इसरो के तहत भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, देहरादून ने अलग अलग प्रोजेक्ट में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 16 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार (16-22 अक्टूबर) 2021 में अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंडियन नेवी नें अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत उम्मीदवारों का चयन अप्रैल 22 बैच के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली पोस्टल सर्कल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 221 पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एमटीएस और पोस्टमैन के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID), मध्य प्रदेश ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिजाइन इंस्ट्रक्टर, डिप्टी इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 नवंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 5 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2021 है। ओडिशा सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने विभिन्न डिस्ट्रिक्ट / ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं पास।
भारतीय नौसेना एमआर आयु सीमा: उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 2002 से 30 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए (दोनों तारीख शामिल)
प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600/- रूपये प्रतिमाह देय होगा.
प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन पर, उन्हें रक्षा वेतन मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा।
इंडियन नेवी नें अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके तहत उम्मीदवारों का चयन अप्रैल 22 बैच के लिए किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 नवंबर 2021 तक joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना एमआर के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा।
असिस्टेंट मैनेजर- केमिकल इंजीनियरिंग या केमिकल टेक्नोलॉजी में बी.ई./ बी.टेक./बीएससी. (इंजीनियरिंग)/एएमआईई. बीओई (बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर) प्रमाणन वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है.
मैनेजर/सीनियर मैनेजर- इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी.(इंजीनियरिंग)/एएमआईई.
उप. मेनेजर (मैकेनिकल)/मैनेजर (मैकेनिकल)-बी.ई./बी.टेक./बी.एससी.(इंजीनियरिंग)/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एएमआईई.
मैनेजर (सिविल)- सिविल इंजीनियरिंग या सिविल टेक्नोलॉजी में बी.ई./बी.टेक./बीएससी (इंजीनियरिंग)/एएमआईई.
असिस्टेंट मैनेजर-01
मैनेजर-01
सीनियर मैनेजर-01
उप. मैनेजर (मैकेनिकल) -02
मैनेजर (मैकेनिकल) -01
मैनेजर (सिविल) -01
डिप्टी मैनेजर (आईटी) -01
मैनेजर (आईटी) -01
अकाउंट ऑफिसर -01
सीनियर मेडिकल ऑफिसर-03
मैनेजर (एचआर) -02
मैनेजर (मटेरियल) -01
रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL), NFL, EIL और FCIL के संयुक्त उद्यम ने असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर और अन्य के पदों के लिए रोजगार समाचार (16-22 अक्टूबर) 2021 में अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र भरना होगा और इसे 22-29 अक्टूबर 2021 (विभिन्न पदों के अनुसार) से निर्धारित वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि पर अपनी सभी शैक्षिक योग्यता अंक पत्र / डिग्री की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ लाना होगा.
JRF-66, JRF-68, JRF-70, JRF-71: 22 अक्टूबर 202l
जेआरएफ-67: 25-26 अक्टूबर
जेआरएफ-69 और जेआरएफ-74: 27 अक्टूबर 2021
JRF-72 और JRE-73: 28 अक्टूबर 2021
जेआरएफ-76 और जेआरएफ-75: 29 अक्टूबर 2021
इसरो के तहत भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, देहरादून ने विभिन्न परियोजनाओं में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 16 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार (16-22 अक्टूबर) 2021 में अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होम पेज पर एडवरटाइजिंग सेक्शन में जाएं.
3.विज्ञापन संख्या 1/2021 डाउनलोड करें।
4. दिए गए पदों के अनुसार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. अंतिम तिथि यानी 16 नवंबर 2021 से पहले इसे जमा करें।
मास्टर डिग्री/एम.फिल/बी.टेक/बी.ई/एम.एससी/बी.वीएससी/डिग्री/10वीं, 12वीं सहित अधिसूचना में उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी रजिस्ट्रार-03
असिस्टेंट रजिस्ट्रार-09
हिंदी ऑफिसर -01
स्टूडेंट्स काउंसलर-01
जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट (अनुवाद) -01
जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट-12
जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट-14
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर-04
जूनियर टेक्निशियन-17
जूनियर असिस्टेंट -31
ड्राईवर ग्रेड II-01
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT कानपुर) ने डिप्टी रजिस्ट्रार, जूनियर टेक्निशियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, हिंदी ऑफिसर, जूनियर टेक्निशियन सहित कुल 95 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार (16-22 अक्टूबर) 2021 में अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 नवंबर 2021 तक या उससे पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT कानपुर) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
20 से 28 साल
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा
प्रारंभिकपरीक्षा
मुख्यपरीक्षा
अनंतिमआवंटन
अंतिम चयन IBPS क्लर्क मेन्स और IBPS क्लर्क साक्षात्कार के आधार पर होगा
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता.
बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने 07 अक्टूबर 2021 को क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जो IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए 27 अक्टूबर 2021 तक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 7855 कर दी गई है.
सैनिक स्कूल, भुवनेश्वर ने अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिन है। यदि कोविड-19 के कारण स्कूल के कामकाज में कोई रुकावट नहीं आती है, तो कॉन्टैक्टचुअल अवधि अधिकतम 23 अगस्त, 2022 तक होगी। इसके बारे में जानकारी, नौकरी नोटिस में दी गई है।
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कोर्स पूरा होना चाहिए।
कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। गोवा पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 754 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 713 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, लैबोरेट्री टेक्निशियन के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 5 पद, बार्बर के 4 पद, धोबी के 3 पद, नर्सिंग असिस्टेंट के 3 पद, मेस सर्वेंट के 14 पद और स्वीपर के 2 पद शामिल हैं।
गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Goa Police Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार ugc.ac.in/jobs पर ऑनलाइन मोड में संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की आखिर तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। प्रोबेशन पीरियड छह महीने होगा जो कि पर्फोरमेंस रिव्यू के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, यूजीसी बिना कोई कारण बताए किसी भी समय टर्मिनेट करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है।
सैलरी की बात करें तो इस पर कैंडिडेट की नियुक्ति के बाद 70,000 से 80,000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। इस पद पर भर्ती के आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है। इस पद पर नियुक्ति एक विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने अनुबंध के आधार पर एक अकादमिक सलाहकार के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ugc.ac.in/jobs पर ऑनलाइन मोड में संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में फर्स्ट कैटेगरी में मास्टर डिग्री, प्रासंगिक अनुशासन में नेट होना चाहिए।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 नवंबर 2021 तक या उससे पहले NID MP की ऑफिशियल वेबसाइट nidmp.ac.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सुपरवाइजर और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्टी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी) के पद पर आवेदन करने के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल/सिक्योरिटी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई इलेक्ट्रिकल ट्रेड के साथ 10वीं पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर-02
एसोसिएट सीनियर डिजाइन इंस्ट्रक्टर-01
डिजाइन इंस्ट्रक्टर-01
डिप्टी इंजीनियर (विद्युत) -01
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) -01
असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी) -01
सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल/सिक्योरिटी)-01
टेक्निकल असिस्टेंट -03