India Post, SSC और UPPSC सहित कई सरकारी संस्थान समय-समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और आयु सीमा के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HSSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर कृषि विकास अधिकारी (ADO) और उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2021 है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 60 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2021 है। सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर ये भर्ती स्पोर्ट कोटे के तहत की जा रही हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकीय अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 43 पद भरे जाएंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 36200 से 114800 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19500 से 62000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की संख्या 10 और कांस्टेबल के रिक्त पदों की संख्या 50 है। सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष होना चाहिए। वहीं कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होना चाहिए। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो और पदक भी प्राप्त किया हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
ध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 60 है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.mppolice.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर ये भर्ती स्पोर्ट कोटे के तहत की जा रही हैं।
रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
अंडमान और निकोबार - 1 पद, आंध्र प्रदेश - 64 पद, अरुणाचल प्रदेश - 41 पद, असम - 47 पद, बिहार - 91 पद, चंडीगढ़ - 1 पद, छत्तीसगढ़ - 33 पद, दादरा और हवेली - 1 पद, दिल्ली - 8 पद, दमन और दीव - 2 पद, गोवा - 2 पद, गुजरात - 8 पद, हरियाणा - 12 पद, एचपी - 4 पद, जम्मू-कश्मीर - 21 पद, झारखंड - 41, कर्नाटक - 42 पद, केरल - 34 पद, लक्षद्वीप - 2 पद, एमपी - 42 पद, महाराष्ट्र - 61 पद, मणिपुर - 74 पद, मेघालय - 7 पद, मिजोरम - 75 पद, नागालैंड - 105 पद, ओडिशा - 42 पद, पुडुचेरी - 3 पद, पंजाब - 17 पद, राजस्थान - 35 पद, सिक्किम - 2 पद, तेलंगाना - 48 पद, त्रिपुरा - 7 पद, यूपी - 98 पद, उत्तराखंड - 5 पद, पश्चिम बंगाल - 50 पद आदि
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट, पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।
सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 10वी और 12वीं (पदों के अनुसार अलग अलग) की परीक्षा या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना देखें।
असम राइफल द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2003 के बाद और 1 अगस्त 1998 से पहले नहीं होना चाहिए।
असम राइफल द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 1230 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021 है। उम्मीदवार असम राइफल द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार भर्ती के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। केवल योग्य उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार कक्षा 10 पास होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 38 पद, फिटर ट्रेड के 144 पद, टर्नर ट्रेड के 4 पद, मशीनिस्ट ट्रेड के 13 पद, वेल्डर ट्रेड के 6 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के 42 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड के 81 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से 23 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या डबल मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास या होना चाहिए या किसी भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में Ph.D डिग्री होनी चाहिए या एजुकेशन में Ph.D या NET होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी दी जाएगी।
ओडीशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने विज्ञापन संख्या 09/2021-22 के तहत उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.opsc.gov.in पर 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान में संगणक के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
संगणक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से संगणक के कुल 250 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 220 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 30 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक (Computor) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in या ukpsc.net.in पर 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 276.55 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 154 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56100 रुपए से 177500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 21 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10 वीं पास होना चाहिए और उनकी आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन / मेल गार्ड और एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।