मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्यता उम्मीदवार mppsc.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2021 है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: आईएएस बनने के लिए छोड़ दी विश्व बैंक की नौकरी, अपने दूसरे प्रयास में पाई सफलता
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने ग्रुप ए के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 112 फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रोफेसर के 36 पद, एडिशनल प्रोसेसर के 3 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 8 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 65 पद शामिल हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Engineering Service Exam 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 12 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 31 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। छत्तीसगढ़ के SC/ ST/ OBC/ दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है। महिला (अनारक्षित) उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित है। SC/ ST/ OBC/ दिव्यांग महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 595 है। अनारक्षित पदों की संख्या 256, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 71 पद रिक्त हैं। अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 185 पद रिक्त हैं वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 83 है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने CGPSC Professor Recruitment 2021 के तहत 595 प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले प्रोफेसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2021 है।
कृषि विकास कार्यालय (ADO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों के 35400 से 112400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 से 142400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
कृषि विकास कार्यालय (ADO) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (ऑनर्स) में डिग्री। मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी या 10+2/बी.ए.एम.ए. एक विषय के रूप में हिंदी के साथ पास होना चाहिए। उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर से होना चाहिए साथ ही मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत या 10+2/बी.ए.एम.ए. एक विषय के रूप में हिंदी के साथ पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 536 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 500 कृषि विकास कार्यालय (ADO) पदों के लिए हैं और 26 उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) पदों के लिए हैं। ADO के कुल 500 पदों में से जनरल/UR उम्मीदवारों के लिए 275 पद, हरियाणा के एससी उम्मीदवारों के लिए 100 पद, हरियाणा के बीसी-ए उम्मीदवारों के लिए 50 पद, हरियाणा के बीसी-बी उम्मीदवारों के लिए 25 पद और हरियाणा के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 50 पद आरक्षित हैं। वहीं उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के 26 पदों में से जनरल/UR उम्मीदवारों के लिए 24, हरियाणा के एससी उम्मीदवारों के लिए 1 और हरियाणा के बीसी-बी उम्मीदवारों के लिए 1 पद आरक्षित है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर कृषि विकास अधिकारी (ADO) और उप मंडल कृषि अधिकारी (SADO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2021 है।
डायरेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 182200 रुपए से 224100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार के पास B.E / B.Tech / BCA / M.E / M.Tech आदि की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड लखनऊ, यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा, केईएससीओ लिमिटेड कानपुर, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ में आईटी, कॉरपोरेट प्लानिंग, फाइनेंस, कमर्शियल, पर्सनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल, ऑपरेशन, वर्क एंड प्रोजेक्ट सहित कई अन्य विभागों में डायरेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने आईटी, कॉरपोरेट प्लानिंग, फाइनेंस, कमर्शियल, पर्सनल मैनेजमेंट सहित विभिन्न विभागों में डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 28 सितंबर 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन उनके ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों के माध्यम से किया जाएगा। नियमों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले यूपी India Post GDS Recruitment 2021 की नोटिफिकेशन पढ़ लें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु की गणना 23 अगस्त, 2021 की जाएगी। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10 वीं कक्षा या समकक्ष होना चाहिए। उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा घोषित कम से कम 10 वीं कक्षा तक अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में स्थानीय भाषा की पढ़ाई की होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों के पदों के लिए भर्ती किया जाएगा।
इंडिया पोस्ट (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इंडिया पोस्ट से भर्ती अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 4,845 से अधिक है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ध्यान देने की आवश्यकता है कि, अब, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट- appost.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महा मेट्रो की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की पूरी अवधि के दौरान किसी भी कारण से ऑनलाइन आवेदन जमा करने में किसी भी नेटवर्क की समस्या / रुकावट के लिए महा मेट्रो, पुणे जिम्मेदार नहीं होगा।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1,00,000 – 2,60,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए 80,000 – 2,20,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 70,000 – 2,00,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 53 वर्ष,
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर -48 साल,
डिप्टी जनरल मैनेजर – 45 वर्ष,
असिस्टेंट मैनेजर – 35 वर्ष,
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- यूआर- 40 साल, ओबीसी- 43 साल, एससी/एसटी- 45 साल,
सीनियर सेक्शन इंजीनियर -40 वर्ष,
सेक्शन इंजीनियर – 40 वर्ष,
जूनियर इंजीनियर – 40 वर्ष,
सीनियर टेक्निशियन – 40 वर्ष,
अकाउंट असिस्टेंट – 32 साल,
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान फुल टाइम बी.ई. / बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. / बीटेक होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर – 1 पद,
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर – 1 पद,
डिप्टी जनरल मैनेजर – 1 पद,
असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद,
सीनियर स्टेशन कंट्रोलर/ट्रैफिक कंट्रोलर/डिपो कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर – 23 पद,
सीनियर सेक्शन इंजीनियर – 3 पद,
सेक्शन इंजीनियर – 1 पद,
जूनियर इंजीनियर – 18 पद,
सीनियर टेक्निशियन – 43 पद,
अकाउंट असिस्टेंट – 4 पद,
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने मुख्य परियोजना प्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, वरिष्ठ स्टेशन नियंत्रक / यातायात कांट्रोलर / डिपो कांट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, वरिष्ठ अनुभाग के 96 पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) GATE 2020 के माध्यम से ग्रेजुएट ट्रेनी (GTs) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ONGC GATE भर्ती के लिए 12 अक्टूबर 2021 तकongcindia.com पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को recruitment.mppolice.gov पर जाना होगा और पोर्टल पर नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन सेक्शन के तहत “खाता बनाएं” लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क:
यूआर:
एसआई- रु. 100/-
कांस्टेबल – रु. 100/-
आरक्षित – रु. 50/-
शैक्षिक योग्यता: कांस्टेबल- 10वीं पास उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं (आरक्षित वर्ग के लिए 8वीं पास)
सब-इंस्पेक्टर – किसी भी विषय में स्नातक.
खेल योग्यता से संबंधित विवरण के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें.
आयु सीमा:
सामान्य – 21 से 33 वर्ष
महिला और आरक्षित वर्ग – 21 से 38 वर्ष
कांस्टेबल – 50 पद
एसआई – 10 पद
एमपी पुलिस वेतन:
एमपी पुलिस कांस्टेबल वेतन – रु.19500-62000/-
एमपी पुलिस एसआई वेतन – रु. 36200-114800/-
मध्य प्रदेश (एमपी पुलिस) ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य एवं मेधावी उम्मीदवार एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती और एमपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए mppolice.gov.in पर आवेदन करने के पात्र हैं. मध्यप्रदेश पुलिस में खेल कोटे के तहत 19 साल बाद यह भर्ती हो रही है.
1.ऑनलाइन परीक्षा
2.साक्षात्कार
टीजेएसबी अधिकारी प्रशिक्षु भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार tjsbbank.co.in/career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क: 826/- रुपये (700 रुपये + 18% जीएसटी)