत भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, देहरादून ने अलग अलग प्रोजेक्ट में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 16 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार (16-22 अक्टूबर) 2021 में अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंडियन नेवी नें अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत उम्मीदवारों का चयन अप्रैल 22 बैच के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID), मध्य प्रदेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिजाइन इंस्ट्रक्टर, डिप्टी इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 नवंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPSC: तीन प्रयास के बाद दिल्ली के जयंत ने पूरा किया सपना, इस तरह पाई सिविल सेवा परीक्षा में 50वीं रैंक

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ‌ इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 5 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 है। ओडिशा सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने विभिन्न डिस्ट्रिक्ट / ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE

Live Updates
14:12 (IST) 18 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में कई पद खाली

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID), मध्य प्रदेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिजाइन इंस्ट्रक्टर, डिप्टी इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 नवंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:51 (IST) 18 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: FSSAI के लिए पात्रता

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – कंप्यूटर साइंस में बी.टेक या एम.टेक या किसी अन्य प्रासंगिक इंजीनियरिंग डिसिप्लिन या एमसीए या प्रासंगिक क्षेत्र में स्नातक की डिग्री. कुल अनुभव के 5 वर्षों का जिसमें संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट – ग्रेजुएट.

जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1-12वीं पास.

12:35 (IST) 18 Oct 2021
FSSAI Recruitment 2021 जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, AM और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

डिप्टी मैनेजर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पत्रकारिता या जनसंचार या जनसंपर्क में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा (पूर्णकालिक पाठ्यक्रम) या मार्केटिंग में स्पेशलिटी के साथ एमबीए. प्रासंगिक क्षेत्र में छह साल का अनुभव.

सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर – खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री या कोई अन्य समकक्ष या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित मान्यता प्राप्त योग्यता.

11:40 (IST) 18 Oct 2021
FSSAI में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

असिस्टेंट मैनेजर, सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान / श्रम और समाज कल्याण / पुस्तकालय विज्ञान – 2

असिस्टेंट – 33

हिंदी ट्रांसलेटर – 1

पर्सनल असिस्टेंट – 19

आईटी असिस्टेंट – 3

जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3

वेतन स्तर:

प्रिंसिपल मैनेजर – 13

असिस्टेंट डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस – 10

असिस्टेंट डायरेक्टर, लीगल – 10

असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) – 10

डिप्टी मैनेजर (पत्रकारिता/जनसंचार/पीआर) – 10

डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 10

फ़ूड एनालिस्ट – 10

टेक्निकल ऑफिसर – 7

सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर – 7

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 7

असिस्टेंट मैनेजर, पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क – 7

असिस्टेंट मैनेजर, सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान / श्रम और समाज कल्याण / पुस्तकालय विज्ञान – 7

असिस्टेंट – 6

हिंदी ट्रांसलेटर – 6

पर्सनल असिस्टेंट – 6

आईटी असिस्टेंट – 6

जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 4

10:59 (IST) 18 Oct 2021
FSSAI Recruitment 2021 से भरे जाने हैं ये पद

कुल पद – 200+

प्रिंसिपल मैनेजर – 1

असिस्टेंट डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस – 5

असिस्टेंट डायरेक्टर, कानूनी – 1

असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) – 9

डिप्टी मैनेजर (पत्रकारिता/जनसंचार/पीआर) – 5

डिप्टी मैनेजर विपणन – 1

फ़ूड एनालिस्ट – 4

टेक्निकल ऑफिसर – 125

सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर – 37

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4

असिस्टेंट मैनेजर, पत्रकारिता / जनसंचार / जनसंपर्क – 2

10:22 (IST) 18 Oct 2021
fssai के लिए यहां करें आवेदन

उम्मीदवार FSSAI की वेबसाइट -fssai.gov.in पर 'Jobs@FSSAI (करियर)' सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. FSSAI ऑनलाइन आवेदन लिंक 13 अक्टूबर 2021 को एक्टिव हो जाएगा जो 12 नवंबर 2021 तक उपलब्ध रहेगा.

09:50 (IST) 18 Oct 2021
FSSAI Recruitment 2021

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फ़ूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO), असिस्टेंट मैनेजर, हिंदी ट्रांसलेटर, आईटी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

08:44 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना एमआर भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके 29 अक्टूबर से 02 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

1. आधिकारिक वेबसाइट – joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

2. यदि पहले से पंजीकृत नहीं है, तो अपनी ईमेल आईडी के साथ स्वयं को पंजीकृत करें.

