न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) (जनरलिस्ट) (स्केल- I) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन NIACL की आधिकारिक वेबसाइट यानी newindia.co.in पर 01 सितंबर 2021 से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CGPSC Professor Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी। प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2021 है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 695 है। अनारक्षित पदों की संख्या 256, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 71 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 185 पद रिक्त हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 83 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: पहले प्रयास में नहीं मिली मनचाही रैंक तो अंकित पन्नू ने दूसरे प्रयास में ऐसे किया टॉप
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 119 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PPSC Recruitment 2021 के लिए 27 सितंबर, 2021 को या उससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस आदि के लिए E2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज, अर्थमैटिक, जनरल इंग्लिश, मेंटल एबिलिटी और उक्त पदों से संबंधित अनुभव पर सवाल पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / मरीन / इलेक्ट्रॉनिक्स / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने चार्ज मैन, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 13 सितंबर तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों कि नियुक्ति चेन्नई, तूतीकोरिन, दिगलीपुर, कैंपबेल बे, जखाउ, कोलकाता और हल्दिया में की जाएगी।
मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 354 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें एक साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के कुल 27 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एनेस्थीसिया के 2 पद, मेडिसिन के 9 पद, रेडियोलॉजी के 1 पद, जनरल सर्जरी के 3 पद, पैथोलॉजी के 3 पद, पेडियाट्रिक्स के 1 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70 हज़ार रुपए से 2 लाख रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस आदि के लिए E2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से 8 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ के एससी / एसटी / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु सीमा 21 साल से 40 साल तक निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के कुल 67 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, एससी के लिए 10 पद और एसटी के लिए 23 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 9 के तहत 38,100 रुपए से 1,20,400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 8 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।
