SSC, UPSC और India Post जैसे संस्थान समय समय पर अपने यहां के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। कैंडिडेट्स अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफेशन को जरूर पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें। उत्तर प्रदेश में इंडिया पोस्ट में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 22 सितंबर तक कर सकते हैं। UP पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से ऑनलाइन ही करना है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 174 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं, वेindianairforce.nic.in पर अधिक डिटेल्स चेक कर सकते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर, पेंटर, मेस स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, सुपरिट, हाउस कीपिंग स्टाफ और स्टोर कीपर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
इस प्रक्रिया के माध्यम से रिसर्च एसोसिएट के 4 पद और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि रिसर्च एसोसिएट के लिए चयनित उम्मीदवारों को 54,000 रुपए महीने तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवारों को 31,000 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने रिसर्च एसोसिएट (RA) और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO की अधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2021 है। बता दें कि INMAS डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) का एक प्रमुख संस्थान है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टैटिसटिकल ऑफीसर के कुल 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत सैलरी दी जाएगी। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को 4,800 रुपए ग्रेड पे भी मिलेगा।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने प्लानिंग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 2 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवारों का चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वेब पोर्टल apprenticeship.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उन्हें एनपीसीआईएल की एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या E08160800303 के माध्यम से आवेदन करना है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें फिटर के 30 पद, टर्नर के 4 पद, मशीनिस्ट के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 30 पद, वेल्डर के 4 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 5 पद शामिल हैं।
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kspsports21.ksponline.co.in के माध्यम से 29 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, सब इंस्पेक्टर पद के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PUC II या कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। जबकि, सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए। कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 19 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, महिला कॉन्स्टेबल के 19 पद और पुरुष कॉन्स्टेबल के 61 पद शामिल हैं। वहीं, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 20 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें, पुरुष कांस्टेबल के 13 पद, महिला कॉन्स्टेबल के 5 पद और INS के 2 पद शामिल हैं।
कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत पुलिस कॉन्स्टेबल और पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 29 सितंबर 2021 तक कर्नाटक स्टेट पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट kspsports21.ksponline.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, समीक्षा अधिकारी के 12 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी के 5 पद शामिल हैं।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 6 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
केवल सीएपीएफ (CAPFs), एआर, और सशस्त्र बलों के रिटायर्ड कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 62 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 2439 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 1537 पद, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 130 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 251 पद, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 365 पद और एआर (AR) के 156 पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
उम्मीदवार स्टैटिसटिकल ऑफीसर पदों पर भर्ती के लिए 2 अक्टूबर 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
उम्मीदवार के पास इकोनॉमिक्स / मैथमेटिक्स / स्टैटिसटिक्स विषय से मास्टर्स की डिग्री या फिर M.Sc. (एग्रीकल्चर) स्टैटिसटिक्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा या किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास सरकारी विभाग या अन्य किसी संस्थान में कम से कम एक साल के लिए इस काम को संभालने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टैटिसटिकल ऑफीसर के कुल 43 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत सैलरी दी जाएगी। सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को 4,800 रुपए ग्रेड पे भी मिलेगा।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने प्लानिंग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार भर्ती के लिए 2 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन
यह भर्ती अभियान संगठन में कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के 13 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कमांडेंट के 2 पद और डिप्टी कमांडेंट के 11 पद रिक्त हैं। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। वहीं डिप्टी कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 से 2,08,700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारियों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है।
ड्राइवर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त से 10 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए राज्य के जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से 164 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ड्राइवर के 161 पद, इंफोर्समेंट ड्राइवर के 2 पद और डिस्पैच राइडर के 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। योग्यता की बात करें तो ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास 5 साल पहले बना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जबकि, इंफोर्समेंट ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए और इसके साथ 3 साल पहले बना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। वहीं, डिस्पैच राइडर पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 है। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2021 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून नौकरी अधिसूचना के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 05 सितंबर 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया “ऑनलाइन” होगी। उम्मीदवारों इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ले उसके बाद ही आवेदन करें।
प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31 हजार रुपए प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा। वहीं प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।
