SSC, UPSC और India Post जैसे संस्थान समय समय पर अपने यहां के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। कैंडिडेट्स अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफेशन को जरूर पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें। उत्तर प्रदेश में इंडिया पोस्ट में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 22 सितंबर तक कर सकते हैं। UP पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से ऑनलाइन ही करना है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 174 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं, वेindianairforce.nic.in पर अधिक डिटेल्स चेक कर सकते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर, पेंटर, मेस स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, सुपरिट, हाउस कीपिंग स्टाफ और स्टोर कीपर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
उम्मीदवार विवरण आवेदन पत्र और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट 04 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले संबंधित पते पर भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2021 है।
इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 से 2,18.200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,31.400 से 2,17,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 57,700 से 1,82,400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद रिक्त हैं। इनमें से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 04 पद, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 09 पद, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के 04 पद, फिजिक्स के 01 पद और रसायन विज्ञान के 0 1 पद रिक्त है। वहीं परीक्षा नियंत्रक के 01 पद, डिप्टी रजिस्ट्रार के 01 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 02 पद और सहायक परीक्षा नियंत्रक के 01 पद रिक्त है।
एसोसिएट प्रोफेसर के 17 पद रिक्त हैं इनमें से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 07 पद, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 04 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 01 पद, मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग के 02 पद, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के 02 पद और गणित के 01 पद रिक्त है।
इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW) जारी नोटिफिकेशन के अनुसरा प्रोफेसर के 11 पद रिक्त हैं इनमें से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 02 पद, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 03 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 01 पद, मैकेनिकल और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग के 02 पद, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के 2 पद और अंग्रेजी के 01 पद रिक्त है।
इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 52 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) भर्ती 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2021 है। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2021
ड्राइवर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित किए जाने की संभावना है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 10 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए राज्य के जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से 164 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें ड्राइवर के 161 पद, इंफोर्समेंट ड्राइवर के 2 पद और डिस्पैच राइडर के 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69,100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास 5 साल पहले बना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जबकि, इंफोर्समेंट ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए और इसके साथ 3 साल पहले बना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। वहीं, डिस्पैच राइडर पद के लिए उम्मीदवार 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से 27 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 है। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2021 है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर आवेदन करना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 1 जुलाई, 2021 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। पीएच उम्मीदवार, अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है, अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1966 से पहले नहीं हुआ हो। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य ब्रांच में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 281 रिक्त पदों को भरेगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2021 है। जबकि बैंक में परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2021 है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), मध्य प्रदेश ने डिप्टी रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), मध्य प्रदेश के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर नौकरी के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भर्ती सेल 2nd मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर -5, एम्स को रायपुर, जीई रोड, टाटीबंध, रायपुर (छ.ग.) पिन 492099 पर भेजें।
प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,20,000 रुपए, एडिशनल प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,88,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,42, 506 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 14 साल का अनुभव होना चाहिए। एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 10 साल का अनुभव होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सी. और 06 साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या एम.सीएच. और 06 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर के रिक्ति पदों की संख्या 168 है। इनमें से प्रोफेसर के 37 पद , एडिशनल प्रोफेसर के 31 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 52 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 43 पद रिक्त हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता आवश्यक जांच लें।
योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार UGC, CSIR/ AIU द्वारा आयोजित NET/SLET/SET पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, मैथ्स के 5 पद, बायो केमिस्ट्री के 2 पद, एनवायरमेंटल साइंस के 15 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद, कंप्यूटर एप्लीकेशन/ BCA /MCA के 1 पद, जियोग्राफी के 8 पद, एजुकेशन के 6 पद, हिंदी के 12 पद, पॉलिटिकल साइंस के 23 पद, उर्दू के 15 पद, इकोनॉमिक्स के 14 पद, हिस्ट्री के 10 पद, फिलोसॉफी के 5 पद और सोशियोलॉजी के 26 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
जम्मू और कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार JKPSC Assistant Professor Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा सिविल कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, क्लीनर, कुक, लेबर और एमटीएस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, सिविल मोटर ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
सिविल मोटर ड्राइवर, कुक और सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि क्लीनर, लेबर और एमटीएस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 18000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सिविल मोटर ड्राइवर के 115 पद, क्लीनर के 67 पद, कुक के 15 पद, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर के 3 पद, लेबर के 194 पद और एमटीएस के 7 पद शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने ASC सेंटर नॉर्थ के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और ASC साउथ सेंटर के तहत एमटीएस और लेबर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Ministry of Defence Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रिसर्च एसोसिएट के लिए उम्मीदवार की आयु 35 साल और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
रिसर्च एसोसिएट के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में PhD होनी चाहिए। जबकि, जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त नेशनल एजेंसी से NET / GATE (JRF/LS) होना चाहिए।