उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कैंप असिस्टेंट ग्रेड III, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) और असिस्टेंट अकाउंटेंट (AA) के पद पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 303 रिक्तियों की भर्ती के लिए की जा रही है, जिसमें से 14 रिक्तियां एआरओ के लिए हैं, 49 कैंप सहायक ग्रेड 3 के लिए और 240 असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए हैं। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय सहायक, टाइपिस्ट, कॉपीस्ट और एग्जामिनर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम (CABS), बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने स्टेनोग्राफर, डायरेक्टर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 10 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
मेंटेनेंस एसोसिएट/प्रोग्रामिंग एसोसिएट/स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर- 35250 रुपए,
ट्रेन ऑपरेटर- 37750 रुपए,
टेक्नीशियन – 23850 रुपए,
मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) -02
मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) -36
रखरखाव सहयोगी (इलेक्ट्रॉनिक्स) -22
मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) -02
प्रोग्रामिंग एसोसिएट -04
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रीशियन) -43
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) -27
टेक्नीशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) -03
टेक्नीशियन (फिटर) -18
टेक्नीशियन (वेल्डर) -02
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने मेंटेनेंस एसोसिएट, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, टेक्निशियन, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ट्रैफिक समेत कुल 226 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है।
पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। सीबीटी का पहला चरण ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा। इसमें भूगोल, इतिहास, करंट अफेयर्स आदि के प्रश्न होंगे। एक और सीबीटी होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स का फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी होगी। अंतिम मेरिट सूची जारी होने से पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा।
कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ ST/ BC वर्ग के कैंडिडेट्स को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। EWS और Ex-Servicemen उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष) होना चाहिए। कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5 फिट 4 इंच और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 5 फिट होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2021 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार का वेतनमान 19,900 रुपये होगा।
पंजाब पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांस्टेबल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 2340 है। इन पदों पर उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2021 है।
कृषि विकास कार्यालय (ADO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों के 35400 से 112400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर से होना चाहिए साथ ही मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत या 10+2/बी.ए.एम.ए. एक विषय के रूप में हिंदी के साथ पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कृषि विकास कार्यालय (ADO) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स) में डिग्री। मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी या 10+2/बी.ए.एम.ए. एक विषय के रूप में हिंदी के साथ पास होना चाहिए।
ADO के कुल 500 पदों में से जनरल/UR उम्मीदवारों के लिए 275 पद, हरियाणा के एससी उम्मीदवारों के लिए 100 पद, हरियाणा के बीसी-ए उम्मीदवारों के लिए 50 पद, हरियाणा के बीसी-बी उम्मीदवारों के लिए 25 पद और हरियाणा के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 50 पद आरक्षित हैं। वहीं उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के 26 पदों में से जनरल/UR उम्मीदवारों के लिए 24, हरियाणा के एससी उम्मीदवारों के लिए 1 और हरियाणा के बीसी-बी उम्मीदवारों के लिए 1 पद आरक्षित है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HSSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर कृषि विकास अधिकारी (ADO) और उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 06 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर निर्धारित फॉर्मेट में 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर. 9513850031 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या फिर इंजीनियरिंग विषयों में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन) के 244 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा।
ओडीशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in के माध्यम से 4 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline के माध्यम से 22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ कक्षा 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, इटावा, झांसी, मैनपुरी, मथुरा, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बरेली , बिजनौर, बदायूं, हरदोई, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर और वाराणसी सहित अन्य कई जिलों में कुल 4264 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इंडिया पोस्ट, उत्तर प्रदेश ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से 22 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले http://www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद तय समय के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 6.3 CGPA के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। जबकि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहि
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 87 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 42 पद और टेक्नीशियन अपरेंटिस के 45 पद शामिल हैं। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि केवल एक साल के लिए होगी।
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), मुंबई ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 24 सितंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 3093 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे (RRC NR), लाजपत नगर, नई दिल्ली ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया हैउम्मीदवार 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2021 है।
