यहां हम आपको देशभर में निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। भारतीय सेना ने जनवरी 2022 से शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स (TGC -134) के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सपोर्ट स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर 31 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर आवेदन कर
सकते हैं। वहीं, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in के माध्यम से 9 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी।
UPSC: बचपन में ही नेत्रहीन हो गए थे अजीत, आईएएस अधिकारी बनने के लिए सिस्टम से भी करना पड़ा था संघर्ष
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर असिस्टेंट के पद के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के 411 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2021 है।
रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए देश भर के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी वर्कशॉप सहित विभिन्न डिवीजनों में उपलब्ध 1,664 रिक्तियों के खिलाफ आवेदन आमंत्रित किए हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के 385 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी दी जाएगी। वेतन के अलावा चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ता भी दिया जाएगा। योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या डबल मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) पास होना चाहिए या किसी भारतीय/विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में Ph. D डिग्री होनी चाहिए या एजुकेशन में Ph. D या NET होना चाहिए।
ओडीशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने विज्ञापन संख्या 09/2021-22 के तहत उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर 25 अगस्त से 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा की बात करें तो इनकम टैक्स इस्पेक्टर के पद के लिए कैंडिडेट की आयु 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। टैक्स असिस्टेंट के लिए 18 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक
एमटीएस के पदों पर 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी मिलेगी। टैक्स असिस्टेंट के पद पर 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। वहीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर 44,900 रुपए महीने से लेकर 1,42,400 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वालों की डेटा एंट्री स्पीड 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए। मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए कक्षा 10 पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है। कैलेंडर वर्ष (अवरोही क्रम में) 2020, 2019, 2018, 2017, और 2016 में खेलों में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शनों पर मूल्यांकन के लिए विचार किया जाएगा।
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्व), लखनऊ ने आयकर निरीक्षक, कर सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में खिलाड़ियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पदों को भरा जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आयकर अधिकारी (मुख्यालय) (प्रशासन), प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, यूपी (पूर्व), आयकर भवन, 5, अशोक मार्ग, लखनऊ-226001 को भेजना होगा।
समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए एक ही चरण की परीक्षा होगी। परीक्षा में दो भाग होंगे। इसके अलावा, दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए Allahabad HC Recruitment 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक नजर रखनी चाहिए।
आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों की टाइपिंग की न्यूनतम गति 25 शब्द प्रति मिनट हो। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफेकशन देखें।
समीक्षा अधिकारी (RO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 47600 से 151100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आरओ और एआरओ के पद के लिए आवेदन करने के लिए उनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह, कंप्यूटर सहायक के पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समीक्षा अधिकारी (RO) सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और कंप्यूटर असिस्टेंट के पद के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर आरओ, एआरओ और कंप्यूटर सहायक के 411 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2021 है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी या महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2021 है।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 प्रणाली में मैट्रिक (कक्षा 10) उत्तीर्ण होना चाहिए। ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 8 पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 सितंबर, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
प्रयागराज डिविजन: मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभागों में 703 रिक्त पद।
आगरा डिवीजन : 296 रिक्त पद
झांसी डिवीजन: 480 रिक्त पद
झांसी वर्कशॉप डिवीजन: 185 रिक्त पद
रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए देश भर के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी वर्कशॉप सहित विभिन्न डिवीजनों में उपलब्ध 1,664 रिक्तियों के खिलाफ आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 14500 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10000 रुपए से 12000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2021 तक appost.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के पद के लिए साइकिल 3 के तहत हो रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 20 जुलाई, 2021 को की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इंडिया पोस्ट (India Post) ने डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्कल में 2,357 पदों पर आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। लेटेस्ट अधिसूचना के अनुसार, अब उम्मीदवार 22 अगस्त, 2021 तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि, पहले, भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2021 थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार West Bengal GDS Recruitment के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट- indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ओलंपिक खेलों (सीनियर कैटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया या विश्व कप (जूनियर / युवा / सीनियर वर्ग) / विश्व चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर श्रेणी) / एशियाई खेलों (सीनियर कैटेगरी) / राष्ट्रमंडल में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। लेवल 4 और 5 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं लेवल 1 और 2 पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
भारतीय रेलवे ने रेलवे ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय रेलवे स्पोर्ट्स कोटे के जरिए ग्रुप सी के 21 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम रेलवे के आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट: rrc-wr.com के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 3 सितंबर है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से लेकर 69100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
SSC GD Constable 2021 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2021 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
एसएसएफ में एसएससी जीडी कांस्टेबल की रिक्तियां अखिल भारतीय स्तर पर भरी जाएंगी जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा जिलों और उग्रवाद/नक्सल प्रभावित जिलों के लिए रिक्तियां निर्धारित की गई हैं जो केवल इन जिलों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स के लिए कुल 25271 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार SSC GD Constable 2021 के लिए 31 अगस्त 2021 को या उससे पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।