Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: पंजाब के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण (ETT) के पद पर भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार 03 अगस्त 2021 से आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब ईटीटी आवेदन लिंक 18 अगस्त 2021 तक एक्टिव रहेगा। पंजाब राज्य प्रारंभिक शिक्षा (टीचिंग कैडर) ग्रुप सी सर्विस रूल 2018 के तहत कुल 6635 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: कक्षा 10 में पाए थे 44% अंक और अब हैं आईएएस अधिकारी, अवनीश शरण इस अंदाज के चलते हैं लोकप्रिय
इंडिया पोस्ट (India Post) पश्चिम बंगाल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल में indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline के माध्यम से 20 जुलाई 2021 से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2357 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
प्रोफेसर
01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर
06 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर
05 पद
सीनियर रेजिडेंट
24 पद
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
उम्मीदवार 5 अगस्त से 4 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप-'सी' में जूनियर स्टेनोग्राफर - 29 पद
ओडिशा उच्च न्यायालय भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
ओडिशा उच्च न्यायालय भर्ती 2021 चयन मानदंड: जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती भर्ती अंग्रेजी विषय में योग्यता परीक्षा, कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
उड़ीसा उच्च न्यायालय ने ग्रुप-'सी' में जूनियर स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2021 से orissahighcourt.nic.in पर शुरू कर दी गई है. अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 4 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
प्राथमिक शिक्षा - 10000 पद
माध्यमिक शिक्षा - 12921
असम शिक्षा विभाग पात्रता मानदंड:
बाद में अपलोड किया जाएगा.
असम शिक्षा विभाग नौकरियां 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
भर्ती शुरू होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं,
असम में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। असम सरकार ने शिक्षा विभाग में कुल 22,921 रिक्तियों की घोषणा की है. कुल में से, प्राथमिक शिक्षा में 10000 और माध्यमिक शिक्षा में 12921 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त से 23 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर - 63 पद
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
UKPSC एपीओ भर्ती 2021 आयु सीमा - 21 से 42 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विज्ञापन संख्या 53/02/ई-2/एपीओ/2021-22 के तहत असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 6 से 20 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
लोक स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र सरकार ने ग्रुप सी श्रेणी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. अपेक्षित क्षेत्र में आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 6 अगस्त 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को SJVN की वेबसाइट http://www.sjvn.nic.in पर 04 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क:
फील्ड ऑफिसर:
सामान्य / ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार- रु. 600/- + जीएसटी@18%
जूनियर फील्ड इंजीनियर / ऑफिसर
सामान्य / ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार- रु. 300/- + जीएसटी@18%
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - कोई शुल्क नहीं.
30 वर्ष
SJVN फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड इंजीनियर / ऑफिसर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
1. फील्ड ऑफिसर के लिए: चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है.
2. जूनियर फील्ड इंजीनियर/अधिकारी के लिए: चयन प्रक्रिया में केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है. अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
1. फील्ड ऑफिसर - रु. 60,000
2.जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर - रु. 45,000
SJVN फील्ड ऑफिसर और जूनियर फील्ड इंजीनियर / ऑफिसर पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता
1. ह्यूमन रिसोर्स फील्ड ऑफिसर- ग्रेजुएट के साथ दो साल का पर्सनेल/एचआर में स्पेशलाइजेशन के साथ फुल टाइम एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा.
2.फाइनेंस और अकाउंट फील्ड ऑफिसर - सीए / आईसीडब्ल्यूए-सीएमए / फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ दो वर्षों का पूर्णकालिक एमबीए.
3.जूनियर फील्ड इंजीनियर - सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 4 अगस्त २०२१
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2021
SJVN रिक्ति विवरण:
1.फील्ड ऑफिसर - 20
2.जूनियर फील्ड इंजीनियर - 75
3.जूनियर फील्ड ऑफिसर - 34
SJVN लिमिटेड ने फील्ड ऑफिसर, जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. SJVN के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी 04 अगस्त 2021 से आधिकारिक वेबसाइट -sjvnindia.com पर शुरू होगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार मैट्रिकुलेशन या समकक्ष में पंजाबी विषय पढ़ा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।
Punjab Police Recruitment 2021 के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन कैडर के तहत 787 हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें महिलाओं के लिए 257 पद शामिल हैं। हेड कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा।
पंजाब पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन कैडर में हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार Punjab Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in के माध्यम से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन -पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का कार्यालय, सरदार पटेल भवन, पंचम तल, बी ब्लॉक, रूम नं. 510, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, पटना -800023 पर 9 अगस्त तक भेज सकते हैं।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिभा खोज समिति की अनुशंसा पर सक्रिय खिलाड़ी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, कॉन्स्टेबल पद के लिए उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
Bihar Police Recruitment 2021 के माध्यम से कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कॉन्स्टेबल के 85 पद और सब इंस्पेक्टर के 21 पद शामिल हैं। पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
SSC GD Constable 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की गई है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से शुरू हो चुका है। भर्ती के लिए आवेदन लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा।
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर ग्रुप सी के 565 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
ओडीशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 5 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक osssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार कोलकाता नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kmcgov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 अगस्त 2021 तक सामाजिक कल्याण और शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग 1, हॉग स्ट्रीट, टॉप फ्लोर, कोलकाता -700087 पर भेज दें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सिटी ऑर्गेनाइजर के 32 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
कोलकाता नगर निगम ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सिटी ऑर्गेनाइजर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 797 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास B.Sc नर्सिंग में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के 797 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू की गई थी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल ऑफीसर D मैकेनिकल के 5 पद, मेटालर्जी के 1 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 पद, सिविल के 3 पद और कंप्यूटर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स ने टेक्निकल ऑफीसर डी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।