3.अब, पंजीकृत ईमेल से लॉग-इन करें और 'वर्तमान अवसर' पर क्लिक करें.

4. 'अप्लाई करें' बटन पर क्लिक करें.

5. फॉर्म को पूरी तरह से भरें.

6. 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं, सभी आवश्यक दस्तावेजों को मूल रूप में स्कैन करके अपलोड किया गया है.

7. अपना आवेदन जमा करें.

08:20 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना एमआर पीएफटी 2021

1. चयन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) में अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है।

2.पीएफटी में 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़, 20 स्क्वाट (उथक बैठक) और 10 पुश-अप शामिल होंगे। पीएफटी से गुजरने वाले उम्मीदवार अपने जोखिम पर ऐसा करेंगे.

07:45 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना MR के लिए चयन प्रक्रिया

चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:

1. लिखित परीक्षा

2. शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)

भारतीय नौसेना एमआर परीक्षा पैटर्न 2021:

1. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न 2 खंडों में विभाजित होंगे अर्थात विज्ञान और गणित और सामान्य ज्ञान.

2. प्रश्न पत्र द्विभाषी होगा (हिंदी और अंग्रेजी)

3. प्रश्न पत्र का स्तर 10वीं लेवल का होगा और परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है.

4. लिखित परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों का उसी दिन पीएफटी किया जाएगा.

07:13 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना एमआर 2021 के लिए पात्रता मानदंड

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण.
भारतीय नौसेना एमआर आयु सीमा:
उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 2002 से 30 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)

06:41 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना एमआर वेतन

प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600/- रूपये प्रतिमाह देय होगा.
प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर, उन्हें रक्षा वेतन मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा.

06:20 (IST) 18 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: 29 अक्टूबर से कर सकते हैं आवेदन

भारतीय नौसेना एमआर के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. उम्मीदवार महत्वपूर्ण तिथियों, रिक्ति, वेतन, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं।

06:07 (IST) 18 Oct 2021
भारतीय नौसेना एमआर भर्ती अधिसूचना 2021

इंडियन नेवी नें अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके तहत उम्मीदवारों का चयन अप्रैल 22 बैच के लिए किया जाएगा.  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

22:29 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UCIL भर्ती के लिए योग्यता

अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिक / कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेंनिंग (NCVT) द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

22:01 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UCIL भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 242 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रिशियन के 80 पद, वेल्डर के 40 पद, टर्नर के 15 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 5 पद, मैकेनिक डीजल के 12 पद, कारपेंटर के 5 पद और प्लंबर के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

21:31 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UCIL भर्ती 2021

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 29 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

21:00 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: WCL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in के माध्यम से 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20:31 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: WCL भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस टेस्ट में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

20:03 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: WCL भर्ती के लिए योग्यता

माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए या माइनिंग और माइन सर्वेयर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, सर्वेयर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट ऑफ कंपटेंसी होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 11 अक्टूबर 2021 को 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

19:32 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: WCL भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 211 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, माइनिंग सरदार के 167 पद और सर्वेयर के 44 पद शामिल हैं। माइनिंग सरदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31852 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सर्वेयर पद के लिए उम्मीदवारों को 34391 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

19:03 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: WCL भर्ती 2021

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर 21 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं।

18:31 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 29 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18:02 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में साइंस, मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज के कुल 2 सेक्शन होंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा 10वीं स्तर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को उसी दिन फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए भी उपस्थित होना होगा। जिसमें, उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़, 20 उठक बैठक और 10 पुश अप्स करना होगा।

17:35 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती के लिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होना चाहिए।

17:08 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय नौसेना में से सेलर के कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जबकि, ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

16:32 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: Indian Navy भर्ती 2021

भारतीय नौसेना ने सेलर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी अविवाहित और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 29 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर 2021 है।

16:03 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UPPCL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 9 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अनारक्षित, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

15:30 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UPPCL भर्ती के लिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही स्टेनोग्राफी में 60 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

15:00 (IST) 17 Oct 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UPPCL भर्ती रिक्ति विवरण

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 49 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैंप असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपए से 86100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।