न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) (जनरलिस्ट) (स्केल- I) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिस के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन NIACL की आधिकारिक वेबसाइट यानी newindia.co.in पर 01 सितंबर 2021 से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CGPSC Professor Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी। प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2021 है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 695 है। अनारक्षित पदों की संख्या 256, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 71 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 185 पद रिक्त हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 83 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: पहले प्रयास में नहीं मिली मनचाही रैंक तो अंकित पन्नू ने दूसरे प्रयास में ऐसे किया टॉप
पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने स्कूल शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल (ग्रुप-ए) के पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 119 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PPSC Recruitment 2021 के लिए 27 सितंबर, 2021 को या उससे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली में अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस आदि के लिए E2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल प्रोफेशनल्स से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates 2021: CHECK HERE
भारतीय सेना ने जनवरी 2022 से शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स (TGC -134) के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार 15 सितंबर या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in या ukpsc.net.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 276.55 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 154 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 21 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में संगणक के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर 8 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
संगणक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से संगणक के कुल 250 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 220 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 30 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक (Computor) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी. Tech (सिविल) AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 60% अंको के साथ होने चाहिए। रेलवे या पीएसयू या प्रतिष्ठित निजी कंपनी में सिविल निर्माण में न्यूनतम 2 साल की योग्यता के बाद का अनुभव होना चाहिए। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी. Tech (सिविल) AICTE द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 60% के साथ होनी चाहिए।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए 25 वर्ष, 1 सितंबर, 2021 को होनी चाहिए। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए सात (7) पद और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए सात (7) पद हैं। इनमें से ओबीसी के 5 पद और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2 पद हैं। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 5 और एसटी वर्ग के लिए रिक्त पदों की संख्या 2 है।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) में जम्मू और कश्मीर (UT) में संचालित होने वाली USBRL प्रोजेक्ट के लिए टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रिक्त पदों के लिए आरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर उपलब्ध है।
राजस्थान में संगणक के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर 8 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। RSMSSB Computor Notification 2021 आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.in पर उपलब्ध है।
संगणक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा साल 2018-19 में संगणक भर्ती परीक्षा न आयोजित होने के कारण सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से संगणक के कुल 250 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 220 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 30 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी। बता दें कि बोर्ड द्वारा संगणक भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित किए जाने की संभावना है।
जस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक (Computor) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार RSMSSB Computor Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा। वहां दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर के भरना होगा।
उम्मीदवारों को आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को उप महानिरीक्षक (कार्मिक), महानिदेशालय, सीआरपीएफ, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक नंबर 1, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 को भेजना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का डेपुटेशन शुरुआत में तीन साल के लिए होगा जिसे बाज में बढ़ाया जा सकता है।
कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 52 वर्ष निर्धारित है। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों की जॉब लोकेशन गुवाहाटी/ जम्मू/ हैदराबाद/ कलकत्ता होगी। आयु सीमा और जॉब लोकेशन की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यह भर्ती अभियान संगठन में कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट के 13 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कमांडेंट के 2 पद और डिप्टी कमांडेंट के 11 पद रिक्त हैं। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। वहीं डिप्टी कमांडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के तहत वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 से 2,08,700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इंजीनियरिंग कैडर के पदों को भरने के लिए केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारियों में कार्यरत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है।
सैलरी की बात करें तो टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए, बीपीएम के लिए 12,000 रुपए महीने है। एबीपीएम/डाक सेवक के लिए 10,000 रुपए महीने हैं। टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए, बीपीएम के लिए 14,500 रुपए महीने है। वहीं एबीपीएम/डाक सेवक के लिए 12,000 रुपए महीने है।
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आयु सीमा की बात करें तो 18 से 40 साल (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कोई आयु छूट नहीं) तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ाई की बात करें तो कैंडिडेट भारत सरकार/राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में पासिंग मार्क्स के साथ 10 वीं का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूर होना चाहिए। उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार कम से कम 10 वीं कक्षा में [अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में] स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए।
इस भर्ती प्रक्रिया से जीडीएस (ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक) के 4264 पद भरे जाने हैं। कैटेगरी वाइज पदों की बात करें तो जनरल के 1988 पद, ईडब्ल्यूएस के 299 पद, ओबीसी के 1093 पद, पीडब्ल्यूडी-ए के 16 पद, पीडब्ल्यूडी-बी के 20 पद, पीडब्ल्यूडी-सी के 17 पद, एससी के 797 पद और एसटी कैटेगरी के तहत 34 पद भरे जाने हैं।
उत्तर प्रदेश में इंडिया पोस्ट में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 22 सितंबर तक कर सकते हैं। UP पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइटappost.in के माध्यम से ऑनलाइन ही करना है।
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है। महिला (अनारक्षित) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदावार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 695 है। अनारक्षित पदों की संख्या 256, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 71 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 185 पद रिक्त हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 83 है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में 595 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CGPSC Professor Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होगी। प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2021 है।
इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन Director – General, Coast Guard Headquarters, Directorate of Recruitment, C -1, Phase 2, Industrial Area, Sector 62, Noida, UP – 201309 पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अंदर भेजना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
